Skin Care Tips: सेलेब्रिटी के जैसा नूर पाने के लिए हफ्ते में 3 बार करें ये काम, चेहरा दिखेगा खूबसूरत

त्वचा की देखभाल करने के लिए आपको रोजाना स्किन केयर रूटीन पर खास ध्यान देना चाहिए। इसके लिए आपको सबसे पहले अपनी स्किन के टाइप को समझना बेहद जरूरी होता है।

skin care tips at home to achieve celebrity like glow

Glowing Skin: हम सभी की त्वचा एक समान नहीं होती है। इस बात से तो हम सभी अच्छी तरह से वाकिफ हैं। वहीं बढ़ते प्रदूषण और सूरज से निकलने वाली हानिकारक किरणों के कारण त्वचा कई हद तक डैमेज हो जाती है। इसके लिए हमें मार्केट में कई प्रोडक्ट्स मिल जाएंगे, लेकिन इनमें अनेक तरह के केमिकल मौजूद होते हैं जो त्वचा को बेजान बना सकते हैं।

वहीं आजकल सेलेब्रिटी की तरह चमकदार त्वचा को काफी पसंद किया जाता है। तो चलिए आज हम आपको बताने वाले हैं 2 घरेलू नुस्खे जिनकी मदद से आप आसानी से चेहरे की त्वचा को ग्लोइंग बना सकती हैं।

गुलाब जल और मुल्तानी मिट्टी से बना फेस पैक

multani mitti for glowing skin

  • चेहरे की त्वचा से टैनिंग को हटाकर स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए गुलाब जल और मुल्तानी मिट्टी से बना फेस पैक आपके लिए बेस्ट रहेगा।
  • इसके लिए सबसे पहले एक बाउल में 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी और 2 से 3 ड्राप गुलाब जल की डालकर मिला लें।
  • अब ब्रश की मदद से इसे चेहरे पर लगा लें और करीब 20 मिनट के बाद चेहरे को पानी की मदद से साफ कर लें।
  • बता दें कि गुलाब जल चेहरे के पोर्स का साइज बढ़ने से रोकेगा और डार्क स्पॉट्स को भी कम करेगा।
  • वहीं मुल्तानी मिट्टी चेहरे की त्वचा से कालेपन और टैनिंग को हटाने का काम करेगी।

इसे भी पढ़ें :K-Obsessed : कोरियंस जैसी नैचुरली ग्लोइंग स्किन पाने के लिए करें इन घरेलू चीजों का इस्तेमाल

बेसन और कच्चे दूध से बना फेस पैक

tips to use besan for glowing skin

  • चेहरे की त्वचा को डीप क्लीन करने के लिए बेसन बेहद फायदेमंद होता है।
  • वहीं कच्चा दूध चेहरे की त्वचा को मॉइस्चराइज करने का काम करेगा और एजिंग साइंस को भी कुछ समय के लिए रोकने में मदद करेगा।
  • इन दोनों की मदद से फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में 2 से 3 चम्मच बेसन और 3 से 4 चम्मच कच्चे दूध की डालकर मिला लें।
  • इसके बाद दोनों चीजों को आपस में मिक्स करके चेहरे पर लगा लें।
  • इस फेस पैक के सूखने तक इसे चेहरे पर लगा रहने दें।
  • अब पानी और कॉटन की मदद से इसे साफ कर लें।
  • बता दें कि बेसन ऑयली स्किन के लिए बेस्ट होता है, लेकिन इसमें कच्चे दूध को मिलाकर इस्तेमाल ड्राई स्किन वाले भी कर सकते हैं।

अगर आपको सेलेब्रिटी के जैसा नूर पाने के ये आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP