फुलर और प्लम्प लिप्स आखिर किसे अच्छे नहीं लगते, लेकिन हम सभी के लिप्स नेचुरली इतने प्लम्प नहीं होते हैं। ऐसे में फुलर लिप्स पाने के लिए हम सभी कॉस्मेटिक सर्जन का रुख सकते हैं। लेकिन बार-बार फिलर्स आदि करवाना उतना अच्छा ऑप्शन नहीं माना जाता है। साथ ही साथ, यह आपकी जेब पर काफी भारी भी पड़ सकता है। ऐसे में कोशिश करें कि आप मेकअप के जरिए ही फुलर लिप्स लुक क्रिएट करें और इसमें लिप लाइनर आपकी काफी मदद कर सकते हैं।
लिप लाइनर की मदद से आप प्रो की तरह ओवरलाइनिंग से लेकर ऑम्ब्रे इफ़ेक्ट बनाने तक, फुलर लिप्स पाने से जुड़े कई हैक्स को अपनाकर अपने इस काम को बेहद आसान बना सकती हैं। इसके लिए आपको अपने पसंदीदा लिप लाइनर और ग्लॉस की जरूरत होगी और बस आप अपने मेकअप गेम को नेक्सट लेवल पर ले जा सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको लिप लाइनर से जुड़े कुछ ऐसे ही हैक्स के बारे में बता रही हैं-
ओवरलाइनिंग की लें मदद
अगर आप नेचुरली अपने लिप्स को फुलर दिखाना चाहती हैं तो ऐसे में नेचुरल लिप कलर या लिपस्टिक से थोड़ा गहरा लिप लाइनर चुनें और ओवरलाइनिंग करें। आप केवल क्यूपिड बो और अपने निचले होंठ के बीच में धीरे से ओवरलाइन करें। ध्यान दें कि आप इसे ज़्यादा न करें, नहीं तो यह बहुत ज़्यादा साफ़ दिखाई देगा। आप ओवरलाइन को नेचुरल लिप लाइन के साथ कनेक्ट करें। इससे आपका पाउट और भी ज्यादा नेचुरल लगेगा।
होठों को करें कंटूर
अमूमन हम सभी अपने चेहरे को परफेक्ट दिखाने के लिए कंटूरिंग का सहारा लेती हैं। लेकिन कंटूरिंग सिर्फ़ गालों के लिए नहीं है, यह आपके होठों के लिए भी कमाल का काम करता है। इसके लिए आपको इतना करना है कि पहले आप लिप लाइनर की मदद से अपने होठों को लाइन करें। इसके बाद, थोड़ा सा ब्रॉन्ज़र या कंटूर पाउडर लें और इसे अपने निचले होंठ के बीच में हल्के से थपथपाएं। यह शैडो जोड़ता है, जिससे आपके होंठ मोटे नजर आते हैं।
एक्सपर्ट की राय
निचले होंठ पर दें ज्यादा ध्यान
अगर आप अपने होंठों को ज्यादा मोटा दिखाना चाहती हैं तो ऐसे में आप निचले होंठ पर थोड़ा अतिरिक्त ध्यान दें। दरअसल, ज़्यादातर लोगों का निचला होंठ स्वाभाविक रूप से बड़ा होता है, तो ऐसे में लिप लाइनर के इस्तेमाल से आपको फायदा हो सकता है। आप नीचे के होंठ के किनारे पर थोड़ी मोटी लाइन खींचें और उसे ब्लेंड करें। यह एक भरे हुए व मोटे निचले होंठ का भ्रम पैदा करेगा।
लिप लाइनर को अच्छी तरह करें ब्लेंड
होंठों को फुलर दिखाने का मतलब यह कतई नहीं है कि लिप लाइनर की हार्श लाइन अलग से नजर आएं। आप लिप लाइनर लगाने के बाद ब्रश या अपनी उंगली से किनारों को लिपस्टिक में ब्लेंड करें ताकि हार्श लाइन नजर ना आएं। इस स्टेप को फॉलो करने के बाद आपके होंठ अधिक खूबसूरत और फुलर नजर आते हैं।
यह भी देखें- लिप मेकअप के दौरान लिप लाइनर लगाने से मिलते हैं यह फायदे
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों