लीव इन कंडीशनर लगाने का भी होता है सही तरीका, जानें यहां

 अमूमन अपने बालों की फ्रिज़ कम करने और उन्हें अधिक मैनेजेबल व शाइनी बनाने के लिए हम लीव इन कंडीशनर का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, इसका सही तरह से इस्तेमाल करना बेहद जरूरी है।

right way of using leave in conditioner
right way of using leave in conditioner

आजकल मार्केट में ऐसे कई प्रोडक्ट्स अवेलेबल हैं, जिनकी मदद से बालों की बेहतर केयर की जा सकती है। इन्हीं में से एक है लीव-इन कंडीशनर। यह एक ऐेसा प्रोडक्ट है, जो आपके रूखे बालों की नमी को बनाए रखने और उसे अधिक शाइनी बनाने में मदद करता है। चाहे आपके बाल रूखे हों या फिर कर्ली या फिर नॉर्मल, लीव इन कंडीशनर का इस्तेमाल आसानी से किया जाता है।

लीव-इन कंडीशनर के फायदे

Leave in  conditioner for hair

लीव इन कंडीशनर सामान्य कंडीशनर से अलग होते हैं। जहां कंडीशनर को शैम्पू करने के बाद अप्लाई किया जाता है और फिर कुछ ही मिनटों में इसे धो दिया जाता है। वहीं, लीव इन कंडीशनर को बालों पर लगाकर छोड़ दिया जाता है। यह बालों को ना केवल नमी व पोषण प्रदान करते हैं, बल्कि बालों को अधिक मैनेजेबल बनाते हैं। बालों को डिटैंगल करने से लेकर हीट स्टाइलिंग से होने वाले डैमेज को कम करने में भी ये बेहद मददगार हैं। लीव इन कंडीशनर को बालों पर अप्लाई करने के कई सारे फायदे हैं। लेकिन इसके लिए जरूरी है कि इसे बालों में सही तरह से अप्लाई किया जाए। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बालों में लीव इन कंडीशनर लगाने के सही तरीके के बारे में बता रहे हैं-

लीव-इन कंडीशनर क्या है?

Leave in conditioner benefits

लीव-इन कंडीशनर एक ऐसा हेयर प्रोडक्ट है, जो पिछले कुछ समय में काफी पॉपुलर हुआ है। आज के समय में अधिकतर लड़कियां अपने बालों को अधिक शाइनी व मैनेजेबल बनाने के लिए लीव-इन कंडीशनर का इस्तेमाल करती हैं। इसे गीले बालों पर लगाया जाता है और बिना धोए छोड़ दिया जाता है। जिससे बालों को पूरा दिन नमी मिलती है और वे अधिक शाइनी नजर आते हैं। लीव इन कंडीशनर के इस्तेमाल से बाल कम उलझते हैं और उन्हें सुलझाना भी आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, इससे बालों को हीट स्टाइलिंग से भी डैमेज कम होता है।

इसे भी पढ़ें:बालों को चमकदार बनाने का आसान उपाय, जानें

बालों में लीव-इन कंडीशनर कैसे लगाएं?

Conditier apply tips

  • बालों में सही तरह से लीव-इन कंडीशनर अप्लाई करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे-
  • लीव-इन कंडीशनर क्लीन बालों पर बेहतर तरीके से काम करता है। इसलिए, सबसे पहले अपने बालों कोमाइल्ड शैम्पूसे अच्छी तरह धोएं। ध्यान दें कि उनमें किसी भी तरह का प्रोडक्ट बिल्डअप ना हो।
  • एक बार बालों को वॉश करने के बाद उन्हें तौलिए से रैप करें। जिससे अतिरिक्त पानी तौलिया सोख लें। आपके बाल नम होने चाहिए, लेकिन गीले नहीं। उनमें से पानी नहीं टपकना चाहिए।
  • लीव-इन कंडीशनर को हमेशा नम बालों पर लगाना काफी अच्छा माना जाता है। इससे वे बालों में एकसमान तरीके से लगता है। साथ ही साथ, इससे प्रोडक्ट बिल्डअप को रोका जा सकता है।
  • आप अपने बालों की लंबाई के आधार पर, अपनी हथेली में थोड़ी मात्रा में लीव-इन कंडीशनर लें। अपने हाथों को आपस में रगड़ें और फिर उत्पाद को अपने बालों में समान रूप से लगाएं।
  • ध्यान दें कि आपको लीव इन कंडीशनर स्कैल्प पर नहीं लगाना है, क्योंकि इससे पोर्स क्लॉग हो सकते हैं और आपको कई तरह कीहेयर प्रोब्लम्सजैसे रूसी आदि का सामना करना पड़ सकता है।
  • अब अपने बालों को कॉम्ब करें, जिससे यह एकसमान रूप से आपके बालों में लग जाए। अपने बालों में कंघी करने के लिए आप चौड़े दांतों वाली कंघी का उपयोग करें।
  • अब आप अपने बालों में मनपसंद हेयर स्टाइल बनाएं। बस आप रेडी हैं।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP