herzindagi
nail paint colour according for skin tone

स्किन टोन के हिसाब से लगाएं नेल कलर, बढ़ जाएगी हाथों की खूबसूरती

हाथों को सुंदर दिखाने के लिए हम अक्सर नाखूनों पर नेल पेंट लगाते हैं लेकिन इसके लिए भी आपको स्किन टोन का ध्यान जरूर रखना चाहिए।
Editorial
Updated:- 2024-01-24, 13:50 IST

आजकल लड़कियों में नेल एक्सटेंशन या फिर नेल आर्ट करवाने का क्रेज काफी है। हर किसी को अपने हाथों को सुंदर दिखाना पसंद होता है। इसलिए जब भी कोई पार्टी या शादी होती है तो ज्यादातर लड़कियां बाहर से जाकर अपने नाखूनों पर नेल पेंट लगाती हैं ताकि उनके हाथ सुंदर दिखे। आप भी अपने नाखूनों पर ड्रेस से मैचिंग या फिर अपनी पसंद के कलर को लगा सकती हैं। लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आप सही स्किन टोन का ध्यान रखें ताकि जब आप इन्हें हाथों पर लगाएं तो हाथ सुंदर नजर आए। चलिए जानते हैं स्किन टोन के हिसाब से कौन से नेल पेंट कलर अच्छे हैं।

ब्राइट स्किन टोन के लिए नेल कलर

nail paint colour ideas

स्किन टोन अलग-अलग तरह की होती है। अगर आपकी स्किन टोन ब्राइट है तो इसके लिए बेस्ट है कि आप डार्क कलर को अपने नाखूनों पर लगाएं। जैसे- डार्क रेड, ब्लू, ब्लैक, ग्रीन, येलो भी आप ट्राई कर सकती हैं। इसके अलावा आप चाहे तो ग्लिटर नेल पेंट को भी लगा सकती हैं इस ये काफी अच्छे लगते हैं इससे हाथ भी सुंदर नजर आते हैं।

डार्क टोन के लिए नेल पेंट

Dark tone nail paint colour

अगर आपकी स्किन डार्क है तो कभी भी लाइट कलर को अप्लाई न करें इससे हाथ और काले नजर आएंगे। इससे बेहतर है (नेल पेंट कलर ) कि आप डार्क कलर के नेल पेंट को लगाएं। इसमें आप ब्लू, ब्लैक, ब्राउन और येलो कलर को छोड़कर किसी भी कलर को चूज कर सकती हैं। इससे आपके हाथ सुंदर लगेंगे। आप चाहे तो मैट नेल पेंट लगा सकती हैं वरना आप ग्लॉसी नेल पेंट को भी अप्लाई कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: नेल्स को खूबसूरत बनाने के साथ-साथ इन कामों के लिए किया जा सकता है नेल पॉलिश का इस्तेमाल

गेहुंआ स्किन टोन के लिए नेल पेंट

Wheatish skin nail paint colour

ज्यादातर लोगों की स्किन टोन गेहुंआ होती है ऐसे में आप लाइट कलर शेड को लगा सकती हैं। इससे आपके हाथ काफी सुंदर नजर (नेल आर्ट डिजाइन) आएंगे। इसकी खास बात ये कि इसमें किसी भी तरह के नेल पेंट कलर अच्छे लगेंगे। बस आप कोशिश करें कि ग्लिटर नेल पेंट न लगाएं इससे हाथ थोड़े से काले नजर आने लगते हैं।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें: इन टिप्स को फॉलो करके चुनें सही नेल पेंट, हाथ लगेंगे खूबसूरत  

यहां बताए गए नेल पेंट कलर को अपने नाखूनों पर लगाएं। इससे आपका हाथ सुंदर दिखने लगेंगे।

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Freepik

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।