हम सभी चाहते हैं कि हमारी स्किन खूबसूरत नजर आए और इसके लिए हम आए दिन नए-नए स्किन केयर रूटीन को फॉलो करते हैं। बदलते ब्यूटी ट्रेंड्स में मार्केट में कई चीजें आपको देखने को मिलेंगी, लेकिन जरूरी नहीं है कि ये सभी आपकी त्वचा को लाभ पहुंचाए।
इसी बीच हमारी बातचीत ब्यूटी एक्सपर्ट डॉ चित्रा आनंद (डर्मेटोलॉजिस्ट और फाउंडर, स्किनक्यू एंड कोस्मोडर्मा क्लीनिक) से हुई। उन्होंने हमें बताया कि त्वचा के लिए पपीते के छिलके कई रूपों में फायदेमंद होते हैं। तो चलिए जानते हैं त्वचा के लिए कैसे पपीते के छिलके फायदेमंद साबित होते हैं-
पपीता ही नहीं, बल्कि इसके छिलके भी त्वचा को निखारने का काम करते हैं। इसमें पापिन एंजाइम मौजूद होता है जो त्वचा पर स्क्रब का काम करता हा और टैनिंग या प्रदूषण के कारण चेहरे पर से डेड स्किन की लेयर को हटाने का काम करता है। डेड स्किन को हटाने के साथ-साथ यह स्किन को ब्राइटनिंग इफेक्ट भी देता है।
इसे भी पढ़ें: Glowing Skin: चेहरे पर इंस्टेंट चमक लाने के लिए कारगार है यह घरेलू नुस्खा
पपीते में भरपूर मात्रा में ऐसे एंटीऑक्सीडेंट तत्व मौजदू होते हैं, जो त्वचा को लम्बे समय तक जवां रखने में मदद करते हैं। बता दें कि इसमें विटामिन-सी और विटामिन-ई पाया जाता है, जो त्वचा को नौरिश करने के साथ-साथ हाइड्रेटेड रखने में भी बेहद मददगार साबित होता है। इसके अलावा यह स्किन टेक्सचर को भी बेहतर बनाने में मदद करता है।
इसे भी पढ़ें: Skin Tanning: मौसम के बदलते ही होने लगी है स्किन टैनिंग, तो काम आएगा यह एक नुस्खा
यह विडियो भी देखें
यह सेंसिटिव स्किन के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है। हालांकि, यह बाकी तरह की त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होता है। बता दें कि पपीते के छिलके एक्ने और पिंपल्स को कम करने में मदद करती है। यह त्वचा को कुलिंग इफेक्ट देने का काम करती है। इसके अलावा यह स्किन का टोन भी इवन रखने में काफी मददगार है।
अगर पपीते के छिलके को चेहरे पर लगाने के फायदे पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।