herzindagi
Charcol face wash Tips

त्वचा पर न करें एक्टिवेटेड चारकोल फेस वॉश का इस्तेमाल, जानें वजह

जब भी आप अपनी स्किन के लिए कोई भी प्रोडक्ट को खरीदें तो सबसे पहले अपनी त्वचा के टेक्सचर और टाइप का खास ध्यान रखें, एक्सपर्ट भी हमेशा यही सलाह देते हैं। 
Editorial
Updated:- 2023-07-14, 12:31 IST

स्किन का ध्यान रखना हमारे लिए बेहद जरूरी होता है। इसके लिए हम कई तरह के ट्रीटमेंट लेते हैं। आजकल तो कई सारे ऐसे ट्रीटमेंट आ गए हैं जिन्हें कराना ज्यादातर महिलाएं पसंद करती हैं। ऐसे ही कई सारे प्रोडक्ट होते हैं जिनका इस्तेमाल भी स्किन पर किया जाता है। इनमें से एक है एक्टिवेटेड चारकोल से बने फेस वॉश, फेस पैक वैगहरा। लेकिन क्या आप जानती हैं कि ये हमारी स्किन के लिए बिल्कुल भी अच्छे नहीं होते हैं। आपको इसका इस्तेमाल करना चाहिए। स्किन एक्सपर्ट डॉ. आंचल से जानें की स्किन पर क्यों नहीं करना चाहिए चारकोल फेस वॉश का इस्तेमाल।

एक्टिवेटेड चारकोल क्या होता है?

Activacted charcol

एक्टिवेटेड चारकोल एक तरीके का कार्बन होता है। ये एक तरीके का पाउडर होता है। जिससे कई सारे प्रोडक्ट को तैयार किया जाता है। ये नॉर्मल चारकोल से काफी अलग होता है। इसका इस्तेमाल आजकल कई सारे ब्यूटी ट्रीटमेंट के लिए किया जाता है।

चारकोल फेस वॉश का इस्तेमाल क्यों नहीं करना चाहिए?

Facewash use

ऐसा कहा जाता है कि चारकोल स्किन में मौजूद अशुद्धता को साफ करता है। लेकिन आपको इसका इस्तेमाल बेहद कम करना चाहिए वरना ये आपकी स्किन को ड्राई (ड्राई स्किन के लिए घरेलू नुस्खे) और स्किन पर मौजूद इंफेक्शन को भी बढ़ा सकता है। इसमें मौजूद कण स्किन पर रेडनेस पैदा कर देते हैं। इस तरह के फेस वॉश को ऑयली स्किन पर कभी भी नहीं लगाना चाहिए। इससे उनकी स्किन के पोर्स ओपन हो जाते हैं और पिंपल्स जैसी समस्या होने का खतरा बना रहता है।

इसे भी पढ़ें: घर पर बना ये फ्रूट फेस पैक लाएगा आपके चेहरे पर निखार

किस तरीके के फेस वॉश का करें इस्तेमाल? 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Dr. Aanchal Panth I Dermatologist (@dr.aanchal.md)

अगर आप एक्टिवेटेड चारकोल फेस वॉश का इस्तेमाल करती हैं तो आज ही इसका इस्तेमाल चेहरे पर करने से बचे। अगर आपकी ऑयली स्किन है तो ऐसे में आप साइक्लिक एसिड, मेडिक्लिक एसिड और ग्लाइकोलिक एसिड से बने फेस वॉश का इस्तेमाल कर सकती हैं। ये आपकी स्किन के लिए काफी अच्छे होते हैं। इनके इस्तेमाल से आपकी स्किन हेल्दी रहेगी।

इन बातों का रखें ध्यान

  • जब भी आप स्किन केयर प्रोडक्ट खरीदें तो एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
  • अपनी स्किन टाइप का ध्यान रखकर ही प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें।
  • कभी भी अलग-अलग तरीके के प्रोडक्ट को अपनी स्किन पर इस्तेमाल न करें।

इसे भी पढ़ें: झुर्रियों के लिए घर पर ही बनाएं ये आसान हर्बल फेस वॉश

स्किन से जुड़ी कोई भी समस्या हो तो आप इसके लिए डॉ. आंचल की सलाह ले सकती हैं। ये एक स्किन एक्सपर्ट हैं और इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर भी हैं जो अपनी वीडियो के जरिए लोगों को स्किन की समस्या को कैसे दूर करना है इसकी सलाह देती हैं।

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ। 

Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
एक्टिवेटेड चारकोल क्यों इस्तेमाल न करें?
ये स्किन को ड्राई कर देता है इसलिए इसका इस्तेमाल न करें।
एक्टिवेटेड चारकोल का इस्तेमाल कब करें?
एक्सपर्ट की सलाह के बाद इसका इस्तेमाल करें।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।