बालों को लेकर हर महिला की अलग च्वॉइस होती है। किसी को छोटे बाल पसंद होते हैं तो किसी को लंबे। वहीं किसी को कर्ली बालों का शौक होता है, तो किसी को लंबे घने बाल लुभाते हैं। लेकिन आजकल महिलाओं में स्ट्रेट बालों का क्रेज भी बहुत देखा जा रहा है। वैसे तो बाजार में कई सारे केमिकल बेस्ड पोडक्ट्स आ रहे हैं, जो बालों को इंस्टेंट स्ट्रेट कर देते हैं। मगर यह सभी प्रोडक्ट्स बालों के लिए हानिकारक भी हो सकते हैं। ऐसे में हम आपको आज घर की रसोई में मौजूद कुछ ऐसी चीजों के इस्तेमाल के बारे में बताएंगे, जो तुरंत तो नहीं मगर आपके नियमित इस्तेमाल करने पर आपके बालों को काफी हद तक स्ट्रेट बना देंगे।
इस नुस्खे के बारे में हमें ब्यूटी एक्सपर्ट रेनू महेश्वरी जी ने जानकारी दी है। वह कहती हैं, "चावल के पानी से बालों को धोने से वह स्ट्रेट हो जाते हैं। मगर इसका एक प्रॉसेस होता है। अगर आप इसे वैसे ही अपनाते हैं, तो आपके बाल काफी हद तक नेचुरली स्ट्रेट नजर आएंगे, साथ ही बालों की चमक भी बढ़ेगी।"
इसका प्रोसेस और इस नुस्खे में इस्तेमाल होने वाली चीजें भी बहुत आसानी से मिल जाती हैं। बस आपको इनकी सही मात्रा का ध्यान रखना पड़ेगा। तो चलिए अगर आपको भी अपने बालों को नेचुरली स्ट्रेट करना है, तो आप भी नीचे बताई गई विधि को आजमा कर देखें।
इसे जरूर पढ़ें- घर का ये नुस्खा बालों की पतली चोटी को कर सकता है मोटा, जानें तरीका
सामग्री
विधि
यह विडियो भी देखें
इसे जरूर पढ़ें- आप भी बालों के लिए करती हैं नींबू का इस्तेमाल? तो एक्सपर्ट से जानें सही तरीका
1. चावल के पानी में इनोसिटोल नामक एक तत्व मौजूद होता है, इससे बाल की जड़ों को मजबूती मिलती है। अगर आपके बाल बहुत ज्यादा टूट रहे हैं, तो आप चावल के पानी से नियमित बालों को वॉश कर सकती हैं।
2. लंबे और घने बालों के लिए भी चावल का पानी एक प्राकृतिक उपाय है। इसमें विटामिन-बी, सी और ई पाया जाता है और इसे बालों की ग्रोथ भी अच्छी होती है।
3. चावल का पानी बालों को गहराई से पोषण देता है और उन्हें सॉफ्ट और चमकदार बनाता है। इसे नियमित रूप से लगाने से रूखे और बेजान बालों में नई जान आ जाती है।
4. चावल के पानी में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-फंगल गुण स्कैल्प को साफ रखते हैं और खुजली, डैंड्रफ जैसी समस्याओं से राहत दिलाते हैं। यह स्कैल्प को हाइड्रेट करता है और बालों की जड़ों को पोषण प्रदान करता है।
5. अगर आपके बाल जल्दी उलझ जाते हैं और उन्हें सुलझाने में परेशानी होती है, तो चावल के पानी का इस्तेमाल करें। यह बालों को मुलायम और सिल्की बनाता है, जिससे बाल आसानी से सुलझ जाते हैं और टूटने से बचते हैं।
बालों को स्ट्रेट करने के अलावा चावल का पानी से उसे और भी कई फायदे पहुंच सकते हैं। यह एक सरल और प्रभावी घरेलू उपाय है, जो बालों को मजबूती, लंबाई और चमक प्रदान करता है। अगर आप प्राकृतिक तरीके से अपने बालों की देखभाल करना चाहती हैं, तो इसे अपनी हेयर केयर रूटीन में जरूर शामिल करें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।