herzindagi
Yellow makeup looks different ways

येलो ड्रेस में दिखना चाहती हैं अट्रैक्टिव, तो ऐसा मेकअप करें ट्राई

अगर आप येलो कलर की ड्रेस को स्टाइल कर रही हैं, तो इसके लिए आप अलग-अलग तरह के मेकअप लुक्स को ट्राई कर सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2023-06-05, 16:05 IST

जब भी हम पार्टी में जाने के बारे में सोचते हैं तो दिमाग में ड्रेस और मेकअप आता है। जिसको करना हर एक महिला को बेहद पसंद होता है। लेकिन इसे भी ड्रेस के हिसाब से अलग-अलग तरीके से किया जाता है। कई बार होता है कि, हमारा आउटफिट अलग रंग का होता है और मेकअप हम कुछ और कर लेते हैं।

ऐसे करने से हमारा ही पूरा लुक खराब हो जाता है। इसलिए ध्यान रखें की जब भी मेकअप करें तो आउटफिट कलर का खास ध्यान रखें। येलो आउटफिट के साथ भी हर तरह का लुक नहीं जाता है। ऐसे में यहां बताए गए लुक को ट्राई करें और येलो ड्रेस के साथ अप्लाई करें।

मेकअप लुक-1

mobe makeup looks ideas

अगर आप लाइट येलो कलर का आउटफिट स्टाइल कर रही हैं तो इसके लिए आप मेकअप में मॉव कलर चूज कर सकती हैं। इस तरह का लुक लाइट कलर के साथ काफी अच्छा लगता है। इसे थोड़ा सा सटल करन के लिए आंखों पर शिमर और ब्राउन लिपस्टिक शेड को पेयर कर सकती हैं। दिखने में ये लुक सिंपल लगता है लेकिन आउटफिट के कलर के हिसाब से काफी अच्छे से जाता है। आप इसे डे पार्टी के लिए ट्राई कर सकती हैं। इस तरह के मेकअप ज्यादा गॉडी नहीं लगते हैं।

मेकअप लुक-2

Bold makeup looks ideas

ब्राइट येलो कलर ड्रेस नाइट के लिए परफेक्ट है ऐसे में आप इसके साथ बोल्ड कलर मेकअप का इस्तेमाल कर सकती हैं। लेकिन इस बात का ध्यान रखें की जब आप आंखों को बोल्ड करें तो लिप्स को न्यूड रखें। तभी आपका मेकअप सटल दिखाई देगा। आप इसके लिए मैट कलर का इस्तेमाल करें। शिमर को अपनी आंखों पर अप्लाई न करें। इससे आपका मेकअप बोल्ड भी दिखेगा, साथ ही अच्छा भी लगेगा।

इसे भी पढ़ें: इस दिवाली सोबर और खूबसूरत दिखने के लिए न्यूड मेकअप को ऐसे करें ट्राई

यह विडियो भी देखें

मेकअप लुक-3

Simple makeup looks

अगर आपका मन है सिंपल लुक ट्राई करने का तो येलो ड्रेस के साथ पिंक शेड मेकअप लुक को ट्राई कर सकती हैं। ये लुक न्यूड मेकअप में ही आता है और सिंपल होता है। इस तरह के लुक को आप डेली भी ट्राई कर सकती हैं। इसको करने में आपको समय भी काफी कम लगता है। आप इसके लिए पिंक कलर शेड के मेकअप प्रोडक्ट को अप्लाई करें और उसी से अपने पूरे मेकअप लुक को क्रिएट करें।

इसे भी पढ़ें: Celeb Style Makeup Tips : सेलेब स्टाइल मेकअप पसंद है तो टीना दत्ता से लें इंस्पिरेशन

मेकअप के और भी टिप्स और ट्रिक्स को आप ट्राई कर सकती हैं, ताकि आपका लुक और अच्छा और बेहतर नजर आए।

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Credit- Instagram

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।