किचन में बहुत सारी ऐसी सब्जियां होती हैं, जिन्हें छिलके उतार कर पकाया जाता है। लौकी भी इन्हीं में से एक है, जिसका छिलका हटाकर उसे पकाया जाता है और बाद में छिलके को फेंक दिया जाता है। जबकि लौकी का छिलका बहुत ज्यादा गुणकारी होता है।
इस छिलके का प्रयोग आप त्वचा और बालों दोनों में कर सकते हैं। आपको बता दें कि लौकी में विटामिन-सी होता है और साथ ही इसमें विटामिन-बी भी होता है। यह दोनों ही तत्व आपके बालों और त्वचा दोनों के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद होते हैं।
आज हम आपको बालों के लिए लौकी के छिलके का प्रयोग बताएंगे। लौकी के छिलके को आप तरह-तरह से बालों में लगा सकती हैं, इसके प्रयोग से न केवल आपका स्कैल्प हेल्दी बना रहता है बल्कि बालों की ग्रोथ भी अच्छी हो जाती है।
इस बारे में हमने ब्यूटी एक्सपर्ट पूनम चुघ से बात की है। पूनम जी कहती हैं, 'लौकी के छिलके और उसका रस दोनों ही बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। आप इसे डायरेक्ट भी बालों में लगा सकती हैं और किचन की अन्य सामग्रियों के साथ मिक्स करके भी इसे बालों में लगाया जा सकता है।'
इसे जरूर पढ़ें: Hair Growth Tips At Home: कमर तक लंबे बाल चाहिए तो जरूर अपनाएं ये आसान नुस्खा
बालों में लौकी का छिलका कैसे करें इस्तेमाल
सामग्री
- 1 कटोरी लौकी का छिलका
- 1 कटोरी दही
- 1 बड़ा चम्मच गुलाब जल
- 1 विटामिन-ई कैप्सूल
विधि
Recommended Video
- सबसे पहले लौकी के छिलके को रातभर के लिए आप पानी में डिप करके रखें।
- फिर आप इन छिलकों को पीस कर इसका लेप तैयार कर लें।
- इस लेप को दही में मिक्स करें और उसमें गुलाब जल और विटामिन-ई कैप्सूल पंचर करके डालें।
- फिर इस मिश्रण को स्कैल्प से लेकर बालों की लेंथ तक लगाएं।
- 30 मिनट तक इस मिश्रण को बालों में लगा रहने दें और फिर आप साधारण पानी से बालों को वॉश कर लें।
- हफ्ते में 3 से 4 बार आप इस नुस्खे का प्रयोग जरूर करें।

सावधानियां
- अगर आपके बाल बहुत अधिक ऑयली हैं, तो आपको इस मिश्रण में थोड़ा सा नींबू का रस भी मिक्स कर लेना चाहिए। इससे बालों में चमक भी आ जाएगी और बाल बहुत अधिक ऑयली(ऑयली बालों के लिए टिप्स) भी नजर नहीं आएंगे।
- अगर आपके स्कैल्प पर इंफेक्शन हुआ है, तो भी आपको इस मिश्रण को अपने बालों में नहीं लगाना चाहिए, इससे इंफेक्शन बढ़ भी सकता है।
- अगर आपने अपने बालों में कोई हीटिंग ट्रीटमेंट या फिर स्टाइलिंग ट्रीटमेंट लिया हुआ है, तो आपको इस होम ट्रीटमेंट से बचना चाहिए।
क्या होंगे फायदे?
- लौकी के छिलकों को इस तरह से यदि आप बालों में लगाएंगे, तो आपके बालों को नेचुरल कंडीशनिंग ( बालों को नेचुरल कंडीशनिंग कैसे दें) मिलेगी।
- यह घरेलू नुस्खा आपके स्कैल्प की हेल्थ को बेहतर बनाएगा और बालों के लिए यह बहुत अच्छा प्रोटीन ट्रीटमेंट भी साबित हो सकता है क्योंकि इसमें दही भी मिला होता है।
- अगर आपके बाल दोमुंहे हैं, तो भी यह नुस्खा आपके लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद हो सकता है।
- बालों की फ्रिजीनेस भी इस नुस्खे से दूर की जा सकती है क्योंकि इसमें दही के रूप में नेचुरल मॉइश्चराइजर मिला होता है।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों