सर्दियों का मौसम शुरू होते ही ज्यादतर लोगों को त्वचा से जुड़ी समस्याओं को सामना करना पड़ता है। इस मौसम में सबसे ज्यादा ड्राईनेस की परेशानी हो जाती है। ऐसे में त्वचा पर क्या इस्तेमाल किया जाए और क्या नहीं, यह लोगों के लिए समझना कठिन हो जाता है।
वैसे तो बाजार में बहुत सारे विंटर स्किन केयर प्रोडक्ट्स आते हैं मगर आप कुछ घरेलू चीजों को इस्तेमाल कर अपनी त्वचा की देखभाल कर सकती हैं और उसे खराब होने से बचा सकती हैं।
चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे आसान घरेलू नुस्खे बताते हैं, जो सर्दियों के मौसम में त्वचा को कोमल बनाए रखने में काफी मददगार साबित होंगे।
मौसम कोई भी हो चेहरा साफ रखना हर मौसम में जरूर होता है। हां, आप मौसम के हिसाब से अपना तरीका बदल सकती हैं। जैसे सर्दियों के मौसम में साबुन और पानी से चेहरा साफ करने की जगह आपको अन्य विकल्पों को चुनना चाहिए। यह विकल्प इस प्रकार हैं-
इसे जरूर पढ़ें: स्किन के लिए कौन सी क्रीम होती है बेस्ट, शहनाज़ हुसैन से जानें ब्यूटी टिप्स
किचन में ऐसे बहुत सारे इंग्रीडियंट्स मौजूद होते हैं, जो त्वचा को नेचुरली मॉइश्चराइज करने का अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं। इनमें से कुछ इस प्रकार हैं-
यह विडियो भी देखें
सर्दियों के मौसम में घर में मौजूद चीजों से ही आप ऐसा फेस पैक तैयार कर सकती हैं, जो आपकी त्वचा की ड्राईनेस भी दूर करेगा और आपकी त्वचा संबंधी अन्य समस्याओं को भी दूर करेगा। सर्दियों के मौसम में आप ये घरेलू फेस पैक इस्तेमाल कर सकती हैं-
इसे जरूर पढ़ें: Shahnaz Husain Tips: किस स्किन टाइप के पर कितने SPF की सनस्क्रीन लगाने से होगा फायदा
सर्दियों के मौसम में आप भी बताए गए सभी घरेलू नुस्खों को आजमा सकती हैं और त्वचा को सॉफ्ट और सूदिंग बना सकती हैं।
( फेमस ब्यूटी और हेयर केयर एक्सपर्ट्स शहनाज हुसैन 'शहनाज हुसैन ग्रुप' की चेयरपर्सन, फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। शहनाज हुसैन के कई हर्बल प्रोडक्ट्स आपको बाजार में आसानी से मिल जाएंगे। ब्यूटी के क्षेत्र में आर्यूवेद को बढ़ावा देने के लिए उन्हें कई अवॉर्ड्स से नवाजा भी जा चुका है।)
अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी शहनाज हुसैन की ब्यूटी टिप्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।