herzindagi
mistakes to avoid while making tan removal mask

टैन रिमूवल के लिए फेस मास्क बनाते समय ये गलतियां पड़ जाएंगी स्किन पर भारी

अगर आप ग्लोइंग स्किन पाने के लिए टैन रिमूवल फेस मास्क बनाकर इस्तेमाल कर रही हैं तो आपको कुछ छोटी-छोटी गलतियों से बचना चाहिए। जानिए इस लेख में।
Editorial
Updated:- 2025-03-30, 08:30 IST

टैनिंग स्किन से जुड़ी एक ऐसी समस्या है, जिसका सामना हम सभी ने कभी ना कभी किया ही है। खासतौर से, गर्मी के मौसम में जब धूप बहुत तेज होती है तो टैनिंग की शिकायत होना लाजमी है। अमूमन टैन रिमूवल के लिए हम कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं या फिर खुद घर पर ही केमिकल फ्री एंटी टैन पैक बनाते हैं। जब हम टैनिंग के लिए खुद पैक बनाते हैं तो यह सोचते हैं कि इससे स्किन को नेचुरली ग्लो मिलेगा। जबकि हर बार ऐसा ही हो, यह जरूरी नहीं है।

घर पर भी टैन रिमूवल पैक बनाते समय आपको थोड़ा अतिरिक्त सावधानी बरतनी पड़ती है। कभी-कभी हम कुछ ऐसे इंग्रीडिएंट्स को इसमें शामिल कर लेते हैं, जो स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं या फिर गलत तरीके से इसका इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं, जिससे स्किन को फायदा कम और नुकसान अधिक होता है। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको बता रही हैं कि टैन रिमूवल फेस मास्क बनाते समय आपको किन गलतियों से बचना चाहिए-

Expert-Riya-Vashist

हार्श इंग्रीडिएंट का इस्तेमाल करना

high-angle-woman-holding-giant-lemon_23-2148490473

जब बात टै रिमूवल की होती है तो अक्सर लोग नींबू के रस, बेकिंग सोडा या सिरके का बहुत ज़्यादा इस्तेमाल करते हैं। यकीनन वे टैनिंग को कम कर सकते हैं, लेकिन साथ ही साथ वे आपकी स्किन की प्राकृतिक नमी को भी छीन लेते हैं और जलन पैदा करते हैं। इसलिए, इनका बहुत कम मात्रा में इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है। खासतौर से, अगर आपकी स्किन सेंसेटिव है, तो इससे आपको रेडनेस या जलन की शिकायत भी हो सकती है।

यह विडियो भी देखें

स्किन टाइप को नजरअंदाज करना

भले ही आपको टैनिंग की समस्या है, लेकिन फिर भी टैन रिमूवल फेस पैक बनाते समय स्किन टाइप को बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए। अक्सर लोग इस बात पर ध्यान नहीं देते और फिर उनकी स्किन को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। मसलन, अगर आपकी स्किन रूखी है तो आपको टैन रिमूवल के लिए मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। हमेशा एंटी-टैन फेस मास्क बनाते समय अपनी स्किन टाइप का खासतौर से ख्याल रखें।

इसे जरूर पढ़ें - Baking Soda: बेकिंग सोडा के ऐसे इस्तेमाल के बारे में नहीं जानती होंगी आप

स्किन को ओवर एक्सफ़ोलिएट करना

टैन रिमूवल मास्क का इस्तेमाल करते समय चीनी, कॉफी या नमक आदि का इस्तेमाल करना और टैनिंग हटाने के लिए स्किन को जरूरत से ज़्यादा स्क्रब करना नुकसानदायक साबित हो सकता है। इससे आपकी स्किन बैरियर डैमेज हो सकती है और इससे उसका रुखापन बढ़ सकता है। टैनिंग हटाने के लिए आप उसे एक्सफोलिएट कर सकती हैं, लेकिन इसे बहुत अधिक करने से बचें। आप हफ़्ते में सिर्फ़ 2-3 बार एक्सफ़ोलीएशन करें और स्क्रब करते समय स्किन के साथ हार्श ना हों।

इसे जरूर पढ़ें - चेहरे पर टैनिंग को खत्म करने के अपनाएं ये टिप्स

तुरंत बाद धूप में निकलना

closeup-head-shot-pleasant-beautiful-woman-applying-face-massage-after-shower-smiling-young-pretty-lady-smoothing-perfecting-skin-daily-morning-routine-concept_657921-1172

अक्सर स्किन को इसलिए भी नुकसान झेलना पड़ता है, क्योंकि टैन रिमूवल फेस मास्क इस्तेमाल करने के तुरंत बाद
लोग धूप में निकलते हैं। लेकिन ऐसा करने से आपकी स्किन बहुत ज्यादा सेंसेटिव हो जाती है, और अगर आप बिना सनस्क्रीन के धूप में निकलती हैं, तो आप और भी तेज़ी से टैन हो सकती है। इसलिए, मास्क का इस्तेमाल करने के तुरंत बाद बाहर निकलने से बचें। अगर आप बाहर जा भी रहे हैं तो हमेशा पहले सनस्क्रीन अवश्य लगाएं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।