इन गलतियों के कारण फेस कंटूरिंग करने के बाद चेहरा दिखता है काला

चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए आपको फेस शेप के हिसाब से कंटूरिंग करनी चाहिए। इसके लिए आप ऑनलाइन वीडियोज का सहारा भी ले सकते हैं।

why face contouring look dark on face

हम सभी को मेकअप करना पसंद होता है और इसके लिए हम अक्सर एक्सपर्ट द्वारा बनाई गई वीडियोज को देखकर फॉलो करते हैं। चेहरे को परफेक्ट शेप देने के लिए चेहरे पर कंटूरिंग की जाती है और इसके लिए खासकर फेस शेप का ख्याल रखा जाता है।

कई बार चेहरे पर कंटूरिंग करने के बाद फेस कलर डार्क नजर आने लगता है। हालांकि इसकी कई वजह हो सकती है। तो चलिए जानते हैं क्या है वो वजहें और कैसे करें इन गलतियों को ठीक ताकि मेकअप के बाद चेहरे की खूबसूरती में चार चांद लग जाए।

गलत शेड को चुनने के कारण

contouring shade

चेहरे की कंटूरिंग करने के लिए शेड का कलर सही चुनना बेहद जरूरी होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि ज्यादा डार्क कलर के शेड को चुनने के कारण कंटूरिंग के बाद चेहरे का कलर काला और डल नजर आ सकता है। इस कारण आपका पूरा मेकअप लुक खराब नजर आने लगेगा। बता दें कि फेस कंटूरिंग करने के लिए आपको अपनी स्किन शेड से केवल 1 या 2 टोन डार्क कलर का चुनाव करना चाहिए और इसे सही तरीके से नीचे की ओर ब्लेंड करना चाहिए।

इसे भी पढ़ें:बिना कॉस्मेटिक सर्जरी के मोटी नाक को पतला दिखाना चाहती हैं तो फॉलो करें ये मेकअप टिप्स

स्किन केयर ठीक से न करना

कई बार जल्दबाजी के कारण हम सही तरीके से स्किन केयर रूटीन को फॉलो नहीं करते हैं, जिसके कारण थोड़ी ही देर में त्वचा में ड्राईनेस बढ़ जाती है और चेहरे पर लगा मेकअप स्किन के अंदर चला जाता है। यह न केवल आपकी त्वचा को डैमेज करता है बल्कि आपके चेहरे के कलर को डार्क और ग्रे बना देता है। इसके अलावा कई बार चेहरे पर लगाई गई सनस्क्रीन आपकी त्वचा को सूट नहीं करती है, जिसके कारण चेहरे का रंग काला नजर आने लगता है और कंटूरिंग के बाद चेहरे का रंग और भी ज्यादा डार्क दिखाई देने लगता है।

इसे भी पढ़ें:आई मेकअप के लिए इस्तेमाल करें टिंटेड प्राइमर, दिखेंगी बेहद खूबसूरत

फाउंडेशन चुनते समय की गई गलती

how to choose foundation shade

चेहरे पर किसी भी तरह के मेकअप लुक आप क्रिएट कर रहे हो, लेकिन आपको फाउंडेशन के लिए हमेशा पैच टेस्ट करना चाहिए ताकि आप अपनी स्किन टोन से मिलता परफेक्ट शेड का फाउंडेशन चुन पाए। इसके लिए आप किसी मेकअप एक्सपर्ट की सलाह ले सकते हैं। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि डार्क या लाइट शेड के फाउंडेशन को चुनने से चेहरे पर लगा प्रोडक्ट थोड़ी ही देर में स्किन के अंदर जाने लगेगा, जिसके कारण चेहरे का रंग ग्रे या डार्क दिखाई देगा। इससे बचने के लिए आप फाउंडेशन का शेड अपनी स्किन टोन के हिसाब से ही चुनें।

अगर आपको फेस कंटूरिंग से जुड़ी ये गलतियां और इन से बचने का तरीका पसंद आया हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP