Blackheads Removal Tips: नींबू और नमक की मदद से 5 मिनट में ब्लैकहेड्स हो जाएंगे छूमंतर, इस तरह करें इस्तेमाल

ब्लैकहेड्स की समस्या से निजात पाने के लिए आप इस आर्टिकल में बताए गए नमक और नींबू के उपाय को कर सकती हैं। इस उपाय को करने से कम समय में ब्लैकहेड्स साफ हो सकते हैं।
blackheads

धूल-मिट्टी, प्रदूषण, साथ ही बदलते लाइफस्टाइल की वजह से त्वचा में कई तरह के बदलाव होते हैं। इस बदलाव के कारण जहां नाक के पोर्स गंदे हो जाते हैं तो साथ ही, इनमें तेल की मात्रा भी बढ़ जाती है। जिसकी वजह से ब्लैकहेड्स होने लगते हैं। ब्लैकहेड्स को साफ न किया जाए तो स्किन काली नजर आना लगती है और ये ही वजह है कि आपका स्किन का ग्लो भी कम होने लगता है। ब्लैकहेड्स को साफ करने के लिए आप नींबू और नमक का इस्तेमाल कर सकती हैं और इसकी मदद से आसानी से कुछ ही मिनटों में ब्लैकहेड्स साफ हो सकते हैं।

ब्लैकहेड्स को साफ करने में नींबू और नमक है मददगार

lemon tree

नींबू में नेचुरल एस्ट्रिंजेंट जैसे गुण होते हैं जो स्किन के पोर्स को साफ करने का काम करता है साथ ही, इसमें सिट्रिक एसिड होता है जो डेड स्किन को साफ करने और त्वचा का तेल साफ और ग्लो लाने का काम करता है।

salt for clothes

नमक को नेचुरल स्क्रबर की तरह काम करता है और इसकी मदद से आसानी से ब्लैकहेड्स साफ हो सकते हैं। इसी के साथ इसमें मौजूद एंटी-बैक्टीरियल गुण स्किन को होने वाली हर नुकसान से बचाते हैं। साथ ही, डेड स्किन को भी साफ करते हैं।
इस तरह करें नींबू और नमक का इस्तेमाल

इसे भी पढ़ें-ऑयली स्किन की दिक्कत को खत्म कर देंगे यह Moisturizer, स्किन लगेगी और भी ग्लोइंग

सामग्री

  • आधा कटा हुआ नींबू
  • 1 चम्मच नमक

इस तरह करें इस्तेमाल

remove blackheads

  • सबसे पहले आधे नींबू को थोड़ा सा नमक डालें।
  • इसे नींबू और नमक से ब्लैकहेड्स वाली जगह पर रगड़ें।
  • ये काम आप 2 से 3 मिनट तक करें।
  • कुछ देर में पानी से चेहरे को धो लें।
  • इसके बाद मॉइस्चराइजर अप्लाई करें


नोट- इस नुस्खे को हफ्ते में हफ्ते में 2 बार करें। वहीं अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो आप बार ही करें। वहीं इस उपाय को करने से पहले पैच टेस्ट कर लें।

इसे भी पढ़ें-सनस्क्रीन या मॉइस्चराइजर? चेहरे पर पहले क्या लगाना चाहिए.. जानें सही तरीका

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit: freepik/her zindagi
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP