herzindagi
image

मानसून में होंठ हो जाते हैं ड्राई? इन टिप्स से पाएं सॉफ्ट और गुलाबी लिप्स

मानसून सीजन में अगर आप होंठों के रूखे होने की समस्या से परेशान हैं, तो आप इस आर्टिकल में बताई गई टिप्स को फॉलो करके इस समस्या से निजात पा सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-07-30, 23:51 IST

मानसून का सीजन जहां स्किन के लिए कई सारी चुनौतियां लेकर आता है, वहीं इस मौसम में हवा में बढ़ती नमी और तेज हवाओं का असर होंठों पर भी पड़ता है। इस वजह से जहां होंठ रूखे हो जाते हैं, वहीं उनके फटने की समस्या भी पैदा हो जाती है। अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं, तो आप इस आर्टिकल में बताई गई टिप्स की मदद से इससे निजात पा सकती हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको कुछ असरदार टिप्स बता रहे हैं, जिन्हें फॉलो करने से होंठों के रूखे होने की समस्या कम हो सकती है, साथ ही होंठ सॉफ्ट और गुलाबी हो सकते हैं।

होंठों को करें एक्सफोलिएट

मानसून सीजन में अगर होंठों की सही तरह से देखभाल न की जाए तो उन पर जमी डेड स्किन सेल्स उन्हें रूखा और बेजान बना सकती हैं। इसलिए इन्हें हटाना जरूरी है ताकि होंठों की नई त्वचा बाहर आ सके। होंठों को एक्सफोलिएट करने के लिए आप चीनी और शहद के स्क्रब का इस्तेमाल कर सकती हैं।

honey for soft skin

इसे भी पढ़ें- Dark Lips:चुटकियों में घर बैठे दूर करें लिप्स का कालापन, आजमाएं ये आसान तरीके

सामग्री

  • 1 चम्मच चीनी
  • 1 चम्मच शहद

इस तरह करें इस्तेमाल

  • ऊपर बताई गई चीजों को उनकी मात्रा के अनुसार मिला लें।
  • इन दोनों चीजों को अच्छी तरह से मिलाकर पेस्ट बना लें।
  • इस पेस्ट को होंठों पर अप्लाई करें और हल्के हाथों से रगड़ें।
  • इसके बाद होंठों को अच्छी तरह से धो लें।
  • इस उपाय को हफ्ते में 2 दिन करें।

होंठों को रखें हाइड्रेटेड

मानसून सीजन में होंठों को नमी की जरूरत पड़ती है। ऐसा इसलिए क्योंकि नमी की कमी से इनके रूखे होने के साथ-साथ फटने की समस्या भी पैदा हो जाती है। वहीं, इस समस्या से निजात पाने के लिए आप लिप बाम का इस्तेमाल करें।

यह विडियो भी देखें

tips for pink and beautiful lips

लिप बाम का इस्तेमाल आप तब करें जब होंठ रूखे होने लगें। वहीं, लिप बाम का चुनाव करने के लिए आप किसी एक्सपर्ट की मदद ले सकती हैं और इसे आप दिन में 2 से 3 बार इस्तेमाल करें।

इन बातों का रखें ध्यान

  • होंठों के सूख जाने पर उन्हें चाटने से बचें।
  • सोने से पहले अपने होंठों पर पेट्रोलियम जेली अप्लाई करें।

इन आसान और असरदार टिप्स को अपनाकर आप मानसून के मौसम में भी अपने होंठों को मुलायम और गुलाबी बना सकती हैं।

इसे भी पढ़े- Upper Lips: अपर लिप्स पर वैक्सिंग कराने के बाद त्वचा की रेडनेस को ऐसे करें शांत, जानें आसान उपाय

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।