herzindagi
image

Karwa Chauth Morning Skincare: करवा चौथ के दिन सुबह उठते ही चेहरे पर लगा लें इन 2 चीजों से मिलकर बना फेस पैक, नहीं पड़ेगी फेशियल की जरूरत

अगर आप भी इस साल करवा चौथ के दिन ग्लोइंग स्किन पाना चाहती हैं, तो अब आप एक्सपर्ट का बताया एक खास उपाय करवा चौथ के दिन सुबह आजमा सकती हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में।
Editorial
Updated:- 2025-10-07, 16:22 IST

इस बार करवा चौथ पर अगर आप भी कुछ हटकर दिखना चाहती हैं, तो अब आपको फिक्र करने की जरूरत नहीं है और ना ही पार्लर में पैसे खर्च करने पड़ेंगे, क्योंकि आज हम आपको एक ऐसे खास घरेलू उपाय के बारे में बताएंगे, जिसे आजमाकर आप अपने चेहरे की खूबसूरती को बढ़ा सकती हैं साथ ही स्किन रिलेटेड प्रॉब्लम को भी कम कर सकती हैं। आईए जानते हैं करवा चौथ के दिन सुबह-सुबह आप कौन सा उपाय कर अपने चेहरे को खूबसूरत बना सकती हैं।

करवा चौथ के दिन सुबह ऐसे करें स्किन केयर

ब्यूटी एक्सपर्ट वर्षा ने बताया कि चेहरे पर अगर एक भी पिम्पल हो जाए, तो इससे महिलाएं काफी परेशान रहती हैं। अगर आप भी करवा चौथ के दिन अपने चेहरे पर ग्लो लाना चाहती हैं, तो अब आप करवा चौथ के दिन सुबह उठकर एक खास उपाय आजमा सकती हैं। अगर आप त्योहार के दिन सुबह दो चीजों से मिलकर बने इस खास फेस पैक को चेहरे पर लगाती हैं, तो इससे आपके चेहरे पर दिन भर ग्लो रहेगा साथ ही स्किन रिलेटेड प्रॉब्लम भी कम होगी।

2 - 2025-10-07T161139.083

चंदन पाउडर और दही का ऐसे करें इस्तेमाल

एक्सपर्ट ने आगे कहा कि आप अपने चेहरे पर त्योहार वाले दिन ग्लो लाने के लिए चंदन पाउडर और दही का इस्तेमाल कर अपने चेहरे को खूबसूरत बना सकती हैं। इसका इस्तेमाल करना बहुत आसान है। आप घर पर रहकर इन दोनों चीजों से खास फेस पैक तैयार कर सकती हैं। इस फेस पैक को बनाने के लिए आप एक कटोरी में थोड़ा चंदन पाउडर लें और उसमें थोड़ा दही मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें। 

यह भी पढ़ें: घर पर तैयार करें चेहरे की मसाज करने का तेल, कैस्टर और टी ट्री ऑयल का ऐसे करें इस्तेमाल

गुलाब जल भी कर सकती हैं शामिल

अगर आप इस पेस्ट को खुशबूदार बनाना चाहती हैं, तो आप इसमें गुलाब जल भी शामिल कर सकती हैं। गुलाब जल आपके चेहरे को खूबसूरत बनाने के साथ-साथ इस फेस पैक को खुशबूदार बनाने में भी मदद करेगा। आप इस पेस्ट को बनाकर अपने चेहरे पर लगा सकती हैं। इसे फेस पर लगाने से पहले आप चेहरे को धो लें, उसके बाद इसे अप्लाई करें। इस फेस पैक को आप चेहरे पर कम से कम 40 मिनट तक लगाकर रखें, फिर अपने चेहरे को धो लें।

1 - 2025-10-07T161141.247

इन बातों का रखें ध्यान

इन दोनों चीजों से मिलकर बने फेस पैक को आप एक हफ्ते में 2 बार इस्तेमाल कर सकती हैं। लेकिन अगर आप इस फेस पैक को करवा चौथ के दिन सुबह उठकर इस्तेमाल करती हैं, तो इससे आपका चेहरा पूरे दिन ग्लो कर सकता है। लेकिन इसका इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें। अगर आपको किसी तरह की कोई परेशानी होती है, तो इसका इस्तेमाल बंद कर दें और डर्मेटोलॉजिस्ट की राय लें।

नोट: बालों में किसी भी चीज को लगाने से पहले पैच टेस्ट करें। साथ ही, एक्सपर्ट सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें:  मलाई और हल्दी से बने इस देसी फेस पैक का इस्तेमाल कर पाएं नेचुरल ग्लो, एक्सपर्ट से जानें बनाने का तरीका

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ

Image Credit-  Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।