herzindagi
lipstick shades for peach colour outfit ideas

फेस्टिवल में पीच कलर आउटफिट के साथ लगाएं ये लिपस्टिक शेड्स, मेकअप लुक लगेगा सबसे अलग

अगर आप फेस्टिवल पर पीच कलर के आउटफिट को स्टाइल कर रही हैं, तो इसके लिए आप अलग-अलग कलर की लिपस्टिक को लगा सकती हैं। यह लगने के बाद अच्छी लगेगी।
Editorial
Updated:- 2024-08-28, 18:15 IST

फेस्टिवल सीजन शुरू होने वाला है। ऐसे में हर कोई अलग-अलग कपड़ों की खरीदारी करेगा। कई सारे लोग अपने लिए मेकअप लुक भी पहले से ही चूज करके रख लेते हैं। लेकिन हर बार लिपस्टिक लगाने में प्रॉब्लम आती है। ऐसा इसलिए क्योंकि हमें समझ नहीं आता की आउटफिट के साथ किस तरह के कलर को लगाएं। ऐसे में अगर आप पीच कलर के आउटफिट को स्टाइल कर रही हैं, तो इसके लिए आर्टिकल में बताए गए लिपस्टिक शेड को ट्राई कर सकती हैं। इसमें आपका लुक अच्छा लगेगा। 

सॉफ्ट बेरी लिपस्टिक शेड

Soft berry lipstick

अगर आपको डार्क कलर लिपस्टिक लगाना पसंद है, तो इसके लिए आप सॉफ्ट बेरी लिपस्टिक कलर को अपने पीच कलर आउटफिट के साथ अप्लाई कर सकती हैं। इस तरह के कलर की लिपस्टिक आपको मैच और ग्लॉसी दोनों कलर में मिल जाएगी। इसे लगाने के बाद आपके होंठों की खूबसूरती दोगुनी हो जाएगी। बस इसे आपको अच्छी दुकान से जाकर खरीदना पड़ेगा, ताकि आपको लिप्स पर किसी तरह का कोई इंफेक्शन न हो। 

गोल्डन ब्राउन लिपस्टिक शेड 

Golden brown lipstick

आप पीच कलर आउटफिट के साथ गोल्डन ब्राउन लिपस्टिक कलर को अप्लाई कर सकती हैं। इस तरह की लिपस्टिक में आपको हल्का सा शाइनी टेक्सचर मिल जाएगा, जो लगाने के बाद होंठों को अच्छे से हाइलाइट करेगा। यह आपको मैट में मिलेगी। ग्लॉस में यह लगाने के बाद अच्छी नहीं लगेगी। इस तरह की लिपस्टिक को आप एथनिक और वेस्टर्न हर तरह के आउटफिट के साथ लगा सकती हैं। मार्केट में यह आपको दुकान पर जाकर मिलेगी। 

इसे भी पढ़ें: क्या मैट लिपस्टिक करती है होंठों को ड्राई? जानें

यह विडियो भी देखें

न्यूट्रल बेज कलर लिपस्टिक 

Netural beige colour

अगर आपको फेस्टिवल सीजन में सिंपल लुक क्रिएट करना है, तो इसके लिए आप न्यूट्रल बेज कलर की लिपस्टिक को लगा सकती हैं। इस तरह की लिपस्टिक लगाने के बाद अच्छी लगेगी। साथ ही, इससे होंठ अच्छे से हाइलाइट होंगे। इसे आप मैट और लिक्विड दोनों तरह से खरीदकर लगा सकती हैं। आपको अलग-अलग ब्रांड में शेड भी अलग-अलग मिल जाएंगे। जिसे आप मेकअप के साथ होंठों पर अप्लाई कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Lipstick Tips: बार-बार फैल जाती है लिपस्टिक? इन मेकअप टिप्स की मदद से करें ठीक

इस बार फेस्टिवल सीजन में पीच कलर आउटफिट के साथ इन शेड्स को अप्लाई कर सकती हैं। यह लगने के बाद आपके मेकअप लुक को कंप्लीट करेगी। साथ ही, आपको लिपस्टिक शेड के बारे में ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।