अपने बालों से हर महिला को प्यार होता है। मगर इस भागती दौड़ती जिंदगी में बालों की उचित देखभाल करना बहुत ही मुश्किल काम है। खासतौर पर जिन महिलाओं के बाल लंबे होते हैं, उनके लिए यह और भी मुश्किल होता है। ऐसे में बालों की देखभाल के लिए बाजार में आपको बहुत सारे अच्छे प्रोडक्ट्स मिल जाएंगे। मगर किसी भी प्रोडक्ट के प्रयोग से आपको स्थाई रिजल्ट्स नहीं मिलते हैं।
अगर आप चाहती हैं कि आपके पैसे भी कम लगे और आपको अच्छे रिजल्ट्स भी देखने को मिलें, तो इसके लिए आपको बालों में प्याज का इस्तेमाल करना चाहिए। आज हम आपको बताएंगे कि बालों में प्याज के रस का इस्तेमाल आप हेयर स्प्रे के रूप में कैसे कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: ऑलिव ऑयल की मदद से कुछ इस तरह करें जुओं का सफाया
सामग्री
- 1 कप प्याज का रस
- 1 बड़ा चम्मच नींबू का रस
- 1 विटामिन-ई कैप्सूल
विधि
- सबसे पहले प्याज को कद्दूकस कर लें और उसका रस निकाल लें। आप चाहें तो प्याज को मिक्सर ग्राइंडर में पीस कर कर भी उसका रस निकाल सकते हैं।
- फिर इस रस में आपको नींबू का रस मिक्स करना है।
- इसके बाद एक विटामिन-ई कैप्सूल को पंचर करके उसके ऑयल को मिश्रण में डाल दें।
- अब आप इसे एक स्प्रे बॉटल में डाल लें और इस्तेमाल करें।
कैसे करें अनियन हेयर स्प्रे का इस्तेमाल
- बेस्ट होगा कि आप इस होममेड हेयर स्प्रे का इस्तेमाल रात में सोने से पहले करें।
- आपके बाल सूखे हुए होने चाहिए और बालों में तेल नहीं लगा होना चाहिए।
- जब आप इस हेयर स्प्रे का इस्तेमाल कर लें, उसके बाद स्कैल्प की मसाज करें।
- बालों की मसाज करने के बाद आप इस हेयर स्प्रे को बालों में रात भर के लिए लगा हुआ छोड़ सकती हैं।
- सुबह उठने के बाद आप बालों में हल्के हाथों से मसाज कर लें और फिर बालों को वॉश कर लें।

हेयर स्प्रे को लगाने के बाद ध्यान में रखें ये बातें
- अगर आपने बालों में हेयर स्प्रे लगाया हुआ है, तो उसे बाद बालों में तेल न लगाएं।
- बालों में हेयर स्प्रे लगाने के बाद धूप में न जाएं।
- हेयर स्प्रे लगे हुए बालों में हेयर कलर न करें।
- आप हिना से बालों को कंडीशनर करती हैं तो हेयर स्प्रे लगाने से पहले ही कर लें।
- आप रोज भी इस हेयर स्प्रे को बालों में लगा सकती हैं।
प्याज के रस से बने 'हेयर स्प्रे' के फायदे
- प्याज का हेयर स्प्रे केवल बालों को शाइनी नहीं बनाता है बल्कि बालों को मजबूत भी बनाता है और बाल झड़ने की समस्या को कम करता है।
- स्कैल्प की सेहत के लिए भी प्याज का हेयर स्प्रे अच्छा होता है। अगर आपके स्कैल्प पर कोई संक्रमण हो रहा है तो इसे लगाने से बचें, जब संक्रमण ठीक हो जाए तब आप इसे लगा सकती हैं।
- प्याज सल्फर का अच्छा सोर्स होता है और सल्फर ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनने का काम करता है। इससे बालों की ग्रोथ पर अच्छा असर पड़ता है।
- बालों में यदि वॉल्यूम कम है, तो भी आप प्याज का हेयर स्प्रे लगाएं। अच्छे रिजल्ट्स देखने को मिलेंगे।
नोट- यह जरूरी नहीं है कि इस हेयर स्प्रे को लगाने से आपको इंस्टेंट फर्क नजर आने लगेगा। यह एक कुदरती उपाय है और इसके प्रयोग से आपको धीरे से ही अच्छे रिजल्ट्स देखने को मिलेंगे।
उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।