अपनी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए आप और हम मेकअप प्रोडक्ट्स की सहायता लेते हैं। वहीं कई बार हम मेकअप तो कर लेते हैं, लेकिन सही तकनीक और जल्दबाजी के कारण हम सही तरीके से आंखों के नीचे मौजूद डार्क सर्कल्स को कम नहीं कर पाते हैं।
वहीं डार्क सर्कल्स होने के कई कारण होते हैं, लेकिन समय रहते इसका इलाज करना भी जरूरी होता है ताकि ये आपके चेहरे की खूबसूरती को बिगाड़ न दे। अगर आप भी डार्क सर्कल्स को मेकअप की मदद से छुपाना चाहती हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसी टिप्स जिसे फॉलो कर डार्क सर्कल्स जाएंगे छिप और आप दिखेंगी खूबसूरत।
करें कलर करेक्टर का इस्तेमाल
प्राइमर लगाने के बाद आप आंखों के नीचे मौजूद डार्क सर्कल्स पर ऑरेंज कलर के करेक्टर का इस्तेमाल कर सकती हैं। ध्यान रहे कि इसे आप सही तरीके से ब्यूटी ब्लेंडर की मदद से ब्लेंड जरूर करें ताकि मेकअप का पैच न बन जाए और अंडरआई फ्लॉलेस नजर आए। करेक्टर के ऑरेंज शेड को छुपाने के लिए आप अपनी स्किन के कलर के ही कंसीलर का इस्तेमाल कर सकती हैं। दोनों को अच्छी तरह से ब्लेंड कर लें ताकि करेक्टर का ऑरेंज कलर नजर न आने पाए।
इसे भी पढ़ें : डबल चिन से हैं परेशान तो ये मेकअप टिप्स आएंगे आपके काम
ऐसे डालें वॉल्यूम
वहीं कई बार डार्क सर्कल्स को छिपाने के बाद आंखें छोटी और सोई हुई सी नजर आती है। बता दें कि आंखों में डेप्थ देने के लिए आप पीच कलर के आई शैडो या ब्लश का को ब्रश की मदद से लगा भी सकती हैं। इसे आप आंखों के ऊपर और नीचे दोनों तरफ लगायें और हल्के हाथों का इस्तेमाल करें। इसके अलावा आप पाउडर हाइलाइटर को भी उंगलियों की मदद से आंखों के लिड एरिया पर लगा सकती हैं। (आईलाइनर लगाने का आसान तरीका)
इसे भी पढ़ें : ये टिप्स आपके आई मेकअप में डालेंगी नई जान
लिपस्टिक की मदद लें
अगर आपके पास कलर करेक्टर नहीं है, लेकिन आप डार्क सर्कल्स को छिपाना चाहती हैं तो आप लिपस्टिक की मदद ले सकती हैं और करेक्टर की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं। बता दें कि लिपस्टिक की कंसिस्टेंसी करेक्टर से ज्यादा डार्क होती है तो आप ब्यूटी ब्लेंडर की सहायता जरूर लें और उसी से ब्लेंड करें। लिपस्टिक के शेड के लिए आप अपनी स्किन टोन के अनुसार वार्म ब्राइट कलर को चुन सकती हैं। (ओपन पोर्स के लिए क्या करें?)
अगर आपको ये मेकअप टिप्स पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।