herzindagi
image

चेहरे के गड्ढों से हैं परेशान? अपनाएं ये असरदार घरेलू उपाय

अगर आपके चेहरे पर नजर आने वाले गड्ढों की वजह से आपकी सुंदरता कम हो रही है, तो आप इस आर्टिकल में बताए गए घरेलू उपायों की मदद से इस समस्या से निजात पा सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-07-28, 23:54 IST

चेहरे पर ओपन पोर्स (खुले रोमछिद्र) के बड़े होने के कारण जहां आपकी सुंदरता कम हो जाती है, वहीं आपकी त्वचा खुरदुरी और बेजान भी नजर आती है। यह समस्या कई कारणों की वजह से होती है, साथ ही स्किन की सही तरह से देखभाल न करने की वजह से भी यह समस्या पैदा हो जाती है। वहीं, अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं, तो आप इस आर्टिकल में बताए गए घरेलू उपाय अपना सकती हैं। इन असरदार उपायों की मदद से जहां चेहरे के गड्ढों की समस्या कम होगी, वहीं आपकी त्वचा कोमल और चमकदार भी होगी।

एलोवेरा जेल करें अप्लाई

how to make aloe vera gel makeup setting spray 

एलोवेरा जेल कई गुणों से भरपूर है। इसमें पाए जाने वाले एंटी-इंफ्लेमेटरी और हीलिंग गुण त्वचा को रिपेयर करने, उसे नमी देने और चमकदार बनाने का काम करते हैं।

इस तरह करें इस्तेमाल

  • एक कटोरी में एलोवेरा जेल लें।
  • इसे चेहरे पर अप्लाई करें।
  • 10 मिनट के बाद चेहरे को धो लें।
  • इस उपाय को रोजाना करें।

इसे भी पढ़ें- एलोवेरा जेल और मलाई बढाएंगे आपके चेहरे की खूबसूरती, जानें इस्तेमाल करने का तरीका

नारियल तेल से करें चेहरे की मसाज

नारियल तेल को एक नेचुरल मॉइस्चराइजर कहा जाता है। इसमें पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन-ई चेहरे को गहराई से नमी देते हैं, साथ ही त्वचा के गड्ढों को भरने में भी मदद करते हैं।

इस तरह करें इस्तेमाल

  • सबसे पहले चेहरे को अच्छी तरह से धो लें।
  • चेहरे को अच्छी तरह से सुखा लें।
  • इसके बाद चेहरे पर नारियल तेल अप्लाई करें।
  • इसे रात भर लगा रहने दें और रोजाना इस्तेमाल करें।

यह विडियो भी देखें

apple cider vinegar

सेब के सिरके का करें इस्तेमाल

सेब के सिरके में अल्फा-हाइड्रोक्सी एसिड होता है जो त्वचा को एक्सफोलिएट करने और त्वचा के पीएच लेवल का संतुलन को बनाए रखने में मदद करता है। साथ ही, यह चेहरे के गड्ढों को ठीक करने में भी उपयोगी है।

इस तरह इस्तेमाल करें

  • सेब का सिरका पानी मिलाकर पतला मिश्रण बना लें।
  • रुई की मदद से इसे चेहरे पर अप्लाई करें।
  • 15 मिनट के बाद चेहरे को अच्छी तरह से धो लें।

इन बातों का रखें ध्यान

  • चेहरे को अच्छी तरह से साफ करें।
  • अपनी त्वचा के लिए सही प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें।
  • चेहरे को अच्छी तरह से मॉइस्चराइज करें।
  • हफ्ते में 2 दिन फेस मास्क का इस्तेमाल करें।


नोट: किसी भी चीज को लगाने से पहले पैच टेस्ट ज़रूर करें। साथ ही, विशेषज्ञ की राय भी ज़रूर लें।

इन घरेलू उपायों की मदद से आप चेहरे पर नजर आने वाले गड्ढों की समस्या को कम कर सकती हैं, साथ ही चेहरा चमकदार भी हो सकता है।

इसे भी पढ़ें-Skin Care Hacks: बढ़ते टेंपरेचर से चिपचिपाने लगी है त्वचा, तो ये सिंपल हैक्स तुरंत करें ट्राई

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।