herzindagi
hair fall treatment  using aloe vera gel at home hindi

Aloe Vera Gel On Hair : झड़ते बालों को रोकने के लिए एलोवेरा जेल आएगा काम, जानें कैसे?

बालों की देखभाल करने के लिए आपको नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए। वहीं किसी भी चीज का बालों में इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें।
Editorial
Updated:- 2023-09-29, 18:01 IST

Hair Fall Treatment: बदलते मौसम और सही तरीके से पोषण ने मिलने के कारण अक्सर हमारे बाल झड़ने लगते हैं। वहीं इसके लिए आज मार्केट में एक से बढ़कर एक लक्ज़री प्रोडक्ट्स भी आपको आसानी से मिल जाएंगे, लेकिन इन प्रोडक्ट्स में कई तरीके के केमिकल मिलाये गये होते हैं जो बालों का झड़ना रोकने की जगह और भी ज्यादा डैमेज कर सकते हैं। 

बता दें कि बालों की देखभाल करने के लिए एलोवेरा जेल बेहद काम की चीज होती है। तो चलिए जानते हैं बालों का झड़ना रोकने के लिए कैसे करें एलोवेरा जेल का बालों में इस्तेमाल और जानेंगे इससे मिलने वाले फायदे।

बालों का झड़ना रोकने के लिए किन चीजों का करें इस्तेमाल?

hair fall treatment using aloe vera gel

  • एलोवेरा जेल 
  • प्याज का रस 
  • सरसों का तेल 

बालों में सरसों के तेल को लगाने के फायदे 

  • सरसों का तेल बालों के लिए नेचुरल कंडीशनर का काम करता है।
  • बालों को नौरिश करने से लेकर फ्रीजीनेस को कम करने में सहायता करता है।

hair fall control

प्याज के रस को बालों में लगाने के फायदे 

  • प्याज के रस में भरपूर मात्रा में सल्फर होता है, जो बालों को चमकदार और घना बनाने में मदद करता है।
  • ब्लड सर्कुलेशन को सुधारने के लिए भी प्याज बेहद फायदेमंद होता है। 
  • इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट तत्व बालों को नमी प्रदान करने में मदद करता है।

एलोवेरा जेल को बालों में लगाने से क्या होता है?

  • एलोवेरा जेल में  विटामिन-ए, विटामिन-सी और विटामिन-बी होता है जो कि बालों को भरपूर मात्रा में पोषण देता है।
  • एलोवेरा जेल में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट गुण बालों को हाइड्रेट करने में मदद करता है।
  • एलोवेरा जेल के अंदर एंटी-बैक्टीरियल गुण होता है जो बालों को हर तरह के इन्फेक्शन से बचाता है।

इसे भी पढ़ें :  Shiny Hair: बालों को चमकदार बनाने का घरेलू उपाय, जानें फायदे और तरीका

यह विडियो भी देखें

बालों का झड़ना रोकने के लिए क्या करें?

aloe vera gel for hair fall

  • सबसे पहले एक बाउल में प्याज को पीसकर उसमें से रस को निकाल लें।
  • इसमें एलोवेरा के पौधे से पत्तियों को छीलकर जेल को निकाल लें।
  • अब इसमें 2 से 3 चम्मच सरसों के तेल को मिला लें।
  • इन तीनों चीजों को अच्छी तरह से मिक्स करने के बाद बालों को में हाथों की उंगलियों की मदद से लगा लें।
  • आप चाहे तो ब्रश की सहायता लेकर भी इसे स्कैल्प से लेकर बालों की लेंथ तक में लगा सकती हैं।
  • इसे 1 से 2 घंटे तक बालों में लगा रहने दें।
  • इसके बाद शैम्पू और कंडीशनर की मदद से बालों को धो लें।
  • अब नार्मल हेयर केयर रूटीन को आप फॉलो कर सकती हैं।
  • इस नुस्खे को आप हफ्ते में 2 बार तक इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • लगातार इस नुस्खे का बालों में इस्तेमाल करने से इनका झड़ना धीरे-धीरे कम होने लग जाएगा।

 

नोट - किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले आप एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। साथ ही एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें।

 

अगर आपको बालों का झड़ना रोकने के लिए एलोवेरा जेल को इस्तेमाल करने का तरीका पसंद आया हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।