चेहरे पर होने वाले पिंपल्स, रैशेज और दाग धब्बे की वजह से अधिकतर महिलाएं परेशान रहती हैं। वे अपने चेहरे को खूबसूरत और ग्लोइंग बनाने के लिए कई प्रयास भी करती है। लेकिन लाख कोशिश करने के बावजूद भी कुछ महिलाओं को चेहरे पर होने वाली परेशानी से राहत नहीं मिल पाती है।
अगर आप भी इन पिंपल्स और डेड स्किन को कम करना चाहती है, तो यह खबर आपके लिए बेस्ट हो सकती है। आज हम आपको आलू से बने स्क्रब के बारे में बताएंगे। जिसे आप घर पर कम समय में तैयार कर चेहरे पर इस्तेमाल कर सकती हैं।
ब्यूटी एक्सपर्ट वर्षा के मुताबिक चेहरे की खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए अगर आप भी घरेलू उपाय तलाश रही है, तो आप घर पर रहकर आलू और शहद का इस्तेमाल कर एक खास स्क्रब तैयार कर सकती है। यह स्क्रब आपके चेहरे से डेड स्किन और स्किन प्रॉब्लम को कम करने के लिए भी यह एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। आलू और शहद से स्क्रब बनाने के लिए आपको कुछ सामग्री की जरूरत लगेगी। जैसे -
यह भी पढ़ें: ऑयली स्किन वाली महिलाएं मानसून में ऐसे करें त्वचा की केयर, बढ़ सकता है चेहरे का ग्लो
आलू और शहद से स्क्रब बनाने के लिए आपको कुछ सामग्री -
आलू और शहद से स्क्रब बनाने के लिए आप सबसे पहले आलू को मिक्सर या ब्लैडर में पीसकर इसे कद्दूकस कर लें।
कद्दूकस किए हुए आलू को एक कंटेनर में निकाल कर उसमें दो बड़े चम्मच दही और एक चम्मच शहद मिला दे।
अब इस मिश्रण को अच्छी तरह मिक्स कर, इसमें विटामिन ई कैप्सूल और मलाई ऐड कर दें। आप इस पेस्ट को अच्छी तरह फेंट ले और थोड़ी देर के लिए इसे रख दें।
यह विडियो भी देखें
अब आप इस स्क्रब को 25 मिनट के लिए चेहरे पर लगाकर रख सकती हैं। स्क्रब को चेहरे पर लगाने से पहले अपने चेहरे को साफ पानी से धो ले उसके बाद इसका इस्तेमाल करें।
25 मिनट पूरे होने के बाद आप हल्के हाथों से अपने चेहरे की मसाज कर सकती हैं। आप इस स्क्रब का हफ्ते में एक या दो बार ही इस्तेमाल करें।
नोट: चेहरे पर किसी भी चीज को लगाने से पहले पैच टेस्ट करें। साथ ही, एक्सपर्ट सलाह जरूर लें।
यह भी पढ़ें: Beetroot Lip Balm: चुकंदर लिप बाम का इस्तेमाल कर घर बैठे पाएं गुलाबी होंठ
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit - freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।