herzindagi
Signs That Tells You Are Using Hair Straightener Excessively In Hindi

ये पांच संकेत बताते हैं कि हेयर स्ट्रेटनर का जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल कर रही हैं आप

अगर आपको यह संकेत नजर आते हैं तो समझ लीजिए कि आप हेयर स्ट्रेटनर एडिक्ट हैं और इसका हद से ज्यादा इस्तेमाल कर रही हैं। 
Editorial
Updated:- 2022-03-08, 12:18 IST

आज के समय में महिलाएं अपने बालों को स्टाइल करने के लिए तरह-तरह के हेयर स्टाइलिंग टूल्स का इस्तेमाल करती हैं। इन्हीं में से एक है हेयर स्ट्रेटनर। यह आपके बालों को सुपर स्लीक लुक देने में मदद करती हैं। इतना ही नहीं, बालों को वेव्स लुक देने के लिए भी महिलाएं हेयर स्ट्रेटनर को यूज करती हैं। कभी-कभी किसी खास अवसर पर हेयर स्ट्रेटनर का इस्तेमाल करना ठीक माना जाता है, लेकिन अगर आप इसका लगातार इस्तेमाल करती हैं तो अत्यधिक हीट के कारण बाल डैमेज होना भी शुरू हो जाते हैं।

ऐसे में हेल्दी हेयर मेंटेन रखने के लिए इसका समझदारी से इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है। हालांकि, कुछ महिलाएं ऐसी भी होती हैं जो हेयर स्ट्रेटनर का जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल करती हैं, लेकिन फिर भी उन्हें इसका पता ही नहीं चलता। दरअसल, ऐसा इसलिए भी होता है, क्योंकि वह हेयर स्ट्रेटनर एडिक्ट होती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही संकेतों के बारे में बता रहे हैं, जो यह इशारा करते हैं कि आप हेयर स्ट्रेटनर का आवश्यकता से अधिक यूज कर रही हैं-

हर दिन हेयर स्ट्रेटनर यूज करना

Hair Straightener

यह सच है कि हेयर स्ट्रेटनर आपके बालों को स्लीक लुक देते हैं और जब आप खुद को किसी खास अवसर के लिए स्टाइल कर रही हैं तो ऐसे में हेयर स्ट्रेटनर का इस्तेमाल करना ठीक है। हालांकि, जो महिलाएं हेयर स्ट्रेटनर को लेकर एडिक्ट होती हैं, वह हर दिन हेयर स्ट्रेटनर का इस्तेमाल करना पसंद करती हैं। यहां तक कि कभी-कभी तो वह हेयर स्ट्रेटनर को दिन में दो बार भी यूज करने से गुरेज नहीं करतीं।

यह विडियो भी देखें

रूखे और टूटते बालों की समस्या

जब आप हेयर स्ट्रेटनर का जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो उसका विपरीत प्रभाव आपके बालों पर नजर आता है। जिन महिलाओं को हेयर स्ट्रेटनर का बहुत अधिक यूज करने की आदत होती है, उनके बाल हीट के कारण डैमेज हो जाते हैं। ऐसी महिलाओं के हेयर ना केवल रूखे होते हैं, बल्कि उन्हें हेयर फॉल व अन्य कई तरह की हेयर प्रॉब्लम्स का भी सामना करना पड़ता है।

इसे जरूर पढ़ें-बालों को मॉइश्चराइज करने के लिए तेल नहीं, इन चीजों का करें इस्तेमाल

हेयर स्ट्रेटनर को हमेशा कैरी करना

Hair Straightener tips

जिन महिलाओं को हेयर स्ट्रेटनर एडिक्शन होता है, वह एक दिन भी हेयर स्ट्रेटनर के बिना नहीं रह सकतीं। ऐसी महिलाएं अक्सर अपने बैग में हेयर स्ट्रेटनर रखती हैं। इतना ही नहीं, वह अपने ट्रेवल बैग में हमेशा ही हेयर स्ट्रेटनर कैरी करती हैं। उनके लिए यह एक एसेंशियल हेयर प्रोडक्ट है, जिसके बिना वह कहीं पर आने-जाने के बारे में सोच भी नहीं सकती हैं।

अपने नेचुरल हेयर टेक्सचर को भूल जाना

अगर लगातार हेयर स्ट्रेटनर के इस्तेमाल से आप अपना नेचुरल हेयर टेक्सचर ही भूल गई हैं तो यह भी एक संकेत है कि आप कुछ जरूरत से ज्यादा ही हेयर स्ट्रेटनर का इस्तेमाल कर रही हैं। दरअसल, जिन महिलाओं को हेयर स्ट्रेटनर एडिक्शन होता है, वह अक्सर सुबह-शाम इसका इस्तेमाल करते हैं, जिसके कारण उन्हें यह याद ही नहीं रहता कि उनके बाल नेचुरली कैसे नजर आते हैं।

इसे जरूर पढ़ें-अक्सर करती हैं हेयर स्ट्रेटनर का इस्तेमाल तो बालों को कुछ इस तरह रखें हेल्दी

बार-बार हेयर स्ट्रेटनर खरीदना

tips Hair Straightener

यह भी हेयर स्ट्रेटनर एडिक्शन का एक संकेत हैं। अमूमन महिलाओं के पास एक ही हेयर स्ट्रेटनर होता है, लेकिन जिन महिलाओं को हेयर स्ट्रेटनर का जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल करने की आदत होती है, वह अक्सर अलग-अलग ब्रांड्स के हेयर स्ट्रेटनर को यूज करना पसंद करती हैं। वह जब भी मार्केट जाती हैं तो ऐसे में एक नया हेयर स्ट्रेटनर लेने की उनकी इच्छा तीव्र हो जाती है। इतना ही नहीं, मार्केट में आने वाले किसी भी तरह के नए हेयर स्ट्रेटनर के बारे में वह सबसे पहले पता लगाती हैं और उसे ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीदना चाहती हैं।(इन आसान टिप्स को अपनाकर अपने लिए खरीदें परफेक्ट हेयर स्ट्रेटनर)

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।