बालों की केयरिंग और स्टाइलिंग के लिए महिलाएं तरह-तरह के हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन इनमें से अधिकतर प्रोडक्ट्स में केमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है, जो किसी ना किसी रूप में आपके बालों को नुकसान ही पहुंचाता है। ऐसे में अगर आप बालों को नरिश्ड करते हुए उन्हें स्टाइल करना चाहती हैं या फिर आप डैमेज्ड हेयर में टेक्सचर व वॉल्यूम एड करना चाहती हैं तो आपको टेक्सचर पाउडर के इस्तेमाल करने पर विचार करना चाहिए।
आपने सेटिंग स्प्रे या फिर ड्राई शैम्पू के बारे में अवश्य सुना होगा। लेकिन टेक्सचर पाउडर के बारे में कम महिलाओं को ही पता होता है। यह एक ऐसा हेयर प्रोडक्ट है, जिसे हर महिला की हेयर किट में होना ही चाहिए। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको टेक्सचर पाउडर, इसके फायदों व इस्तेमाल करने के सही तरीके के बारे में बता रही हैं-
हेयर टेक्सचर पाउडर क्या है?
हेयर टेक्सचर पाउडर वास्तव में एक पाउडर होता है, जो बालों के लिए एक टेक्चरिंग एजेंट की तरह काम करता है। जिन महिलाओं के बाल रूखे रू डैमेज्ड होते हैं, उनके लिए हेयर टेक्सचर पाउडर का इस्तेमाल करना लाभदायक हो सकता है, क्योंकि इससे डैमेज्ड हेयर में एक चमक व वॉल्यूम एड हो सकती है।
हाई क्वालिटी टेक्सचर पाउडर बालों के क्यूटिकल्स में मॉइश्चर को लॉक करते हैं और हेयर फॉलिकल्स को मजबूती प्रदान करते हैं। इनकी एक खासियत यह भी होती है कि एक बार अप्लाई करने के बाद यह आपके बालों पर तब तक रहता है, जब तक कि आप हेयर वॉश नहीं करती हैं। इस तरह बिजी वुमन के लिए इनका इस्तेमाल करना लाभदायक होता है।
इसे जरूर पढ़ें-चपटे और ऑयली बालों को बाउंसी बनाने के 3 स्मार्ट हैक्स
हेयर टेक्सचर पाउडर से क्या लाभ मिलते हैं?
अगर आप हेयर टेक्सचर पाउडर को अपने बालों में अप्लाई करती हैं तो इससे आपको एक नहीं, बल्कि कई लाभ मिलते हैं। जैसे-
- यह आपके पतले बालों में एक वॉल्यूम एड करता है। ऐसे में अगर आप अपने थिन व रूखे हेयर में इंस्टेंट टेक्सचर एड करना चाहती हैं तो टेक्सचर स्प्रे इसमें आपकी मदद करेगा।
- चूंकि यह पाउडर के रूप में होते हैं, इसलिए इन्हें लगाते समय किसी तरह की गंदगी नहीं होती है और ना ही आपको हेयर एप्लिकेटर की जरूरत पड़ती है।
- कुछ महिलाएं हेयर स्टाइल को सेट करने के लिए स्प्रे का इस्तेमालकरती हैं, जिनमें केमिकल्स होते हैं। लेकिन टेक्सचर पाउडर को अप्लाई करने के बाद सेटिंग स्प्रे की जरूरत नहीं पड़ती है, क्योंकि यह हेयर स्टाइल को जगह पर सेट कर सकता है।
- इसमें किसी भी तरह की स्मेल और केमिकल्स का इस्तेमाल नहीं किया जाता है, इसलिए यह किसी भी टाइप के हेयर व स्कैल्प के लिए एकदम सुरक्षित है।
- इसमें कोई कलर नहीं होता है, इसलिए आप किसी भी कलर के हेयर पर इसे यूज कर सकती हैं।
- एक बार अप्लाई करने के बाद यह बालों में तब तक रहता है, जब तक कि आप अपने हेयर को वॉश ना कर लें।
हेयर टेक्सचर पाउडर को लगाने का तरीका क्या है?
हेयर टेक्सचर पाउडर को अप्लाई करना बेहद ही आसान है। इसके लिए आप कुछ स्टेप्स को फॉलो कर सकती हैं-
Recommended Video
- सबसे पहले हेयर वॉश करें और स्कैल्प को क्लीन करें।
- अब बालों को सुखाएं और हेयर को कॉम्ब करें।
- इसके बाद आपके बालों के पार्टिशन करते हुए पूरे स्कैल्प पर इसे अप्लाई करें।
- अब आप जब भी बालों को कॉम्ब करेगी तो यह बालों पर एक लेयर बनाएगा और उन्हें डैमेज होने से बचाएगा।
Image Credit- freepik
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों