थिक है आपके बाल तो स्टाइल करते समय Wide Tooth Comb का ऐसे करें इस्तेमाल

अगर आपके बाल थिक हैं तो उन्हें स्टाइल करते हुए आपको Wide Tooth Comb का इस्तेमाल करना चाहिए। हालांकि, इसे सही तरह से इस्तेमाल करने का तरीका भी आपको आना चाहिए। जानिए इस लेख में।
right way of using wide tooth comb while styling thick hair
right way of using wide tooth comb while styling thick hair

ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि आप बालों को स्टाइल करते हुए चौड़े दांतों वाली कंघी का इस्तेमाल नहीं करते हैं। अगर आप सच में अपने बालों के टूटने की चिंता किए बिना उन्हें परफेक्ट तरीके से स्टाइल करना चाहती हैं तो आपको चौड़े दांतों वाली कंघी का इस्तेमाल करना चाहिए। अब आप यह सोच रही होंगी कि चौड़े दांतों वाली कंघी से बालों से स्टाइल किस तरह करें। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको इसके बारे में विस्तारपूर्वक बता रहे हैं-

पानी या लीव इन कंडीशनर का करें इस्तेमाल

right way of using wide tooth comb while styling  hair

जब भी आप अपने थिक हेयर को स्टाइल करें तो इस बात का खास ख्याल रखें कि वे पूरी तरह से सूखे ना हों, क्योंकि इससे इनके उलझने और टूटने की संभावना हो सकती है। इसलिए, बालों को अधिक मैनेजेबल बनाने के लिए आप थोड़ा पानी या लीव-इन कंडीशनर स्प्रे करें। यह बालों का ख्याल रखने का आसान तरीका है।

बालों को सेक्शन में बांटें

बालों को स्टाइल करने से पहले उन्हें सुलझाना जरूरी होता है। इसलिए आप अपने बालों को उसकी थिकनेस के अनुसार 4-6 सेक्शन में बांटें। सेक्शन को अलग रखने के लिए क्लिप या टाई का इस्तेमाल करें। इस तरह आप ना केवल बालों को अधिक आसानी से सुलझा पाएंगी, बल्कि उन्हें स्टाइल करना भी काफी आसान हो जाएगा।

जोर से ना खींचे

अक्सर यह देखने में आता है कि थिक हेयर में अक्सर गांठें पड़ जाती हैं और ऐसे में हम उन्हें बहुत जोर से खींचते हैं। भले ही आप चौड़े दांतों वाली कंघी का इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन फिर भी उन्हें बहुत ज़ोर से ना खींचे, क्योंकि इससे बाल और स्कैल्प दोनों को नुकसान हो सकता है।

इसे भी पढ़ें:Hair Care Tips : अगर चाहती हैं लबे, घने और खूबसूरत बाल तो इस तरह करें इनकी देखभाल

हेयर प्रोडक्ट्स का करें इस्तेमाल

way of using wide tooth comb while styling thick hair

जब आप अपने थिक हेयर को स्टाइल कर रही हैं तो ऐसे में डिटैंगलर, लीव-इन कंडीशनर या तेल का इस्तेमाल करने की कोशिश करें, क्योंकि इससे आपके बाल अधिक स्मूथ हो जाते हैं और इससे कंघी करना काफी आसान हो जाता है। आप बालों को कंघी करने से पहले अपने बालों में समान रूप से थोड़ी मात्रा में उत्पाद लगाएं। इसके बाद बालों में कंघी करते हुए उसे मनचाहा स्टाइल दें। इस तरह आप अपने बालों को एक फिनिश लुक दे पाएंगी। यह बालों की ग्रोथ के लिए बेस्ट टिप्स हैं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP