herzindagi
glowing skin with fruit face pack in hindi

घर पर बना ये फ्रूट फेस पैक लाएगा आपके चेहरे पर निखार

त्वचा का ख्याल रखने के लिए सबसे पहले आपको अपनी स्किन टाइप को समझना बेहद जरूरी होता है।
Updated:- 2022-12-12, 19:33 IST

ग्लोइंग त्वचा कौन नहीं चाहता है। इसके लिए आए दिन हम नए से नए स्किन केयर रूटीन तक को फॉलो करते हैं। बात अगर इन प्रोडक्ट्स की करें तो इनमें मौजूद केमिकल्स आपकी त्वचा को कई हद तक डैमेज कर सकता है। त्वचा की देखभाल करने के लिए हमेशा आपको नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए। इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं एक ऐसा फेस पैक जिसे आप घर पर मौजूद फलों की मदद से भी बना सकती हैं और पा सकती हैं निखरा हुआ चेहरा। तो आइए जानते हैं फेस पैक के फायदे और बनाने का तरीका।

glowing skin face pack at home

आवश्यक सामग्री

  • 1 बाउल पपीता 
  • 2  केले 
  • 4 से 5 चम्मच कच्चा दूध 
  • 1 कैप्सूल विटामिन-ई

इसे भी पढ़ें :  झुर्रियों के लिए घर पर ही बनाएं ये आसान हर्बल फेस वॉश

 पपीते के फायदे

  • पपीता स्किन की इलास्टिसिटी को बरकरार रखने में मदद करता है।
  • यह फेस पिगमेंटेशन को कम करने के लिए भी बेहद लाभदायक साबित होता है।
  • इसमें मौजूद तत्व त्वचा की ड्राईनेस को कम करने में मदद करती हैं।

कच्चे दूध के फायदे

  • स्किन में ग्लो लाने के लिए कच्चा दूध बेहद फायदेमंद साबित होते हैं।
  • साथ ही आपकी त्वचा को मुलायम बनाने में मदद करता है।
  • ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन-ए होता है।
  • स्किन को नमी पहुंचाने में कच्चा दूध बेहद मददगार साबित होता है। 
  • कच्चा दूध नैचुरली चेहरे पर मौजूद पोर्स को डीप क्लीन करने में बेहद मदद करता है।

banana for glowing skin at home

केले के फायदे

  • केले का इस्तेमाल स्किन को टाइट करने के लिए किया जाता है।
  • चेहरे की त्वचा को इलास्टिसिटी देने के लिए केला बेहद मददगार साबित होता है।
  • केले में विटामिन-सी की भरपूर मात्रा मौजूद होती है, जो झुर्रियों को कम करने में मदद करती हैं।
  • इसमें मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स त्वचा को हाइड्रेट करने में मदद करता है।

विटामिन- ई के फायदे

  • विटामिन-ई त्वचा में मौजूद सेल्स को जीवनदान देने में मदद करता है।
  • स्किन को मॉइस्चराइज करने के लिए विटामिन-ई बेहद काम में आता है।
  • इसमें मौजूद तत्व त्वचा को साफ कर डार्क स्पॉट्स को कम करने के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें :  घर में मौजूद ये 3 चीजें आपकी त्वचा में रखेंगी इलास्टिसिटी को बरकरार

 

raw milk for glowing skin

कैसे करें इस्तेमाल

  • फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में करीब 2 से 3 केले और 1 कटोरी पपीते को पीसकर डालें।
  • इसके बाद आप इसमें करीब 3 से 4 चम्मच कच्चे दूध की डालें।
  • इसमें 1 विटामिन-ई कैप्सूल की डालें।
  • इन चारों को अच्छी तरह से मिलाएं।
  • अब इस फेस पैक को ब्रश की मदद से अपने चेहरे पर लगाएं।
  • इसे कम से कम 20 मिनट तक इसे लगा रहने दें।
  • ध्यान रहें कि आप इस फेस पैक को आंखों से दूर रखें।
  • साफ पानी की मदद से चेहरे को अच्छी तरह से धो लें।
  • बता दें कि इसका इस्तेमाल आप हफ्ते में कम से कम 2 बार कर सकती हैं।
  • लगातार इसके इस्तेमाल से आपका चेहरा शादी के दिन तक निखरा और साफ नजर आएगा।

 

नोट - ध्यान रहें कि अगर आपकी त्वचा सेंसिटिव है तो आप पहले स्किन एक्सपर्ट की सलाह लीजिए, उसके बाद ही कोई भी हैक या घरेलू नुस्खा आजमाएं। साथ ही पैच टेस्ट करना बिल्कुल न भूलें और अगर आपको स्किन में जरा सी भी हलचल महसूस हो तो इस नुस्खे को बिल्कुल न आजमाएं।

 

 

इसी के साथ अगर आपको घर में मौजूद इन 4 चीजों से चमकदार और मुलायम चेहरा पाने के लिए फेस पैक बनाने के तरीका पसंद आया हो तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। साथ ही कमेंट कर अपनी राय हम तक जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिन्दगी को फॉलो करें।

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।