herzindagi
side effects of peel off mask

Skin Care: चेहरे पर न करें पील ऑफ फेस मास्क को अप्लाई, एक्सपर्ट से जानें नुकसान

चेहरे पर अक्सर हम पील ऑफ फेस मास्क को लगाते हैं। लेकिन हम यह भूल जाते हैं कि इससे कई सारी स्किन से जुड़ी समस्या हो जाती है, जिसके लिए जरूरी है कि आप एक्सपर्ट की राय जानें।
Editorial
Updated:- 2024-04-30, 17:00 IST

पार्लर जाकर स्किन केयर ट्रीटमेंट लेना हम सभी को पसंद होता है। लेकिन अक्सर ऐसा होता है कि ज्यादा पैसे लगने की वजह से हम घर पर ही अपनी त्वचा पर फेशियल, ब्लीच, पैक और फेस मास्क लगाकर चेहरे को चमकाने की कोशिश करते हैं। लेकिन ऐसा जरूरी नहीं की हर बार की गई कोशिश आपके चेहरे की खूबसूरती को दोगुना कर देगी। हमारी स्किन को सबसे ज्यादा नुकसान पील ऑफ फेस मास्क करता है। इसकी जानकारी डॉक्टर आंचल ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की। आपको बता दें कि यह एमबीबीएस, एमडी हैं। अक्सर ब्यूटी से जुड़ी वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं।

पील ऑफ मास्क से स्किन प्रॉब्लम 

Peel off mask for skin care

अगर आप पील ऑफ मास्क का इस्तेमाल स्किन पर ज्यादा करती हैं तो इससे स्किन पर रेडनेस, दाने और एलर्जी भी हो सकती है। इसलिए आपको इसका इस्तेमाल स्किन पर नहीं करना चाहिए। अगर आपकी स्किन ड्राई है तो इसे चेहरे पर अप्लाई न करें। 

एक्ने प्रॉब्लम बढ़ सकती है

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Dr. Aanchal Panth I Dermatologist (@dr.aanchal.md)

पील ऑफ मास्क से हमारी स्किन पर मौजूद गंदगी कम हो जाती है। लेकिन अगर हम इसका इस्तेमाल चेहरे पर ज्यादा करते हैं तो यह चेहरे की ड्राईनेस को बढ़ा देता है। साथ ही इससे चेहरे के पोर्स ओपन हो जाते हैं। इससे चेहरे पर चमक नहीं आती। बल्कि चेहरा रेड नजर आता है। इसलिए कोशिश करें कि इसकी जगह पर आप घर पर रखी चीजों से बने मास्क को लगाएं।

इसे भी पढ़ें: त्वचा को डीप क्लीन करने के लिए ये पील-ऑफ मास्क आएंगे काम

इन मास्क का करें इस्तेमाल

यह विडियो भी देखें

Peel off mask for skin

अगर आपकी स्किन ऑयली या ड्राई है तो इसके लिए आप क्ले मास्क या मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसे आप कुछ समय के लिए चेहरे पर लगाएं और फिर चेहरे को पानी से साफ करें। इसमें आप अन्य चीजों को मिक्स करके भी चेहरे पर लगा सकती हैं। साथ ही जब आप इसे चेहरे पर लगाएंगी तो किसी तरह की स्किन प्रॉब्लम नजर नहीं आएगी। 

डॉक्टर आंचल ने जो स्किन प्रॉब्लम बताई हैं। उसके बाद अगर आप कभी भी पील ऑफ मास्क का इस्तेमाल करें, तो एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। वरना आपको इंफेक्शन या स्किन रेडनेस की समस्या हो सकती है।

नोट: किसी भी चीज को लगाने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें, ताकि स्किन प्रॉब्लम न बढ़े। साथ ही लगाने से पहले पैच टेस्ट भी जरूर करें।

इसे भी पढ़ें: घर पर पील ऑफ मास्क लगाते समय इन टिप्स को ना करें नजरअंदाज

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Freepik

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।