हेयर वॉश से जुड़े इन मिथ्स पर यकीन करना पड़ सकता है भारी, पहले जान लें सच्चाई

बालों की केयर करने के लिए हेयर वॉश करना सबसे पहला स्टेप है। लेकिन अगर आप हेयर वॉश से जुड़ेकुछ मिथ्स पर भरोसा करती हैं तो इससे आपके बालों को नुकसान हो सकता है।
myth busted related to hair wash

काले, लंबे व घने बाल आखिर किसे अच्छे नहीं लगते, लेकिन ड्रीम हेयर पाने के लिए उसकी सही तरह से केयर करना बेहद जरूरी होता है। बालों की केयरिंग की शुरुआत सबसे पहले हेयर वॉश से ही होती है। जब आपके बाल क्लीन होते हैं, तभी आप आगे बढ़ने का विचार बना सकती हैं। लेकिन अक्सर यह देखने में आता है कि हेयर वॉश को लेकर भी हर व्यक्ति की अलग-अलग राय है। जहां कुछ महिलाओं को लगता है कि बालों को ज़्यादा धोने से वे झड़ने शुरू हो जाएंगे।

वहीं, अक्सर सोशल मीडिया पर कुछ लोग हर दिन बाल धोने की सलाह देते हैं। ऐसे में जब हर जगह आपको तरह-तरह की बातें सुनने को मिलती हैं तो ऐसे में समझ में आता ही नहीं है कि क्या सही है और क्या नहीं। अक्सर इस चक्कर में हम कई तरह की गलत धारणाओं को सच मान बैठती हैं और फिर उसी के अनुसार अपने बालों को वॉश करना शुरू कर देती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको हेयर वॉश से जुड़े कुछ मिथ्स और उनकी सच्चाई के बारे में विस्तारपूर्वक बता रहे हैं-

मिथ 1- शैम्पू करते हुए जितने ज़्यादा झाग होंगे, उतनी अच्छी सफाई होगी

shampoo-1-66131569

सच्चाई- अक्सर जब भी हम बालों को वॉश करती हैं तो हमारा पूरा ध्यान इसी बात पर होता है कि शैम्पू से अच्छी तरह झाग बनें। हम सभी यही मानती हैं कि इससे बाल अच्छी तरह क्लीन होते हैं। हालांकि, वो झाग सफाई का सबूत नहीं है, बस केमिकल रिएक्शन है। आपको शायद पता ना हो, लेकिन कुछ शैम्पू ज़्यादा झाग इसलिए बनाते हैं क्योंकि उनमें सल्फेट होता है। इस तरह के शैम्पू रूखे व कर्ली बालों के लिए अच्छे नहीं माने जाते हैं। वास्तव में आपको यह देखना चाहिए कि शैम्पू में क्या-क्या है और उससे आपके बालों पर क्या असर होगा।

इसे जरूर पढ़ें - कर्ली बालों को स्ट्रांग और चमकदार बनाने के लिए ट्राई करें ये नुस्खे

मिथ 2- ऑयली बालों को कम धोना चाहिए

सच्चाई- अधिकतर महिलाओं को ऐसा भी लगता है कि अगर उनके बाल ऑयली हैं तो उन्हें बालों को कम धोना चाहिए, वरना उनके बाल और भी ज्यादा ऑयली नजर आने लगेंगे। जबकि वास्तविकता इससे अलग है। अगर आप अपने बालो को वॉश नहीं करती हैं, तो इससे स्कैल्प के पोर्स बंद हो सकते हैं। ऐसे में गंदगी जम सकती है, और आपको बालों में डैंड्रफ या फंगल इन्फेक्शन की समस्या का सामना भी करना पड़ सकता है। इसलिए ध्यान रहे कि अगर बाल चिपचिपे हैं तो उन्हें वॉश कर लेना चाहिए। बस कोशिश करें कि शैम्पू आपके बालों की जरूरतों को पूरा करता हो। बहुत हार्श या केमिकल बेस्ड शैम्पू बालों से नेचुरल ऑयल्स को निकाल सकते हैं।

मिथ 3- हर दिन बाल धोने से वे झड़ने शुरू हो जाते हैं

images

सच्चाई- यह हेयर वॉश को लेकर एक बहुत बड़ा मिथ है, जिसे अक्सर सच ही माना जाता है। हेयर वॉश से हेयर फॉल का कोई सीधा कनेक्शन नहीं है। असल में होता ये है कि जो बाल वैसे ही गिरने वाले होते हैं, वो अक्सर बाल धोते वक्त बाहर आ जाते हैं। इससे हेयर वॉश करते हुए जब बाल हाथ में आते हैं तो ऐसा लगता है कि हेयर फॉल शुरू हो गया है। सामान्य तौर पर, हम सभी हर दिन 50-100 बाल खोते ही हैं और इसके लिए आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। अमूमन हेयर वॉश करने से बाल झड़ने का दौर तब शुरू होता है, जब आप बहुत हार्श या केमिकल बेस्ड शैम्पू का इस्तेमाल करती हैं। कभी-कभी हम बालों को वॉश करते हुए स्कैल्प से बहुत जोर से रगड़ते हैं, इससे भी आपको नुकसान हो सकता है।

इसे जरूर पढ़ें - बालों की करनी है नेचुरल केयर तो हेयर वॉश करते समय इन बातों का रखें ध्यान

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP