mehndi pack for hair picture

Mehndi For Hair: बालों में डैंड्रफ की समस्या हो सकती है गायब, अपनाएं यह आसान घरेलू नुस्‍खा

बालों में डैंड्रफ की समस्या से परेशान हैं और किसी भी उपाय से आपको राहत नहीं मिल रही है, तो आपको एक बार एक्सपर्ट द्वारा बताए गए इस नुस्‍खे को ट्राई करके देखें। 
Editorial
Updated:- 2024-06-17, 19:16 IST

मौसम कोई भी हो बालों में डैंड्रफ की समस्या का होना बहुत ही आम बात है। हालांकि, लोगों को डैंड्रफ होने के केवल कुछ ही कारण पता हैं जबकि डैंड्रफ होने के एक नहीं कई कारण होते हैं। मगर इनसे निपटा भी जा सकता है। बाजार में मिलने वाले महंगे एंटी डैंड्रफ हेयर केयर प्रोडक्ट्स कई बार समस्या में राहत पहुंचाने में फेल हो जाते हैं, मगर आज हम आपको एक ऐसा घरेलू नुस्खा बताने जा रहे हैं, जो आपके लिए काफी मददगार हो सकता है। आप डैंड्रफ की समस्या में राहत पाने के लिए बालों में हिना का हेयर पैक लगा सकती हैं। 

इस हेयर पैक को बनाने के की आसान विधि हमें ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट पूनम चुघ ने बताई है। वह कहती हैं, "बालों के लिए हिना के बहुत सारे फायदे हैं, बस आप बालों में इसे ठीक प्रकार से लगाएं और इसमें सही इंग्रीडिएंट्स मिलाएं। आप बालों में " 

mehndi pack for hair reduce dandruff problem

बालों में डैंड्रफ होने की वजह 

  • स्कैल्प की त्‍वचा अत्यधिक ड्राई होती है, तो यह डैंड्रफ होने का प्रमुख कारण हो सकता है। इसलिए कभी भी बालों को गर्म पानी से नहीं वॉश करना चाहिए। 
  • स्कैल्प में बहुत अधिक तेल आता है और बाल हमेशा ऑयली रहते हैं, तो इससे धूल और गंदगी स्कैल्प और बालों से चिपक जाती हैं। ऐसा होने स्कैल्प पर डेड स्किन बहुत तेजी से जमा होना शुरू हो जाती है। 
  • Malassezia नामक फंगस स्कैल्प की त्‍वचा पर पाया जाता है। यह फंगस स्कैल्प से निकलने वाले तेल के साथ मिलकर त्‍वचा को उत्तेजित करता है, जिससे रूसी की समस्या बढ़ जाती है।
  • अगर आप बालों को अच्छी तरह से साफ नहीं करती हैं तो इससे भी आपको डैंड्रफ की समस्या हो सकती है।
  • तनाव और मानसिक स्वास्थ्य समस्याएं भी डैंड्रफ का कारण बन सकती हैं। तनाव से शरीर में हार्मोनल परिवर्तन होते हैं, जो त्‍वचा की स्थिति को प्रभावित कर सकते हैं।

इसे जरूर पढ़ें- Hair Care : फ्रिजी बालों पर मेहंदी लगाने से पहले इन बातों का रखें ध्यान, फॉलो करें ये टिप्स

मेहंद हेयर पैक 

डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए आप घर पर हिना का उपयोग करके एक आसान सा  हेयर पैक बना सकती हैं। 

सामग्री:

100 ग्राम हिना पाउडर

  • 2 बड़े चम्मच दही
  • 1 बड़ा चम्मच नींबू का रस
  • 1 बड़ा चम्मच मेथी पाउडर 
  • 1 बड़ा चम्‍मच आंवला पाउडर 
  • पानी आवश्यकतानुसार

विधि:

  • एक बर्तन में हिना पाउडर लें और उसमें दही, नींबू का रस, आंवला पाउडर और मेथी पाउडर डालें। सभी सामग्री को अच्छी तरह मिलाएं। अगर मिश्रण गाढ़ा हो तो थोड़ा पानी डालकर इसे पेस्ट बना लें।
  • इस मिश्रण को 2-3 घंटे के लिए ढककर रख दें। जब हिना फूल जाए तब इसे आप बालों में लगाएं  
  • बालों को छोटे-छोटे हिस्सों में बांटें और हेयर पैक को स्कैल्प पर और बालों की लेंथ पर समान रूप से लगाएं। सुनिश्चित करें कि पैक बालों की जड़ों से लेकर सिरों तक लगा हो।
  • हेयर पैक को लगभग 1 घंटे तक सूखने दें। आप चाहें तो अपने बालों को शावर कैप से ढक सकती हैं। इस बात का ध्‍यान रखें कि इस पैक को धूप में बैठकर, हेयर ड्रायर या किसी और तरीके से सुखाने का प्रयास न करें, इससे आपके बालों पर बुरा प्रभाव पड़ेगा। 
  • समय पूरा होने के बाद, बालों को नॉर्मल पानी से अच्छी तरह धो लें। जिस दिन आप बालों में हिना का हेयर पैक लगाएं, उस दिन बालों को शैम्पू से वॉश न करें । 

mehndi pack for dry hair

मेहंदी हेयर पैक के फायदे 

  • हिना प्राकृतिक रूप से ठंडी होती है, इससे स्कैल्प पर होने वाली खुजली और जलन की समस्या शांत हो जाती है। 
  • दही और नींबू का रस बालों को डीप कंडीशनर करता है और बालों में डैंड्रफ भी नहीं होते हैं। 
  • मेथी पाउडर में एंटी-फंगल गुण होते हैं जो डैंड्रफ को कम करने में सहायक होते हैं।
  • इस हेयर पैक को नियमित रूप से सप्ताह में एक बार लगाने से डैंड्रफ की समस्या कम हो सकती है और बाल भी मजबूत और चमक आ सकती है। 

इसे जरूर पढ़ें- समर सीजन में लगा रही हैं बालों पर मेहंदी तो इन बातों का रखें ध्यान

पूनम जी कहती हैं, " हिना का उपयोग बालों की विभिन्न समस्याओं को दूर करने में किया जा सकता है। नियमित रूप से हफ्ते में एक बार हिना का उपयोग करने से बालों को काफी लाभ पहुंचता है और वे अधिक आकर्षक और स्वस्थ नजर आते हैं।" 

नोट- अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो ऊपर बताए गए किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें। किसी भी नुस्खे से आपको तुरंत रिजल्ट नहीं मिलेगा। यह उपाय केवल आपके बालों  की अच्‍छी सेहत के लिए हैं। हेयर केयर से जुड़े और भी आर्टिकल्स आप साइट पर पढ़ सकती हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें 

 

 

 

 

 

 

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
ड्राई बालों में हिना से बना हेयर पैक लगाया जा सकता है?
हिना बालों को और भी ज्‍यादा ड्राई बना सकती हैं, इसलिए आपको ड्राई बालों में हिना लगाते वक्‍त उसमें अच्‍छे से ऑलिव ऑयल मिक्‍स कर देना चाहिए।
बालों में हिना का रंग न आए उसके लिए क्‍या करना चाहिए?
बालों में तेल लगाकर फिर आप हिना हेयर पैक लगाएंगी तो आपके बालों में हिना कर रंग नहीं चढ़ेगा।
बालों में हिना लगाने से क्‍या बालों में मोटापन आ जाता है?
नहीं, मगर हिना हेयर पैक लगाने से बालों में अच्‍छी वॉल्‍यूम आ जाती है।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।