मेरे बाल मानसून में बहुत ज्यादा फ्रिजी हो जाते हैं। उन्हें हैंडल करना मेरे बस के बाहर हो जाता है। मैं जानती हूं यह समस्या कई लड़कियों को फेस करनी पड़ती है। नमी से भरी हवा बालों को रूखा, बेजान और फ्रिजी बना देती है।
आपने कोई अच्छा हेयर स्टाइल बनाया हो और बाहर कदम रखते ही बाल एकदम उड़ने लगे और घोंसले की तरह बन जाए, तो बड़ा गुस्सा आता है। अगर आप भी रोजाना हेयर क्रीम, जेल या हीटिंग टूल्स का इस्तेमाल कर-करके थक चुकी हैं, तो अब वक्त है मेरी तरह नेचुरल और कारगर तरीका अपनाने का।
जी हां, मैंने कुछ दिनों पहले मम्मी से पूछकर एक बढ़िय सीरम तैयार किया था। इसे एक महीना इस्तेमाल करने से मुझे काफी असर दिखा। आप भी बालों को स्मूद और सिल्की बनाने वाला सीरम खुद घर पर बना सकती हैं।
ये मानसून-फ्रेंडली हेयर सीरम न सिर्फ आपके बालों को मॉइश्चर देगा, बल्कि उन्हें बारिश की नमी से होने वाले नुकसान से भी बचाएगा। आइए जानते हैं कैसे बनाएं ये घरेलू हेयर सीरम और साथ ही जानें वो 5 जरूरी टिप्स जो फ्रिजी हेयर की प्रॉब्लम को जड़ से खत्म कर सकते हैं।
जब आपके बालों की आउटर लेयर खुल जाती है और उसमें नमी घुस जाती है, तब बाल फ्रिजी हो जाते हैं। इस नमी की वजह से बाल फूल जाते हैं, उठे-उठे और बिखरे दिखते हैं, जिससे हेयरस्टाइल बिगड़ जाती है और बालों में बहुत ज्यादा वॉल्यूम भी आ जाता है।
जब बाल सूखे या डैमेज हो जाते हैं, तो फ्रिज जल्दी से होता है। इसलिए अगर आप अपने बालों का सही तरीके से ख्याल रखें जैसे कि उन्हें मॉइश्चर देना, ओवर-शैंपू न करना, हीट का कम इस्तेमाल करना, तो आउटर लेयर खुलती नहीं और बालों को प्रोटेक्ट करती है।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें: घर पर ही इन तीन तरीकों से बनाएं एंटी-फ्रिज हेयर सीरम
इसे भी पढ़ें: मानसून में Frizzy Hair Care के लिए अपनाएं ये 2 आसान और असरदार तरीके
घर पर बने इस सीरम से न केवल आपके बाल खूबसूरत लगेंगे, बल्कि नमी का असर भी नहीं दिखेगा। अब आप भी इसे ट्राई करके जरूर देखिएगा।
हमें उम्मीद है कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। इसे लाइक करें और फेसबुक पर शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।