शादियों में आपके लिये अपने आपको खूबसूरत दिखाना बेहद ही जरूरी होता है। जिसको लेकर आप महंगी-मंहगी dresses खरीदतीं हैं। इसके अलावा आप हजारों beauty products भी खरीदतीं हैं। आपकी इतनी मेहनत सिर्फ कुछ ही घंटो के लिये होती है।
जी हां हम बात कर रहे हैं bridal makeup की। आप सिर्फ चंद photos click करवाने के लिये अपने face पर ढ़ेर सारा makeup carry करतीं हैं। आप इस बात से बिलकुल अंजान होतीं हैं कि ये beauty products आपकी skin के लिये कितने नुकसानदायक होते हैं। ऐसे में आपके लिये इन chemical से भरे products को हटाना बेहद ही जरूरी होता है।
क्या आपको पता है कि makeup हटाने का भी एक सही तरीका होता है? जो ज्यादातर महिलाओं को नहीं पता है। आपकी इसी समस्या को लेकर हमने makeup expert प्रिया अग्रवाल से खास बात-चीत की। उन्होने हमें heavy makeup को हटाने के कुछ खास tips दिये। जिन्हें फॉलो करके आप भी अपना bridal makeup उतार सकतीं हैं।
Cleanser से हटायें अपना makeup
अपना heavy makeup हटाने के लिये आपको सबसे पहले एक अच्छा cleanser लेना है। इससे आपको अपने face पर अच्छे से मसाज करना है। इसके बाद आप इसे 15 सेंकेड तक अपने face पर रखिये। आपको
इसे अपनी chin और कान के आस-पास लगाना है। इसके बाद आप इसे cotton से wipe कर सकती हैं।
ऐसा करने से आपका makeup बिलकुल गायब हो जायेगा। अगर आपको लगता है कि आपका foundation ठीक से साफ नहीं हुआ है, तो आप इसे अपने face पर अच्छे से scrub कर सकतीं हैं। ऐसा करने से आपका foundation clear हो जायेगा।
Cleansing oil से remove कीजिये अपना makeup Makeup carry करते वक्त आपको अपनी skin का खास ध्यान रखना चाहिये। आपको इसे अपने face पर सही तरीके से apply करना चाहिये। आपको अपना makeup remove करने के लिये एक cleansing oil का इस्तेमाल भी करना चाहिये।
जो आपकी skin को dry ना करे। आपको हल्का-सा cleansing oil अपनी उंगलियों पर लेकर उसे अपनी पलकों के ऊपर से लेकर अपनी eyebrows और अपने पूरे face पर मसाज करना है। ये ना सिर्फ आपकी skin को soft बनायेगा बल्कि ये आपका makeup भी निकालेगा।
इसके अलावा आप एक flat cotton pad का इस्तेमाल कर सकतीं हैं। इसके बाद आपको इसके ऊपर cleansing oil की कुछ बूंदे डालनी हैं। इसके बाद आप इसे अपनी skin पर scrub कर सकतीं हैं। ऐसा करने से आपका face बिलकुल clear हो जायेगा।
Read more: आखिर आपकी skin को दर्द देने क्यों आते हैं pimples? जानिये ये हैं कारण
Makeup उतारने से पहले लें steam
Makeup उतारने के लिये आप steam का इस्तेमाल कर सकतीं हैं। ये makeup उतारने का सबसे अच्छा तरीका है। सबसे पहले आपको एक bowl में पानी भरकर उसे गर्म करना है। ऐसा करते वक्त आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आप उसे हल्का ढ़क कर रखें ताकि उसमें भाप अच्छे से बन जाये।
इसके बाद आप इस steam को अपने face पर इस्तेमाल कर सकतीं हैं। ये ना सिर्फ आपके pores खोलता है बल्कि ये आपकी skin की गहराई में जाकर उसमें मौजूद धूल-मिट्टी और गंदगी को बाहर निकालता है। Steam लेते वक्त भले ही आपको थोड़ा-सा समय लगेगा लेकिन ये आपके लिये makeup उतारने का अच्छा option है।
Makeup उतारते वक्त आंखो का रखें ध्यान
अक्सर आप waterproof mascara और eyeliner लगातीं हैं। जिसे निकालना आपके लिये काफी मुश्किल होता है। इन्हें उतारने के लिये आपके लिये एक pre-soaked pad बढ़िया विकल्प रहेगा। इसके लिये आपको अपनी आंखो को 10 सेकेंड के लिये बंद रखना है। इसी दौरान आपको इस pad से इस area को अच्छे से wipe करना है। ऐसा करने से आपकी आंखो का makeup clean हो जायेगा।
अच्छे से clean करें makeup
अपनी आंखो का makeup उतारने के बाद आपको इस बात का खास ध्यान रखना है कि आप आखिरी वक्त पर सब अच्छे से साफ करें। आपको दोबारा एक cotton pad से इसे साफ करना है। ताकि बचा हुआ makeup बिलकुल साफ हो जाये।
Oil वाला makeup remover रहेगा अच्छा idea
अपने makeup को उतारने के लिये आपको एक oil based makeup remover का इस्तेमाल करना चाहिये। इससे आपकी longwearing lipstick भी अच्छे से साफ हो जायेगी। इसके लिये आपको इसे liquid या फिर cream makeup remover में हल्का-सा भिगोना है। इसके बाद आप इसे अपनी lipstick हटा सकतीं हैं।
एक अच्छे wipe से हटाइये अपना makeup
Makeup clean करते वक्त आपको इस बात का खास ध्यान रखना है कि आप बच्चों के wipes का इस्तेमाल ना करें। ये आपके face से makeup को ठीक से नहीं निकाल पाते हैं। इसकी जगह आपको एक अच्छा
makeup removal wipe खरीदना चाहिये। जो आपके face से makeup को अच्छे से clean कर सके।
Read more: लंबे कद से आप भी हैं परेशान? तो बॉलीवुड की इन celebs से लीजिये styling tips
एक अच्छा toner और moisturizer ही select करें
आपने अपना makeup तो साफ कर लिया लेकिन इसके बाद आपको अपनी skin का खास ध्यान रखना चाहिये। इसके लिये आपको अपनी skin पर एक अच्छा toner और moisturizer लगा सकतीं हैं। ये
आपकी skin को कोमल और shiny बनायेगा। वहीं अगर सुबह-सुबह उठने पर आपकी skin oily हो जाती है तो आपको अपने face को दोबारा धोने की जरूरत है। आपको इनका इस्तेमाल सिर्फ oily skin
होने पर ही करना है।
रात में face को जरूर wash करें
भले ही आपकी skin का टाईप अलग-अलग है, लेकिन आपको अपने face को रात में सोने से पहले जरूर wash करना चाहिये। आपको ऐसा रोजाना सोने से पहले करना है। इससे आपकी skin और ज्यादा healthy रहेगी।
Read more: Dark circles ने चुरा लिया है आपका चैन, तो जानें expert की राय
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।