बालों का ध्यान रखना बेहद ज़रूरी है और हम अक्सर इसे इग्नोर कर देते हैं और जिन लड़कियों के कर्ली बाल होते हैं उन्हें तो सही से पता भी नहीं होता कि कर्ली बालों का ख़ास ख़याल रखना होता है। इस बारे में हमसे ख़ास बात की अभिनेत्री रागिनी खन्ना ने।
रागिनी बताती हैं कि वो अपने बालों पर पूरा ध्यान देती हैं। और क्यूंकि उनके बाल कर्ली हैं तो उन्हें कॉम्बिंग करते हुए भी ज़रा संभल कर रहना पड़ता है। कर्ली बाल बहुत जल्दी टूटते हैं। छोटी मोटी चीज़ों पर धयान देकर अप पाने कर्ली बालों की एक्स्ट्रा केयर कर सकते हैं, आइये जानते हैं रागिनी खन्ना से-
रागिनी कहती हैं कि कर्ली बाल ज्यादा जल्द झड़ते हैं और ब्रशिंग और कॉम्बिंग के दौरान भी बहुत टूटते हैं। इसलिए मैं अक्सर Wide-Toothed कॉम्ब का इस्तेमाल करती हूँ और बहुत आराम से इससे बालों को सुलझाती हूँ। अपने कॉम्ब को किसी से शेयर नहीं करती और एक ही कॉम्ब को लम्बे समय तक इस्तेमाल करती हूँ। नयापन कर्ली बालों के लिए थोड़ा नुकसानदेह है।
Read More: बॉलीवुड हिरोइन्स के वो लेटेस्ट हेयरस्टाइल जो इन गर्मियों में हो रहे हैं पॉपुलर
मैं कर्ली बालों को सुलझाने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला सीरम गीले बालों में ही अप्लाय करें। अगर आपको हेयर-स्प्रे लगाना है तब भी इसे गीले बालों पर ही लगाएं। कर्ली बाल जब सूख जाते हैं तो रफ़ लगते हैं। शैम्पू और कंडीशनर पर इन्वेस्ट करने से ना डरें। कोशिश करें कि कंडिशनर का इस्तेमाल तीन से चार बार हेयरवॉश के बाद करें! हर हेयरवॉश के साथ कंडीशनर करना ज़रूरी नहीं है, ये तो नार्मल हेयर्स के लिए भी लागू होता है।
Read More: पसीने से बाल हो गए हैं खराब, नहीं किया शैंपू तो बनाएं ये हेयरस्टाइल
रागिनी कहती हैं कि कर्ली बालों को एक्स्ट्रा केयर की ज़रुरत होती है, खासकर तब जब ये गीले होते हैं। ऐसे बालों के लिए टॉवल बहुत harsh हो सकता है इसलिये हो सके तो कॉटन के कपड़ों का इस्तेमाल करें। बालों को ड्रायर से ना सुखाएं, इन्हें नेचुरली सूखने दें। वो आगे कहती हैं कि कर्ली बालों को बहुत ज़रूरी होने पर ही ट्रिम करें, क्यूंकि ये कितने भी लम्बे हों कर्ल होने की वजह से शॉर्ट ही दिखाई देते हैं। “कर्ली बालों को लोग एन्जॉय नहीं करते मगर, ये सबसे इजी हेयर्स होते हैं। आपको किसी हेयरस्टाइल की ज़रुरत नहीं होती, ये अपने आप में एक हेयरस्टाइल हैं। कर्ली खुले बाल और खूबसूरत स्माइल एक Deadly कॉम्बिनेशन है।” रागिनी ने कहा।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।