Dusky skin गर्ल्स को परफेक्ट लुक देंगे ये 3 लिपस्टिक शेड्स, आप भी लें आइडिया

Lipstick shades for dusky skin: यदि आपकी स्किन डस्की है और आप अपने लिपस्टिक शेड को लेकर परेशान रहती हैं, तो आज हम डस्की स्किन के लिए लिपस्टिक शेड्स दिखाने जा रहे हैं। जिनको आप भी ट्राई करके अपना लुक गॉर्जियस बना सकती हैं।
Berry lipstick shade for dusky skin

हर एक महिला को अपनी स्किन टोन और बॉडी टाइप के अनुसार ही ऑउटफिट और मेकअप का चयन करना चाहिए। तभी लुक परफेक्ट नजर आता है। अक्सर महिलाएं किसी भी पार्टी में जाने से पहले इसी बात को लेकर बहुत कंफ्यूज रहती हैं, कि ड्रेस के हिसाब से कौन सी ज्वेलरी या लिप शेड सही रहेगा। ऐसा कहा जाता है कि फेयर स्किन टोन वाली लड़कियों पर हर चीज खिलती हैं। जबकि डार्क या डस्की स्किन वाली महिलाओं को कुछ भी कैरी करते समय थोड़ा सोचना पड़ता है। ताकि लुक अजीब न नजर आने लगे। ऐसे में फेस पर आप चाहे कितना भी मेकअप न कर लें लिपस्टिक के बिना चेहरा काफी अधूरा सा लगता है। लिपस्टिक ही आपके पूरे लुक को बनाती और बिगाड़ती है।

अगर आपकी स्किन का कलर डस्की है और आप अक्सर लिपस्टिक शेड को लेकर परेशान रहती हैं कि आखिर मेरी स्किन पर कौन से शेड्स जचेंगे। ऐसे में आज हम आपको इस आर्टिकल में कुछ लिप शेड्स दिखाने जा रहे हैं। यह सभी शेड्स डस्की स्किन वाली लड़कियों के लिए बेस्ट रहेंगे। इन शेड्स को वो अपनी इंडियन से लेकर वेस्टर्न हर तरह की ड्रेस के संग ला सकती हैं।

डस्की स्किन के लिए लिपस्टिक शेड्स

आप डस्की पर नीचे दिखाए जा रहे हैं शेड्स को अप्लाई कर सकती हैं। यह कॉलेज से लेकर पार्टीज तक में आपका लुक गॉर्जियस बना देंगे।

बेरी लिपस्टिक शेड

यदि आपकी स्किन का कलर डस्की है तो आपके लिए बेरी लिपस्टिक शेड बेस्ट रहेगा। अधिकतर लोगों को लगता है कि डस्की स्किन टोन पर डार्क कलर नहीं खिलते हैं। जबकि ऐसा सोचना एकदम गलत है आप डस्की स्किन पर डार्क कलर अप्लाई कर सकती हैं। हालांकि यह शेड थोड़ा डार्क होता है, लेकिन लगाने के बाद आपक फेस अलग ही नजर आने लगता है। यह शेड नाइट फंक्शन के लिए परफेक्ट है। इसे आप अपनी एथनिक और वेस्टर्न हर ड्रेस के संग लगा सकती हैं।

berry lipstick

डीप रेड लिपस्टिक शेड

डस्की स्किन वाली महिलाओं के लिए डीप रेड लिपस्टिक शेड भी अच्छा रहेगा। इसको लगाने के बाद आपका फेस काफी फ्रेश नजर आने लगेगा। यह शेड आप दिन और रात दोनों तरह के फंक्शन में लगा सकती हैं। यह कलर थोड़ा मरून टच में होता है। डीप रेड लिपस्टिक शेड न तो एकदम डार्क होता है और न ही लाइट। ऐसे में आप इसको आसानी से लगा सकती हैं। मैरिड महिलाएं ऐसे लिपस्टिक शेड्स ज्यादा पसंद करती हैं।

ये भी पढ़ें:Best Lipstick Shades: हर लड़की की मेकअप किट में जरूर होने चाहिए ये 5 लिपस्टिक शेड

deep red

चॉकलेट ब्राउन लिपस्टिक शेड

ब्राउन लिपस्टिक शेड हमेशा से ही महिलाओं की पसंद रहा है। वैसे तो लिपस्टिक का ब्राउन शेड हर महिला और जंचता है, लेकिन डस्की स्किन पर भी यह काफी खूबसूरत लुक देता है। चॉकलेट ब्राउन लिपस्टिक शेड आप कॉलेज, ऑफिस और पार्टी हर जगह लगाकर जा सकती हैं। यह आपकी इंडियन से लेकर वेस्टर्न हर ड्रेस के साथ खिलता है। इसको लगाने के बाद आपका लुक काफी बोल्ड नजर आने लगता है। साथ ही यह आपका लुक अट्रैक्टिव भी बना देता है।

ये भी पढ़ें: मीडियम फेयर स्किन के लिए परफेक्ट हैं ये लिपस्टिक शेड्स, जानिए

choclate lipstick

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP