herzindagi
long hair treatment using curry patta

लंबे बालों के लिए काम आएगा घरेलू चीजों से बना यह तेल, जानें फायदे और इस्तेमाल करने का तरीका

बालों को घना और लम्बा बनाने के लिए आप रोजाना हेयर केयर रूटीन को फॉलो करना बिल्कुल भी न भूलें।
Editorial
Updated:- 2024-04-01, 18:57 IST

हम सभी चाहते हैं कि हमारे बाल लम्बे और खूबसूरत नजर आए। इसके लिए हम आए दिन कई ट्रीटमेंट लेते हैं, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी जरूरी नहीं है कि ये सभी ट्रीटमेंट आपके लिए लाभदायक साबित हो। तो आइये आज हम आपको बताने वाले हैं घरेलू चीजों की मदद से बना एक ऐसा तेल जो आपके बालों की लेंथ को बढ़ाने में सहायता करेगा। साथ ही बताएंगे इस तेल को बालों में लगाने के फायदे क्या हैं- 

बालों को लम्बा करने के लिए किन चीजों का इस्तेमाल करें?

coconut oil for hair

  • नारियल का तेल 
  • करी पत्ता 

नारियल के तेल को बालों में लगाने से क्या होता है?

  • नारियल के तेल में मौजूद एंटी-फंगल तत्व बालों को रूसी की समस्या से बचाता है।
  • इसमें एंटीऑक्सीडेंट गुण होता है जो बालों को मॉइश्चराइज करने में बेहद लाभदायक साबित होता है। 
  • बालों को शाइन बरकरार रखने में मदद करता है।

करी पत्ते को बालों में लगाने के फायदे 

  • करी पत्ता नए बाल उगाने में मदद करता है।
  • यह आपके बालों में शाइन लाने के साथ-साथ उन्हें घना भी बनाने में मदद करता है।
  • इसके अलावा बालों में प्रोटेक्शन लेयर बनाने का काम करता है।

इसे भी पढ़ें: Long Hair Treatment: दादी मां के इस तेल से घुटने तक लम्बे हो सकते हैं बाल, जानें फायदे और तरीका

बालों को लम्बा करने के लिए घरेलू नुस्खा

beautiful long hair at home

  • सबसे पहले एक पैन में बालों की लेंथ के अनुसार नारियल के तेल को डालें।
  • हल्की धीमी आंच पर तेल को गर्म होने दें और इसमें थोड़े से करी पत्ते डालें।
  • 2 मिनट तक इसे ऐसे ही रीझने दें।
  • ठंडा होने के बाद हाथों की उंगलियों की मदद लेकर स्कैल्प से लेकर लेंथ तक में लगा लें।
  • लगभग 2 से 3 घंटों तक बालों में लगा रहने दें।
  • अब शैम्पू और कंडीशनर की मदद से बालों को धो लें।
  • अच्छी तरह से बालों को साफ करने के बाद आपको हेयर टेक्सचर में भी बदलाव नजर आने लगेगा।
  • इस नुस्खे को आप हफ्ते में 1 से 2 बार तक आजमा सकती हैं।
  • लगातार इस तेल को बालों में लगाने से इनकी लेंथ धीरे-धीरे बढ़ जाएगी। 

यह विडियो भी देखें

 

नोट - किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले आप एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। साथ ही एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें।

 

अगर आपको बालों को लंबा करने का घरेलू नुस्खा पसंद आया हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें उपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।