Skin care tips: ज्यादातर लोग स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए फेशियल, स्क्रबिंग और समाज कराते हैं। लेकिन जब बात आती है गर्दन और कोहनी की तो उसे साफ करने के लिए हम कुछ खास मेहनत नहीं करते हैं। इसकी वजह से चेहरे और गर्दन दोनों का कलर अलग-अलग नजर आता है। स्किन पर इस तरीके के कालेपन को हाइपरपिग्मेंटेशन भी कहा जाता है। ये कभी हार्मोनल चेंज की वजह से होते हैं तो कभी धूप के ज्यादा संपर्क में आने से होते हैं। ऐसे में आप इनके लिए महंगे प्रोडक्ट की जगह यहां बताए गए नुस्खे को ट्राई कर सकती हैं।
गुलाब जल स्किन के लिए काफी अच्छा होता है। इसमें पाए जाने वाले एंटी-इंफ्लामेटरी गुण त्वचा त्वचा को ठंड़ा रखने में मदद करते हैं, साथ ही स्किन पर मौजूद कालेपन को दूर करता है। इसलिए आप भी इसका इस्तेमाल गर्दन और कोहनी के कालेपन को दूर करने के लिए कर सकती हैं।
टिप्स: आप इसका इस्तेमाल रोजाना सोने से पहले कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: Skin Care: अगर पाना चाहती हैं निखरी त्वचा तो अपनाएं ये घरेलू उपाय
घी स्किन के लिए काफी लाभकारी होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें ब्यूटिरिक एसिड, ओमेगा-3 फैटी एसिड, विटामिन B12, विटामिन A, विटामिन D, विटामिन E और विटामिन K जैसे गुण पाए जाते हैं, जो स्किन को हेल्दी रखते हैं। इससे आप गर्दन और कोहनी के (दमकती त्वचा के लिए टिप्स) कालेपन को दूर कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: How to Get Glowing Skin: त्वचा को बेदाग और खूबसूरत बनाने के लिए जरूर रखें इन बातों का ध्यान
नोट: सबकी स्किन अलग-अलग होती है इसलिए किसी भी चीज का इस्तेमाल करने से पहले स्किन एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें, साथ ही कमेंट भी करें और हरजिंदगी से जुड़े रहें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।