herzindagi
image

बिना केमिकल.. घर पर इन नेचुरल चीजों से करें ब्लीच, स्किन पर आ सकता है जबरदस्त निखार

Homemade Bleach For Glowing Skin: महिलाएं चेहरे को ग्लोइंग बनाने के लिए ब्लीच का इस्तेमाल करती हैं। पार्लर या मार्केट से लाई गई ब्लीच में इतने केमिकल होते हैं कि कई दफा ये फायदे की जगह चेहरे को नुकसान पहुंचा देते हैं। ऐसे में चलिए आज हम आपको ब्यूटी एक्सपर्ट से पूछकर घर पर ही नेचुरल चीजों से ब्लीच तैयार करने के कुछ टिप्स बताएंगे, जिससे आप अपने चेहरे को ग्लोइंग बना सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-02-25, 20:08 IST

Homemade DIY Bleach For Glowing Skin: महिलाएं अपने चेहरे को चमकाने के लिए अक्सर कई तरह के प्रोडक्ट यूज करती हैं। इनमें फेस ब्लीच भी एक विकल्प है, जिससे चेहरे को ग्लोइंग बनाया जा सकता है। इसके लिए कई महिलाएं पार्लर या फिर मार्केट से केमिकल युक्त ब्लीच ले आती हैं, जो कुछ वीमेन के स्किन पर सूट भी नहीं करता है। इतना ही नहीं, कई दफा तो इस तरह के ब्लीच से चेहरे चमकदार दिखने के बजाए इसपर बड़े-बड़े दाने और पिंपल्स हो जाते हैं। इस तरह के केमिकल युक्त ब्लीच से त्वचा को काफी नुकसान पहुंचता है। इससे स्किन में रुखापन, जलन और रैशेज जैसी समस्याएं हो सकती हैं। अगर आप अपनी त्वचा को बिना किसी नुकसान के निखारना चाहते हैं, तो नेचुरल ब्लीच एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। ये ब्लीच आपकी त्वचा को गोरा बनाने में मदद तो करेगा ही, साथ में स्किन को उचित पोषण भी दे सकता है, जिससे आपकी स्किन हेल्दी और ग्लोइंग दिखती है। चलिए अब बिना देरी किए ब्यूटी एक्सपर्ट रेनू माहेश्वरी से इन होममेड ब्लीच के बारे में जान लेते हैं, जिन्हें आप बिना किसी परेशानी के घर पर तैयार कर सकते हैं।

होममेड ब्लीच कैसे तैयार कर सकती हैं आप?

Bleach at home

टमाटर और नींबू ब्लीच

  • टमाटर में प्राकृतिक ब्लीचिंग एजेंट मौजूद होते हैं, जो त्वचा की टैनिंग और डलनेस को कम करने में मदद करते हैं। नींबू में भरपूर मात्रा में विटामिन C होता है, जो त्वचा को ब्राइट करता है।
  • एक टमाटर का रस निकालें और उसमें एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं।
  • इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट तक छोड़ दें।
  • हल्के गुनगुने पानी से धो लें। इससे त्वचा टैन फ्री और चमकदार बनेगी।

दही और बेसन ब्लीच

  • दही में मौजूद लैक्टिक एसिड त्वचा को एक्सफोलिएट करता है, जिससे वह ग्लोइंग और सॉफ्ट बनती है। वहीं, बेसन टैनिंग हटाने और डेड स्किन निकालने में मदद करता है।
  • दो चम्मच दही में एक चम्मच बेसन मिलाएं।
  • इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 20 मिनट तक सूखने दें।
  • सूखने के बाद हल्के हाथों से स्क्रब करते हुए धो लें। यह त्वचा को सॉफ्ट और ब्राइट बनाएगा।

पपीता और शहद ब्लीच

  • पपीते में प्राकृतिक एंजाइम होते हैं, जो स्किन को ब्लीच करने और दाग-धब्बे कम करने में मदद करते हैं। शहद त्वचा को मॉइस्चराइज़ कर उसे कोमल बनाता है।
  • आधा कप पका हुआ पपीता मैश करें।
  • इसमें एक चम्मच शहद मिलाकर अच्छी तरह से मिक्स करें।
  • इसे चेहरे पर 15-20 मिनट तक लगाकर रखें।
  • फिर ताजे पानी से धो लें। इससे त्वचा ग्लोइंग और फ्रेश दिखेगी।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें- क्या ब्लीच लगाने से भी जा सकती है बॉडी और फेस की टैनिंग?

संतरे के छिलके और दूध ब्लीच

homemade bleach for glowing skin

  • संतरे के छिलके में मौजूद सिट्रिक एसिड स्किन को नेचुरल ब्राइट करता है और झाइयों को कम करता है। दूध स्किन को सॉफ्ट और हाइड्रेटेड बनाए रखता है।
  • सूखे संतरे के छिलकों को पीसकर पाउडर बना लें।
  • इसमें दो चम्मच दूध मिलाकर पेस्ट तैयार करें।
  • इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 15 मिनट तक रखें और फिर धो लें।
  • इससे चेहरे की रंगत निखरेगी और दाग-धब्बे कम होंगे।

इसे भी पढ़ें- केमिकल बेस्ड ब्लीच से नहीं बल्कि इन घरेलू चीजों से चेहरा चमकाएं

ब्लीच के बाद स्किन की देखभाल है जरूरी

  • ब्लीच के बाद चेहरे पर मॉइस्चराइज़र लगाएं ताकि त्वचा में नमी बनी रहे।
  • धूप में निकलने से पहले सनस्क्रीन जरूर लगाएं।
  • यदि आपकी त्वचा संवेदनशील है, तो पहले पैच टेस्ट करें।
  • हफ्ते में एक या दो बार ही नेचुरल ब्लीच करें, ज्यादा करने से त्वचा रूखी हो सकती है।
  • इन आसान घरेलू उपायों को अपनाकर आप बिना किसी साइड इफेक्ट के अपनी त्वचा पर नेचुरल तरीके से निखार   ला सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- रसोई में मौजूद ये चीजें निखारेंगी आपका चेहरा, इस तरह करें ब्‍लीच

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik


Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।