गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है, इस मौसम में सूर्य की तेज किरणों के कारण जहां गर्मी इतनी बढ़ जाती है कि शरीर से पसीना रुकने का नाम भी नहीं लेता है। वहीं दूसरी तरफ इस मौसम में त्वचा भी टैनिंग की शिकार होने लग जाती है। वैसे तो टैनिंग की कई वजह होती हैं। अगर आप शरीर को हाइड्रेट नहीं रखती हैं, तो भी त्वचा में टैनिंग होने लग जाती है। इतना ही नहीं, कई बार डेड स्किन की वजह से भी त्वचा में टैनिंग हो जाती है। आप भी यदि इस समस्या का सामना कर रही हैं, तो बाजार में आपको बहुत अच्छे-अच्छे ब्रांड्स में सनस्क्रीन मिल जाएंगी। इन्हें आप अपनी स्किन टाइप के अनुसार और अलग-अलग एसपीएफ (सन प्रोटेक्शन फॉर्मुला) के हिसाब से खरीद सकती हैं।
हालांकि, बाजार में आपको कई प्रकार की सनस्क्रीन मिल जाएंगी, मगर जरूरी नहीं है कि आपकी स्किन पर हर तरह की सनस्क्रीन सूट करे। इसलिए आपको सनस्क्रीन का चुनाव बहुत ही सोच-समझकर करना चाहिए । यदि आप चाहें तो टैनिंग की समस्या को घरेलू तरीकों से भी दूर कर सकती हैं। आपको रसोई में ही ढेरों सामग्रियां मिल जाएंगी, जो टैनिंग की समस्या को दूर करने में काफी उपयोगी होते हैं।
आलू भी उन्हीं सामग्रियों में से एक है। आलू के छिलकों से भी आप चेहरे की टैनिंग को दूर सकती हैं। इसका प्रयोग आपको चेहरे पर कैसे करना, इस बारे में हमने ब्यूटी एक्सपर्ट रेनू माहेश्वरी से पूछा है। वह कहती हैं, 'आलू के छिलाकों में विटामिन-सी होता है और यह त्वचा को ब्लीच करने के लिए भी बहुत अच्छा विकल्प होता है।'
रेनू जी हमें यह भी बताती हैं कि आलू के छिलकों का प्रयोग आप चेहरे पर कैसे कर सकती हैं, ताकि टैनिंग को कम या खत्म किया जा सके।
इसे जरूर पढ़ें- चेहरे पर टैनिंग को खत्म करने के अपनाएं ये टिप्स
आलू को छील लें और उसमें एलोवेरा जेल लगाकर फ्रीजर के अंदर रख दें। घंटे भर बाद, जब छिलके ठंडे हो जाएं और उनपर लगा एलोवेरा जेल जम जाए तब आप उन्हें अपने चेहरे पर लगाएं। आपको इन छिलकों से पूरे चेहरे को कवर करना होगा। आप 2 से 5 मिनट तक चेहरे को इन छिलकों से कवर ही रखें और फिर आप इन्हें रिमूव करें और कुछ देर चेहरे को रिलैक्स करने दें। बाद में आप चेहरे को वॉश कर सकती हैं। इस होम रेमेडी को आप रोज भी ट्राई कर सकती हैं। इसे घरेलू नुस्खे से आपको कई सारे फायदे हो सकते हैं। टैनिंग को कम करने के लिए तो यह नुस्खा मददगार है ही, साथ ही आपको इससे और भी कई फायदे होंगे।
यह विडियो भी देखें
इसे जरूर पढ़ें- इवन टोन स्किन के लिए घर पर बनाएं यह मास्क, जानें तरीका
नोट-अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो ऊपर बताए गए किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें। किसी भी नुस्खे से आपको त्वरित रिजल्ट नहीं मिलेगा। यह उपाय केवल आपके बालें अच्छी सेहत के लिए हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit- Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।