खूबसूरती को गोरेपन की कसौती पर कसने वाले लोगों को हम यह बताना चाहते हैं, रंग कैसा भी हो उसे निखारा और संवारा जा सकता है। इसलिए हमें चेहरे पर कोई भी घरेलू उपाय इसलिए करना चाहिए कि त्वचा का टेक्शचर सुधर जाए। बाजार में आपको फेस केयर से जुड़े ढरों प्रोडक्ट्स मिल जाएंगे, इनमें से फेशियल ब्लीच भी है। ब्लीच का इस्तेमाल चेहरे की डेड स्किन को रिमूव करने और त्वचा का रंग निखारने के लिए किया जाता है। केमिकल बेस्ड होने के कारण इसके कुछ साइड इफेक्ट्स भी होते हैं, मगर आप रसोई में मौजूद कुछ चीजों का इस्तेमाल करके भी फेशियल ब्लीच कर सकती हैं। यह चीजें सेफ भी होती हैं और त्वचा के लिए इनके अतिरिक्त फायदे भी होते हैं। इस बारे में हमने ब्यूटी एक्सपर्ट डॉक्टर भारती तनेजा से बात की है। वह कहती हैं, 'किचन में बहुत सारी सामग्रियां विटामिन-सी युक्त होती हैं और इनसे चेहरे को ब्लीच किया जा सकता है।'
फायदे- बेसन में ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज तो होती ही हैं, साथ ही यह बहुत ही अच्छा नेचुराल एक्सफोलिएटर होता है। आप हफ्ते में एक बार त्वचा पर बेसन का इस्तेमाल कर सकती हैं, इससे आपकी त्वचा पर न केवल निखार आएगा बल्कि डेड स्किन भी रिमूव हो जाएगी।
एक बाउल में बेसन, दही और गुलाब जल को मिक्स कर लें। अब इस मिश्रण से पेस्ट तैयार कर लें। फिर इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 10 से 15 मिनट बाद रिमूव कर दें। यदि आप हफ्ते में एक बार इस होममेड फेस पैक का प्रयोग करेंगी, तो चेहरे पर निखार के साथ ही चमक भी आ जाएगी। यदि आपके चेहरे पर कोई दाग-धब्बे हैं, तो वह भी इस उबटन से साफ हो जाएंगे।
ध्यान रखें यह बात- अगर आपकी त्वचा में लार्ज पोर्स की समस्या है, तो आपको इस फेस पैक के इस्तेमाल से बचना चाहिए। चेहरे पर पिंपल्स हैं, तब भी आपको इस फेस पैक का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए।
फायदे- हल्दी एंटीसेप्टिक होती है और इसमें ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज भी होती है। साथ ही चेहरे पर अगर अनचाहे बाल हैं, तो वह भी हल्दी का प्रयोग करने से कम हो जाते हैं।
यह विडियो भी देखें
दूध में हल्दी को मिक्स करें और इस मिश्रण को आप चेहरे पर लगाएं। आप कॉटन बॉल्स की मदद से चेहरे पर यह मिश्रण लगा सकती हैं। 5 से 10 मिनट के लिए आप इस मिश्रण को चेहरे पर लगा रहने दें और फिर आप चेहरे को वॉश कर लें। इस नुस्खें को आप अपने डेली स्किन केयर रूटीन में शामिल कर सकती हैं।
ध्यान रखें यह बात- अगर आपकी स्किन ऑयली है, तो आपको दूध की जगह दही में हल्दी मिक्स करके यूज करनी चाहिए।
फायदे- शहद त्वचा के लिए बहुत ही अच्छा प्राकृतिक मॉइश्चराइजर होता है। इसके साथ ही इसमें ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज भी होती हैं। अगर आप इसे चेहरे पर लगाती हैं, तो न ही त्वचा में ड्राईनेस होती है और चेहरे पर ग्लो भी आ जाता है।
एलोवेरा जेल, शहद और गुलाब जल आदि को मिक्स करें और चेहरे पर हल्की मसाज के साथ लगाएं। इस मिश्रण को 10 से 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगा रहने दें और फिर चेहरे को वॉश कर लें। आपकी स्किन ड्राई है तो आप नियमित भी इस प्रक्रिया को आजमा कर देख सकती हैं।
ध्यान रखें यह बात- यदि त्वचा ऑयली है तो आपको शहद में नींबू का रस मिक्स करके इस नुस्खे का प्रयोग करना चाहिए।
फायदा- आलू में विटामिन-सी की भरपूर मात्रा होती है। अगर आपको चेहरे को ब्लीच करना है, तो केमिकल बेस्ड ब्लीच की जगह पर आप आलू के रस का प्रयोग कर सकती हैं। इससे आपके चेहरे पर ग्लो भी आ जाएगा और चेहरे की रंग भी निखर जाएगी।
एक कटोरी में आलू का रस, विटामिन-ई कैप्सूल और 1/2 छोटा चम्मच गुलाब जल आदि मिक्स कर लें। इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट बाद चेहरे को वॉश कर लें। अगर आपकी त्वचा ड्राई नहीं है, तो आप इस उपाय को रोज अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल कर सकती हैं।
ध्यान रखें यह बात- आलू के रस को डायरेक्ट त्वचा पर न लगाएं क्योंकि इससे आपकी त्वचा पर रैशेज आ सकते हैं।
नोट-अगर आपका त्वचा सेंसिटिव है, तो ऊपर बताए गए किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें। किसी भी नुस्खे से आपको त्वरित रिजल्ट नहीं मिलेगा। यह उपाय केवल आपके बालें अच्छी सेहत के लिए हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit- Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।