मानसून में चेहरे की चमक को बरकरार रखने के लिए रात में करें इन चीजों का इस्तेमाल

हर मौसम में त्वचा की देखभाल करना बेहद जरूरी होता है ताकि आपकी स्किन कोमल और हेल्दी रहे और नैचुरली ग्लोइंग नजर आए। स्किन केयर रूटीन के लिए आप किसी एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

night skin care routine in monsoon season for glowing skin in hindi

त्वचा की देखभाल करना कितना जरूरी होता है। यह बात तो हम सभी अच्छी तरह से समझते हैं। वहीं मौसम बदल रहा है और मानसून आ चुका है। इस मौसम में अक्सर हमारी त्वचा में कई बदलाव देखने को नजर आते हैं जैसे कि हवा में मॉइस्चर बढ़ने के कारण चेहरे पर मौजूद पोर्स में से ऑयल निकलने लगता है, जिसके कारण हमारी त्वचा चिपचिपी नजर आने लगती है। बता दें कि त्वचा की सही तरीके से देखभाल आपको 20 साल की उम्र तक सही तरीके से रूटीन बनाकर कर देनी चाहिए ताकि आपके चेहरे पर उम्र से पहले ही एजिंग साइंस न नजर आने पाए।

चिपचिपी त्वचा के कारण हम कई बार हम चिड़चिड़ाहट भी बढ़ जाती है। वहीं मेकअप से लेकर स्किन केयर तक कोई भी प्रोडक्ट लॉन्ग लास्टिंग नहीं रहता है। त्वचा को हेल्दी बनाने के लिए नाइट स्किन केयर रूटीन को भी सही तरीके से फॉलो किया जाना काफी जरूरी होता है। इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं मानसून सीजन में त्वचा को ग्लोइंग बनाने के लिए स्किन केयर रूटीन जिसे आप रात को सोने से पहले फॉलो कसर सकती हैं और पा सकती हैं खूबसूरत त्वचा।

मेकअप को हटा लें

सबसे पहले आप चेहरे पर दिनभर का लगा मेकअप हटा लें और चेहरे को क्लींजर की मदद से साफ करें। क्लींजर के लिए आप जेल बेस्ड प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर सकती हैं।

makeup remover and cleanser

फेस मास्क

त्वचा को साफ करने के बाद पोर्स की सफाई करना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए आप ऑयल सोख लेने वाले फेस मास्क का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके अलावा अगर आप अपनी त्वचा को हाइड्रेटेड बनाना चाहती हैं तो शीट मास्क का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।इसे भी पढ़ें :दमकती त्वचा पाने के लिए हफ्ते में 2 बार करें ये काम

टोनर

face toner

पोर्स को केवल साफ करना ही जरूरी नहीं होता है, बल्कि उसका साइज बढ़ा होने से रोकने और उन्हें मिनीमाइज करना भी जरूरी होता है। इसके लिए आप फेस टोनर का इस्तेमाल कर सकती हैं। बता दें कि आप इसके लिए गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकती हैं।

हाइड्रेशन के लिए

त्वचा को हाइड्रेशन देना बहुत जरूरी होता है ताकि स्किन सेल्स रिपेयर हो सके और स्किन में ग्लो नैचुरली नजर आए। इसके लिए आप फेस सीरम का इस्तेमाल चेहरे पर कर सकती हैं। वहीं अगर आपकी त्वचा ड्राई है तो शीट मास्क का इस्तेमाल चेहरे पर करें।

hydrated skin

आंखों के लिए

चेहरे की त्वचा के साथ-साथ आंखों के नीचे की त्वचा का ख्याल रखना भी बेहद जरूरी होता है और इसके लिए आपको अंडर आई क्रीम का इस्तेमाल करना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि अंडर आई क्रीम का पी.एच लेवल चेहरे की बाकी त्वचा से अलग होता है।इसे भी पढ़ें :चेहरे पर हो रही है खारिश तो रात में करें ये काम

मॉइस्चराइजर

skin care at night in monsoon

आखिर में चेहरे की त्वचा को मॉइस्चराइजर की मदद से पोषण देना यानी मॉइस्चराइज करना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए आप चाहे तो किसी नाइट क्रीम का इस्तेमाल भी चेहरे पर कर सकती हैं और सही मात्रा में स्किन को बढ़ती उम्र और बाहर मौजूद प्रदूषण से होने वाले डैमेज से बचा सकती हैं।

अगर आपको मानसून सीजन में त्वचा का ख्याल रखने के आसान स्किन केयर टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP