मैं आंखों के मेकअप पर खास ध्यान देती हूं। काजल लगाने के साथ मुझे आईलाइनर लगाना भी बहुत अच्छा लगता है, क्योंकि इससे आंखों को हाइलाइट करने में मदद मिलती है। आईलाइनर का इस्तेमाल आंखों को बोल्ड लुक देने के साथ उन्हें अट्रैक्टिव भी बना देता है। लेकिन आईलाइनर के मामले में मेरा एक्सपीरियंस बहुत अच्छा नहीं रहा है। पहले मैंने जो आईलाइनर्स यूज किए, उनका एक्सपीरियंस बहुत अच्छा नहीं रहा, क्योंकि उन्हें लगाने पर आंखें हैवी फील होने लगती थीं और आंखों में थोड़ी इरिटेशन भी फील होती थी। चूंकि मेरे पास लैक्मे के कई स्किन केयर और कॉस्मेटिक प्रॉडक्ट्स हैं, इसीलिए मैंने पिछले दिनों Lakme Absolute Shine Liquid Eye Liner खरीदा। इस आईलाइनर को यूज करने का एक्सपीरियंस कैसा रहा, इस बारे में डीटेल में जानने से पहले देख लेते हैं कि कंपनी इस प्रॉडक्ट के बारे में क्या दावा करती है।
दावा
पिगमेंटेशन अच्छा है
एप्लीकेशन स्मूद है
लॉन्ग लास्टिंग है
इंटेंस कलर मिलता है
इसे जरूर पढ़ें: अट्रैक्टिव लुक के लिए ऑफिस बैग में मेकअप की ये 5 चीजें जरूर रखें
पैकेजिंग
यह आईलाइनर ब्लैक कलर के अट्रैक्टिव पैक में आता है, जिसमें एक सिल्वर रिवॉल्विंग ब्रश कैप होती है। फाइन ब्रश से लाइन परफेक्ट तरीके से खींचने में मदद मिलती है।
कीमत
₹400
अगर आप घर बैठेLakme Absolute Shine Liquid Eye Linerआकर्षक दामों में पाना चाहती हैं तो यहां से स्पेशल ऑफर के तहत सिर्फ₹320 में पा सकती हैं।
क्वांटिटी
4.5 ml
इसे जरूर पढ़ें:लैक्मे इंस्टा लाइनर ब्लू का रिव्यू स्वॉच के साथ
मेरा अनुभव
मैं हमेशा ऐसा आईलाइनर चाहती थी, जो मैट फिनिश दे और आंखों पर हैवी भी ना हो। जब मैंने Lakme Absolute Shine Eye Liner ट्राई किया, तो मुझे यह काफी अच्छा लगा। हालांकि इसे ब्रश से लगाने में शुरुआत में मुझे थोड़ी मुश्किल आई, लेकिन हाथ सेट होने के बाद मैंने आसानी से आईलाइनर लगा लिया। इसका कलर jet black and matte है और यही मुझे चाहिए था। मैं ऑफिस जाने से पहले इसे सुबह 9 बजे लगा लेती हूं और 9-10 घंटे बीत जाने के बाद भी यह आईलाइनर बिल्कुल डार्क बना रहता है और स्मज नहीं होता। आप चाहें तो डील के तहत इसे सिर्फ ₹320 के दाम में पा सकती हैं।
फायदे
- कीमत वाजिब है
- ट्रैवलिंग के दौरान आसानी से कैरी किया जा सकता है
- लॉन्ग लास्टिंग है
- मैट फिनिश देता है
- लगाने में आसान है
- इसे हटाना भी आसान है
- यह पांच शेड्स में उपलब्ध है
नुकसान
अगर स्किन ऑयली हों तो आईलाइनर लगाने के कुछ घंटों बाद फैल सकता है।
निष्कर्ष
यह आईलाइनर यूज करने में काफी अच्छा है और मैं ऐसा ही आईलाइनर अपने लिए चाहती थी। मैं इस आईलाइनर का दूसरा पैक जरूर खरीदूंगी। मेरी तरह जो भी महिलाएं मैट फिनिश पसंद करती हैं, उन्हें यह आईलाइनर यूज करना अच्छा लगेगा। अगर विंग्ड लुक पाने में आपको मुश्किल महसूस होती है तो आपको एक बार यह आईलाइनर यूज करके जरूर देखना चाहिए। यह आईलाइनर आंखों को खूबसूरत लुक भी देता है और इसे लगाने के बाद हैवी भी फील नहीं होता। इस आईलाइनर को आकर्षक दामों में यहां से खरीद सकती हैं।
स्टार रेटिंग
5/5
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों