ग्लोइंग फेस के लिए चेहरे पर अप्लाई करें ये 2 चीजें, इस तरह करें इस्तेमाल

एक्सपर्ट की मदद से हम आपको चावल और बेसन के गुणों के बारे में बता रहे हैं जो स्किन के लिए फायदेमंद है और इन दोनों का चीजों इस्तेमाल करने से आप ग्लोइंग स्किन पा सकती हैं।
glowing skin naturally

हर महिला चाहती हैं कि उनकी स्किन का ग्लो कभी न हो और स्किन का ग्लो करें इसके लिए महिलाएं कई सारे स्किन केयर रूटीन फॉलो करती हैं। वहीं महिलाएं कई सारे प्रोडक्ट्स का भी इस्तेमाल करती हैं। लेकिन, इसके बाद भी परिणाम आपकी इच्छा अनुसार नहीं आता है। साथ ही, आपका काफी खर्चा भी हो जाता है। वहीं इस खर्च को बचाने के लिए और नैचुरली ग्लो पाने के लिए आप इस आर्टिकल में बताई गई चीजों का इस्तेमाल कर सकती हैं और इन चीजों के बारे में ब्यूटी एक्सपर्ट रेनू माहेश्वरी ने दी है।

एक्सपर्ट ने जानकारी दी है कि आप ग्लोइंग स्किन पाने के लिए आप चावल और बेसन है। ये दोनों चीजें कई सारे गुणों से भरपूर है और स्किन से जुड़ी समस्या को कम करने साथ ही, स्किन पर ग्लो लाने के लिए ये दोनों ही चीजें बेहद ही उपयोगी है।

चेहरे के लिए फायदेमंद है चावल का पानी

rice water for skin

चावल के पानी में एंटी बैक्टीरियल समते कई सारे गुण होते हैं और ये गुण स्किन के लिए फायदेमंद है। इसी के साथ चावल का पानी पिंपल्स की समस्या को कम करने साथ ही, चेहरे पर ग्लो लाने का भी काम करता है।

इसे भी पढ़ें-Glowing Skin: चमकदार त्वचा के लिए 10 मिनट में बनाएं ये फेस पैक, जानें फायदे

सामग्री

  • आधा कप चावल
  • आधा लीटर पानी

इस तरह करें चावल के पानी का इस्तेमाल

  • रात को चावल को पानी में भिगो दें।
  • सुबह पानी और चावल को अलग कर लें।
  • इस पानी से चेहरे को धोएं
  • ये काम आप हर दिन करें

चावल के पानी का इस तरह इस्तेमला करने से कुछ दिनों में आप देखेंगे त्वचा पर ग्लो आ रहा है साथ ही, अगर स्किन से जुड़ी समस्या है तो वो भी कम हो रही हैं।

बेसन चेहरे पर अप्लाई

besan

बेसन में एंटी बैक्टीरियल और एंटी इंफ्लेमेटरी समते कई सारे गुण पाए जाते हैं। ये सभी गुण स्किन के लिए फायदेमंद है। वहीं बेसन का इस्तेमाल करने से चेहरे के दाग-धब्बों की समस्या कम होती है साथ ही, स्किन पर ग्लो भी आता है। बेसन को आप दही के साथ मिलाकर इस्तेमाल कर सकती हैं।

सामग्री

  • 2 चम्मच बेसन
  • 1 चम्मच दही

बेसन और दही का बनाएं फेस पैक बनाकर करें इस्तेमाल

  • एक कटोरी में बेसन लें और इसमें दही मिक्स करें
  • इन दोनों को मिलकर पतला पेस्ट बना लें
  • इस पेस्ट को चेहरे पर अप्लाई करें
  • 15 मिनट के बाद चेहरे को धो लें
  • इसके बाद चेहरे को मॉइस्चराइजर कर लें।
  • इस उपाय को हफ्ते में 2 दिन करें

नोट: स्किन पर किसी भी चीज को लगाने से पहले पैच टेस्ट करें। साथ ही। एक्सपर्ट सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें-गर्मियों में ऑयली स्किन के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकती है दही, जानिए कैसे

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही।अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-Freepik/her zindagi
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP