चेहरे पर चिन के नीचे लटकती हुई खाल या डबल चिन हो जाए, तो चेहरे की खूबसूरती बिगड़ जाती है। वहीं ढीली पड़ती त्वचा के कारण कई बार होंठों के पास भी लाइंस बन जाती हैं और यह बहुत ही ज्यादा भद्दी नजर आती है। दरअसल, उम्र बढ़ने के साथ, हमारी त्वचा में भी बदलाव आना शुरू हो जाते हैं। खासकर चेहरे की त्वचा में ढीलापन और लटकाव दिखाई देने लगता है। इससे चेहरे की खूबसूरती पर असर पड़ता है और आत्मविश्वास में भी कमी आने लग जाती है। इस समस्या से निपटने के लिए लोग अलग-अलग तरीके अपनाते हैं। मगर आप कुछ घरेलू उत्पादों के माध्यम से भी एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट ले सकती हैं। आपको बता दें कि घर की रसोई में ही बहुत सारी चीजें मिल जाएंगी, जो आपकी त्वचा में कसाव लाएगी। हमने इस विषय पर एक्सपर्ट से बात की है। ब्यूटी एक्सपर्ट पूनम चुघ बताती हैं, "जब त्वचा में कोलेजन प्रोडक्शन कम हो जाता है या फेस में बहुत ज्यादा फैट बढ़ जाता है , तब इस तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। "
बेसन और दही का फेस पैक आपकी त्वचा को टाइट करने के साथ-साथ उसे नमी भी प्रदान करता है। बेसन त्वचा को एक्सफोलिएट करता है और दही में मौजूद लैक्टिक एसिड त्वचा को पोषण देता है। इसे बनाने के लिए एक बड़ा चम्मच बेसन और दो बड़े चम्मच दही को मिलाएं। इस मिश्रण को चेहरे और गर्दन पर लगाकर 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर हल्के गुनगुने पानी से धो लें। इसे हफ्ते में दो बार इस्तेमाल करें।
शहद और अंडा दोनों ही त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। शहद में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो त्वचा को सुरक्षित रखते हैं और उसे मुलायम बनाते हैं। साथी ही, शहद त्वचा को मॉइस्चराइज करता है और त्वचा का रंग भी निखारता है। अंडे में प्रोटीन और अन्य पोषक तत्व होते हैं, जो त्वचा में कसाव लाने और उसे नरिश करने में मदद करते हैं। एक अंडे के सफेद हिस्से को एक चम्मच शहद के साथ मिलाएं। इस मिश्रण को चेहरे पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर ठंडे पानी से चेहरे को धो लें। इसे हफ्ते में एक बार इस्तेमाल करें।
यह विडियो भी देखें
खीरा त्वचा को ठंडक और ताजगी प्रदान करता है। इसमें विटामिन-सी की उचित मात्रा होती है, जो त्वचा को निखारती है। इसमें एलोवेरा जेल मिक्स करने से आपकी त्वचा को ज्यादा लाभ होता है, क्योंकि इस फेस पैक से न केवल त्वचा में चमक आती है, बल्कि यह त्वचा को टाइट भी बनाता है और फाइन लाइंस को कम करता है। इस फेस पैक को बनाने के लिए एक खीरे को पीसकर उसमें दो बड़े चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं। इस मिश्रण को चेहरे और गर्दन पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर ठंडे पानी से धो लें। इसे हफ्ते में तीन बार इस्तेमाल करें।
इसे जरूर पढ़ें-Pigmentation Treatment:चेहरे पर होने वाली झाइयों के कारण बूढ़ी नजर आ रही है त्वचा, तो इसे सही करने के लिए एक्सपर्ट से जानें घरेलू तरीके
पपीता त्वचा के लिए प्राकृतिक एक्सफोलिएंट के रूप में काम करता है। इसमें पपाइन नामक एंजाइम होता है, जो डेड स्किन को रिमूव करता है और त्वचा को टाइट बनाता है। इससे त्वचा में हो रहे दाग-धब्बे भी हल्के पड़ जाते हैं और त्वचा में चमक आ जाती है। इतना ही नहीं यह त्वचा को मुलायम भी बनाता है। आधे पके पपीते को मैश करके उसमें एक चम्मच शहद मिलाएं। इस मिश्रण को चेहरे और गर्दन पर लगाकर 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर गुनगुने पानी से धो लें। इसे हफ्ते में दो बार इस्तेमाल करें।
नींबू में विटामिन-सी और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो त्वचा को कसाव देते हैं और उसे उज्ज्वल बनाते हैं। मलाई त्वचा को नमी प्रदान करती है और उसे मुलायम बनाती है। एक चम्मच नींबू के रस में दो चम्मच मलाई मिलाएं। इस मिश्रण को चेहरे और गर्दन पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें। इसे हफ्ते में दो बार इस्तेमाल करें। आपको बता दें कि दूध की मलाई से त्वचा को नेचुरल कोलेजन भी प्राप्त होता है।
इसे जरूर पढ़ें-Daily Face Care Tips: इस जादुई पाउडर से चेहरे पर आ सकती है
गुलाब जल त्वचा को ताजगी प्रदान करता है और उसे हाइड्रेट रखता है। चंदन पाउडर त्वचा को कसाव देता है और उसे मुलायम बनाता है। दो चम्मच चंदन पाउडर में आवश्यक मात्रा में गुलाब जल मिलाएं ताकि एक पेस्ट बन सके। इस मिश्रण को चेहरे और गर्दन पर लगाकर 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर ठंडे पानी से धो लें। इसे हफ्ते में तीन बार इस्तेमाल करें।
इन घरेलू फेस पैक्स के नियमित इस्तेमाल से आप चेहरे की ढीली त्वचा में कसाव ला सकते हैं और उसे स्वस्थ और चमकदार बना सकते हैं। साथ ही, संतुलित आहार, भरपूर पानी पीना और नियमित फेशियल एक्सरसाइज भी त्वचा में कसाव लाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इन उपायों को अपनाकर आप बिना किसी महंगे ट्रीटमेंट के अपनी त्वचा को जवां और खूबसूरत बना सकती हैं।
नोट-अगर आपकी त्वचा सेंसिटिव है, तो ऊपर बताए गए किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें। किसी भी नुस्खे से आपको तुरंत रिजल्ट नहीं मिलेगा। यह उपाय केवल आपकी स्किन की अच्छी सेहत के लिए हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।