herzindagi
image

दादी मां के ये नुस्खे खत्म करेंगे चेहरे की ड्राइनेस, जानें इस्तेमाल का तरीका

 सर्दियों में चेहरे पर ड्राइनेस सबसे ज्यादा नजर आती है। इसे कम करने के लिए जरूरी है कि आप सही नुस्खों को ट्राई करें। इससे आपका चेहरे साफ सुथरा नजर आएगा।
Editorial
Updated:- 2025-01-16, 14:42 IST

चेहरे की सुंदरता के लिए हम कई सारी चीजों का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन जब चेहरे पर दाग-धब्बे या ड्राईनेस नजर आती है, तो इसे कम करने के लिए हम अक्सर दादी नानी के नुस्खे को ट्राई करते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि ये केमिकल फ्री होते हैं। साथ ही, इससे अच्छे से ड्राईनेस कम हो जाती है। अगर आपके भी चेहरे पर मौसम के बदलने की वजह से ड्राईनेस दिखाई दे रही है, तो इसके लिए आप आर्टिकल में बताए गए नुस्खों को ट्राई कर सकती हैं। इसके इस्तेमाल का तरीका सीख सकती हैं।

शहद और मलाई

Honey for skin

शहद और मलाई चेहरे के लिए अच्छा होता है। इस मिश्रण को त्वचा पर लगाने से मॉइश्चराइजर लगाने की जरूरत नहीं पड़ती है। ऐसा इसलिए क्योंकि शहद में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं और मलाई त्वचा को मुलायम बनाती है।

इस तरह करें इस्तेमाल

  • इसके लिए आपको एक कटोरी में 1 चम्मच शहद लेना है।
  • इसमें आपको 2 चम्मच मलाई डालनी है।
  • इन दोनों चीजों को अच्छे से मिक्स करके चेहरे पर लगाना है।
  • इसके बाद चेहरे पर मसाज करनी है।
  • फिर टिश्यू पेपर से चेहरे को साफ करें।
  • इससे आपकी त्वचा की ड्राईनेस कम हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें: बदलते मौसम में अगर इन टिप्स को करेंगी फॉलो तो त्वचा हो सकती हैं मुलायम और चमकदार

दूध और गुलाब जल

Rose petals and milk

चेहरे की सुंदरता और ड्राईनेस को दूर करने के लिए दूध और गुलाब जल का इस्तेमाल करें। इससे चेहरे पर नमी आ जाती है। वहीं गुलाब जल त्वचा में ठंडक करता है। इसका इस्तेमाल भी आपको करना चाहिए। इससे आपकी स्किन हाइड्रेट रहेगी।

इस तरह करें इस्तेमाल

  • इसके लिए आपको एक कटोरी में गुलाब जल और 1 चम्मच दूध को मिक्स करना है।
  • अब इसे अपने चेहरे पर अप्लाई करना है।
  • इसे आपको 10 से 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगाकर रखना है।
  • फिर चेहरे की मसाज करनी है। पानी से चेहरे को साफ कर लेना है।
  • इसे लगाने से आपका चेहरा हाइड्रेट हो जाएगा।
  • इसे आप रोजाना चाहें तो इस्तेमाल कर सकती हैं।

इसे लगाने से आपके चेहरे की खूबसूरती दोगुनी हो जाएगी। साथ ही, आपको चेहरे पर ज्यादा चीजों को इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इससे ही, आपका चेहरा साफ हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें: त्वचा को चमकदार बनाने के लिए भी फायदेमंद है आंवला, एक्सपर्ट से जानें इस्तेमाल करने का तरीका

नोट: चेहरे पर किसी भी चीज को लगाने से पले पैच टेस्ट करें। साथ ही, एक्सपर्ट सलाह जरूर लें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।