स्किन को हेल्दी और नुकसान से बचाने के लिए आपको जितना हो सके उतना नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए। त्वचा पर तेल लगाने से कई फायदे होते हैं। स्किन पर ऑलिव ऑयल लगाया जाता है। इसलिए आजकल ब्यूटी केयर में जैतून के तेल से बनी चीजें शामिल की जाने लगी हैं।
क्या आप अपने चेहरे पर फेस पैक लगाती हैं? बाजार में भी आपको अलग-अलग इंग्रीडियंट्स से बने फेस पैक मिल जाएंगे, लेकिन अगर आप ज्यादा पैसे खर्च नहीं करना चाहती हैं तो इसे घर पर भी बना सकती हैं। ऑलिव ऑयल के साथ आप कुछ अन्य चीजें मिलाकर पैक बना सकती हैं। क्या आप जानना चाहती हैं जैतून के तेल के फायदे से लेकर इससे फेस पैक बनाने का तरीका तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें।
ऑलिव ऑयल के फायदे
- आजकल मार्केट में आपको मॉइश्चराइज की कई वैरायटीज मिल जाएंगी, लेकिन हर बार आपको इन्हें खरीदने की जरूरत नहीं होगी। अब आप सोच रहे होंगे कि क्यों?
- तो आपको बता दें कि ऑलिव ऑयल नेचुरल मॉइश्चराइजर के रूप में काम करती है। इसमें फैटी एसिड होता है जो त्वचा को हाइड्रेट रखने का काम करता है।
- अगर आपकी स्किन ढीली होने लगी है तो आप इस समस्या को कम करने के लिए जैतून के तेल का उपयोग कर सकती हैं।
- ऑलिव ऑयल लगाने से स्किन की इलास्टिसिटी भी बढ़ती है।
- जैतून के तेल में भरपूर मात्रा में एंटी ऑक्सीडेंट पाए जाते हैं। अगर आप अपने चेहरे पर यह तेल लगाएंगी तो आप स्किन फ्री रेडिकल से बची रहेगी।
- अगर आपके नाक पर ब्लैकहेड्स जाने का नाम नहीं ले रहे हैं तो आप इसके लिए ऑलिव ऑयल लगा सकती हैं।
ग्लोइंग स्किन के लिए पैक
अगर आपकी स्किन डल पड़ गई है तो आप ऑलिव ऑयल से बने इसे पैक का इस्तेमाल कर सकती हैं। इस पैक को लगाने से टैनिंग कम हो जाएगी और आपकी स्किन निखरने लगेगी। क्या आप जानना चाहती हैं कैसे बनाएं ऑलिव ऑयल से पैक तो नीचे दिए गए स्टेप्स को करें फॉलो।
क्या चाहिए?
- ½ चम्मच हल्दी
- 2 चम्मच दही
- 1 चम्मच ऑलिव ऑयल
Recommended Video
क्या करें?
- एक छोटी कटोरी में ½ चम्मच हल्दी, 2 चम्मच दही और 1 चम्मच ऑलिव ऑयल डालकर मिक्स कर लें।
- अब ऑलिव ऑयल से बने इस पैक को अपने चेहरे और गर्दन पर अच्छे लगाएं।
- कुछ देर बाद जब पैक सूख जाए तब गुनगुने पानी से चेहरा धो लें।
- इस होममेड फेस पैक को लगाने से आपके चेहरे पर ग्लो आने लगेगा।
कितनी बार करें फेस पैक का उपयोग?
अगर आप चाहती हैं कि आपका फेस नेचुरली ग्लो करे तो आपको इस फेस पैक का इस्तेमाल हफ्ते में 2 बार करना चाहिए।
इस पैक को लगाने के फायदे
- अगर आपकी स्किन ड्राई है तो दही और ऑलिव ऑयल लगाने से आपकी स्किन मॉइश्चराइज हो जाएगी।
- चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो लाने के लिए यह पैक असरदार होगा।
- दही ठंडी होती है। ऐसे में अगर आपके चेहरे पर सूजन हो गई है तो दही से ठंडक मिलेगी।
- एक समय बाद त्वचा ढीली पड़ने लगती है। ऐसे में अगर आपकी स्किन पर दही से बने पैक का इस्तेमाल कर सकती हैं।
नोट: त्वचा पर किसी भी चीज का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: freepik
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।