स्किन की केयर करने के लिए महिलाएं कई तरह के स्किन केयर इंग्रीडिएंट्स का इस्तेमाल करती हैं। नेचुरल इंग्रीडिएंट्स से लेकर मार्केट में मिलने वाले प्रोडक्ट्स तक की मदद से वह अपनी स्किन को पैम्पर करना पसंद करती हैं। इन स्किन केयर प्रोडक्ट्स में से एक है बबल फेस मास्क। यह नेचुरल फेस मास्क से काफी अलग होते हैं, क्योंकि जब आप इन्हें अपनी स्किन पर अप्लाई करती हैं तो इससे फेस पर बबल बनते हैं। बबल फेस मास्क का चलन पिछले कुछ समय से काफी बढ़ गया है और ग्लोबली महिलाएं इसे इस्तेमाल करना पसंद कर रही हैं।
एक बार स्किन पर लगाने के बाद बबल फेस मास्क स्किन की अशुद्धियों को हटाते हैं और आपकी स्किन पर जमी हुई गंदगी को हटा देते हैं। ऐसे बहुत सी महिलाएं हैं, जिन्हें अभी तक बबल फेस मास्क के फायदों और उसे इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में नहीं पता है। अगर आप भी बबल फेस मास्क को इस्तेमाल करने पर विचार कर रही हैं तो पहले आपको इसके फायदों के बारे में जान लेना चाहिए-
इन दिनों मार्केट में मिलने वाले बबल मास्क क्रीम, क्ले और शीट मास्क के रूप में आते हैं। देखने में यह सामान्य मास्क की तरह ही लगते हैं, लेकिन जब आप इन्हें अप्लाई करती हैं तो कुछ ही समय में यह बुलबुले के साथ झाग देना शुरू कर देते हैं। बबल मास्क क्लींजिंग मास्क की तरह काम करते हैं, जो एक विशेष ऑक्सीजन प्रक्रिया के कारण फोम या बुलबुले बनाते हैं। ये बुलबुले आपके चेहरे से गंदगी और अशुद्धियों को धीरे से हटाने में मदद करते हैं और आपके चेहरे को चमकदार बनाते हैं।
इसे जरूर पढ़ें-चेहरे की चमक बनाए रखने के लिए ट्राई करें ये 3 होममेड फेस मास्क, जानें विधि
बबल मास्क की खासियत यह होती है कि यह आपकी स्किन की गहराई तक जाकर उसे क्लीन करते हैं। जिसके कारण यह आपके चेहरे पर मौजूद सभी धूल, जमी हुई मैल, तेल और मेकअप आदि को हटा देते हैं। जिससे आपके पोर्स अनक्लॉग होते हैं। बस आप इसे अपने चेहरे पर लगाएं और 2-3 मिनट के लिए अपनी स्किन पर प्रोडक्ट की अच्छी तरह मालिश करें। फिर गुनगुने पानी से अपने चेहरे को अच्छे से धो लें। आपके रोम छिद्र साफ हो जाएंगे।
यह विडियो भी देखें
अमूमन एक्ने के लिए लोग तनाव, हार्मोनल असंतुलन, प्रदूषण आदि को दोष देते हैं। लेकिन खराब स्किन केयर रूटीन से लेकर मेकअप अवशेष, धूल और गंदगी भी मुंहासों का कारण बनते हैं। ऐसे में अगर आप बबल मास्क का इस्तेमाल करती हैं तो इससे आपकी स्किन की बेहतर क्लीनिंग में मदद मिलती है। साथ ही साथ, यह स्किन पर अत्यधिक सीबम के उत्पादन को भी नियंत्रित करता है। जिससे स्किन बेदाग होती है।
अगर आपको ब्लैकहेड्स की समस्या है, तो बबल मास्क का इस्तेमाल करना आपके लिए लाभदायक होगा। बबल मास्क आपकी स्किन को एक्सफोलिएट और साफ़ करने में मदद करते हैं। यह जहां मृत त्वचा कोशिकाओं को हटाता है, वहीं ब्लैकहेड्स को बनने से भी रोकता है। सप्ताह में दो बार बबल मास्क का उपयोग करने से ब्लैकहेड्स की समस्या आसानी से दूर हो जाएगी।
अगर आपकी स्किन डल नजर आती है तो ऐसे में बबल मास्क का इस्तेमाल करना आपकी स्किन को लाभ पहुंचाता है। वे आपके छिद्रों को साफ करते हैं, और साथ ही साथ आपकी त्वचा को हाइड्रेट और मॉइस्चराइज़ करते हैं। इसके इस्तेमाल से आपकी स्किन में एक नई जान व चमक आती है।
इसे जरूर पढ़ें-नाक के ब्लैकहेड्स हटाने के लिए अपनाएं एक्सपर्ट द्वारा बताए गए ये आसान घरेलू नुस्खे
तो अब आप भी बबल फेस मास्क के इन फायदों को जानने के बाद इसे यकीनन इस्तेमाल करना चाहेंगी। बबल फेस मास्क को अप्लाई करने के बाद इसके रिजल्ट हमारे साथ फेसबुक पेज पर अवश्य शेयर कीजिएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।