चेहरे पर नजर आने वाले व्हाइटहेड्स की वजह से जहां त्वचा की खूबसूरती कम हो जाती है, वहीं ये जलन और खुजली का कारण भी बन सकते हैं। व्हाइटहेड्स की समस्या स्किन के पोर्स (रोमछिद्रों) में तेल, गंदगी और डेड स्किन सेल्स जमा होने की वजह से होती है। यह समस्या अक्सर नाक, ठोड़ी और गालों के आस-पास देखने को मिलती है। वहीं, अगर इस समस्या का सही समय पर समाधान न किया जाए, तो त्वचा से जुड़ी अन्य समस्याएं पैदा हो जाती हैं, साथ ही स्किन का ग्लो भी कम हो जाता है। अगर आप इस समस्या से परेशान हैं, तो आप इस आर्टिकल में बताई गई असरदार ब्यूटी टिप्स को फॉलो कर सकती हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको कुछ असरदार ब्यूटी टिप्स बता रहे हैं। इन टिप्स की मदद से जहां स्किन के व्हाइटहेड्स की समस्या कम होगी, वहीं स्किन पर ग्लो भी आएगा।
टी ट्री ऑयल में कई सारे गुण पाए जाते हैं। इसमें एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो त्वचा के व्हाइटहेड्स को सुखाने का काम करते हैं और इसका इस्तेमाल करने से स्किन पर ग्लो भी आता है।
इसे भी पढ़ें- त्वचा के लिए फायदेमंद है टी ट्री ऑयल, इस तरह करें इस्तेमाल
नीम को औषधीय पौधा माना गया है, जो स्किन के लिए बेहद ही फायदेमंद है। इसमें मौजूद एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण जहां एक्ने और पिंपल्स की समस्या को कम करते हैं, वहीं व्हाइटहेड्स जैसी दिक्कतों को कम करने में नीम बेहद ही उपयोगी है।
यह विडियो भी देखें
नोट: किसी भी चीज को लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें। साथ ही, एक्सपर्ट की राय भी ज़रूर लें।
इन असरदार ब्यूटी टिप्स क मदद से आप स्किन के व्हाइटहेड्स की समस्या कम हो सकती हैं साथ ही, स्किन पर चमकदर और हेल्दी भी रहेगी।
इसे भी पढ़ें- टी ट्री ऑयल को हेयर केयर रूटीन में शामिल करते समय भूल से भी ना करें ये गलतियां
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।