herzindagi
Turmeric night cream benefits​

चेहरे पर चाहिए गजब का ग्लो, बस नाइट क्रीम में मिलाएं हल्दी और देखें असर

अगर आप अपनी नाइट क्रीम से मैक्सिमम बेनिफिट पाना चाहती हैं तो ऐसे में आपको उसमें हल्दी मिलानी चाहिए। इससे आपको बहुत अधिक फायदा मिल सकता है।
Editorial
Updated:- 2025-04-13, 09:00 IST

हल्दी सिर्फ़ आपकी रसोई के लिए मसाला नहीं है, बल्कि यह स्किनकेयर के लिए एक पावरहाउस है। हल्दी को आप अपने स्किन केयर रूटीन में कई अलग-अलग तरीकों में शामिल कर सकते हैं, लेकिन अगर आप अपनी नाइट क्रीम में थोड़ी सी हल्दी मिलाते हैं, तो यह सोते-सोते भी आपकी स्किन का ख्याल रख सकती है। हल्दी से आपकी स्किन को ग्लोइंग और हेल्दी बन सकती है। हल्दी को अपने एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-ऑक्सीडेंट गुणों के लिए जाना जाता है।

हल्दी आपकी स्किन में काले धब्बों को कम करने और यहां तक कि स्किन एजिंग के प्रोसेस को कम करने में मदद करती है। इसमें औषधीय गुण भी पाए जाते हैं, इसलिए यह आपकी स्किन की जलन को भी शांत करती है। यह आपकी स्किन को गहराई से हाइड्रेट करने के साथ-साथ कोलेजन बूस्टअप करती हैं, जिससे आपकी स्किन अधिक यंग नजर आती है। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको नाइट क्रीम में हल्दी मिलाने के फायदे के बारे में बता रहे हैं।

स्किन बनती है ब्राइटन 

Skincare expert

हल्दी आपकी स्किन को ब्राइटन बनाती है। इसमें करक्यूमिन होता है, जो मेलेनिन उत्पादन को कम करता है। इससे काले धब्बे, दाग-धब्बे और हाइपरपिग्मेंटेशन को हल्का करने में मदद मिलती है। यह आपकी डल स्किन को ब्राइटन बनाता है। यह असमान त्वचा टोन और टैनिंग से जूझ रहे लोगों के लिए बहुत बढ़िया है। यह आपकी डल, पिगमेंटेड और सन डैमेज्ड स्किन को फायदा पहुंचाता है।

स्किन को गहराई से करे हाइड्रेटेड 

haldi and night cream connection

हल्दी स्किन को नमी बनाए रखने और रूखेपन को रोकने में मदद करती है। यह आपके स्किन बैरियर फंक्शन को बढ़ाता है, जिससे एनवायरमेंटल डैमेज कम होता है। साथ ही, जब आप इसे नाइट क्रीम में मौजूद एलोवेरा, हाइलूरोनिक एसिड या ग्लिसरीन जैसे हाइड्रेटिंग तत्वों के साथ मिक्स करते हैं, तो इससे आपकी स्किन को बहुत अधिक फायदा मिलता है। 

इसे भी पढ़ें: खूबसूरत दिखने के अरमान हो सकते हैं पूरे, रोजाना सुबह मुंह धोने के बाद चेहरे पर आजमाने होंगे ये नुस्खें

एजिंग के साइन को करे स्लो

अगर आप अपनी स्किन को लंबे समय तक यूथफुल दिखाए रखने में मदद करता है। दरअसल, हल्दी में एंटी-ऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में होते हैं जो उम्र बढ़ने के लिए जिम्मेदार फ्री रेडिकल्स से लड़ते हैं। यह कोलेजन प्रोडक्शन को बूस्टअप करता है, जिससे स्किन में फाइन लाइन्स कम होती हैं। इसलिए, अगर आपकी मैच्योर स्किन है, तो ऐसे में नाइट क्रीम में आपकी स्किन को यंगर लुक देता है।

डार्क सर्कल को करे कम

Skincare routine

हल्दी को डार्क सर्कल्स और पफीनेस को कम करने में सहायक है। दरअसल, हल्दी ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाने में मदद कर सकती है। यह सूजन को कम करता है, जिससे आप सुबह तरोताजा दिखते हैं। बादाम के तेल या गुलाब के तेल के साथ मिलाने पर, यह आंखों के नीचे के कालेपन को कम करने में मददगार है। 

इसे भी पढ़ें: मेकअप हटाने में होती है परेशानी तो इस्तेमाल करें ये चीजें, आएगा कुदरती निखार

नाइट क्रीम में हल्दी कैसे शामिल करें?

नाइट क्रीम में आप हल्दी कई तरीकों से शामिल कर सकती हैं। मसलन, आप अपनी नॉर्मल नाइट क्रीम में एक चुटकी ऑर्गेनिक हल्दी पाउडर मिलाएं। इसे अच्छी तरह मिक्स करें और चेहरे पर पतली सी लेयर लगाएं। रातभर के लिए ऐसे ही छोड़ दें और सुबह चेहरा धो लें।इसके अलावा, अगर खुद से मिलाना झंझट लग रहा है, तो ऐसी नाइट क्रीम चुनें जिसमें पहले से ही हल्दी एक्सट्रैक्ट हो। इससे फायदा भी मिलेगा और मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।