
Hair Growth Tips At Home: ऐसा कहा जाता है कि बाल हमारे चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाने का काम करते हैं। लंबे, काले और घने बाल हमेशा से खूबसूरती के पैमाने रहे हैं। सोचिए क्या हो, जब बालों की ग्रोथ रूक जाए। हालांकि, यह निजी पसंद है कि कुछ लोगों को लंबे तो अन्य को छोटे बाल अच्छे लगते हैं।
ज्यादातर महिलाओं की ख्वाहिश होती है कि उनके बाल कमर जितने लंबे हो जाए, ताकि वह तरह-तरह के हेयरस्टाइल बना सके। आजकल की इस भागदौड़ के कारण संपूर्ण स्वास्थ्य प्रभावित हो गया है। चेहरे से लेकर बालों तक की चमक कम हो गई है। अगर आपके बालों की भी ग्रोथ रूक गई है, तो परेशान न हो। आप लंबे बालों के लिए रात में बालों में एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकती हैं।


बालों में मेथी के दानों का इस्तेमाल किया जाता है। इसके उपयोग से डैंड्रफ की समस्या से राहत मिलती है। लंबे बालों के लिए भी मेथी के दाने फायदेमंद है। रात को सोने से पहले बालों में एलोवेरा जेल और मेथी के दाने से बने हेयर मास्क का उपयोग करें। एलोवेरा जेल से हेयर मास्क बनाने के लिए ये स्टेप फॉलो करें-
इसे भी पढ़ें: इस चमत्कारी नुस्खे के प्रयोग से लंबे हो सकते हैं आपके बाल

ग्रीन टी पीने से शरीर को कई तरह के फायदे मिलते हैं। त्वचा को जवां बनाए रखने से लेकर बालों को डैमेज होने से बचाने के लिए ग्रीन टी फायदेमंद है। ग्रीन टी हेयर हेल्थ को बेहतर बनाने का काम करती है। ग्रीन टी में एंटी-ऑक्सीडेंट पाए जाते हैं, जो स्कैल्प डैमेज होने से रोकता है, जिससे बालों की ग्रोथ होती है।
अगर बाजार में मिलने वाले शैंपू के उपयोग से आपके बालों की ग्रोथ नहीं हो रही है, तो इस बार एलोवेरा जेल और ग्रीन टी का इस्तेमाल करके देखें-
इसे भी पढ़ें: बिना किसी झंझट के बाल हो जाएंगे लंबे, करें ये काम
नोट: बालों की सही देखभाल करने से भी बाल हेल्दी हो सकते हैं। साथ ही, अपनी डाइट का भी ध्यान रखें। आहार में ऐसी चीजें शामिल करें, जिनमें आवश्यक पोषक तत्व हों।
लंबे बालों के लिए आप एलोवेरा जेल के ये उपाय आजमा सकती हैं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।