
गर्मियों के सीजन में कई महिलाएं बालों की सुंदरता बढ़ाने के लिए मेहंदी लगाती हैं। मेहंदी लगाने से जहां बालों की खूबसूरती बढती हैं तो वहीं बाल हेल्दी भी होते हैं लेकिन समर सीजन में मेहंदी लगाने के दौरान कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए। इस आर्टिकल में हम आपको बालों पर मेहंदी लगाने के दौरान किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ऐसी कुछ टिप्स देने जा रहे हैं और इन टिप्स को आप बालों पर मेहंदी लगाने के दौरान जरुर फॉलो करनी चहिए ताकि बालों को कोई नुकसान न हो।

कई महिलाएं होती हैं जो जल्दी जल्दी में मेहंदी कुछ ही समय में घोलकर लगा देती हैं। इस तरह से मेहंदी नहीं लगानी चाहिए । मेहंदी को बालों पर अप्लाई करने से १ दिन या रात को भिगोकर रख लें और इसके बाद सुबह के समय बालों पर मेहंदी लगाएं। वहीं मेहंदी लगाने के लिए कम से कम 12 घंटे पहले भीगा लें।
इसे भी पढ़ें : Gharelu Nuskha: घुटने तक लंबे और घने बाल चाहिए तो लगाएं ये होममेड हनी हेयर मास्क

जहां मेहंदी को अच्छी तरह से भीग कर बालों पर अप्लाई करना चाहिए तो वहीं बालों पर मेहंदी लगाने से पहले बालों को अच्छी तरह से धो लें। ऐसा इसलिए क्योंकि बालों को धोने से ये अच्छी तरह से साफ हो जाएंगे और इसके बाद मेहंदी लगाने का पूरा फायदा आपको मिलेगा। वहीं अगर आप बालों को शैंपू से धो रही हैं तो ये काम एक दिन पहले कर लें।

मेहंदी लगाने से पहले इस बात का ध्यान रखें की आपके बालों पर तेल न लगा हो। कई महिलाएं बालों पर तेल लगे होने पर ही डायरेक्ट मेहंदी अप्लाई कर लेती हैं लेकिन ऐसा करना गलत हैं। बालों पर मेहंदी लगाने से पहले बालो को अच्छी तरह से हेयर वॉश कर लें।
इसे भी पढ़ें : Long Hair Home Remedies: महीने भर में बालों को करना है लंबा तो जरूर लगाएं ‘करी पत्ते का पेस्ट’
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit : Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।