Beauty-K Obsessed- चावल के पानी का यह टोनर चमका देगा आपका चेहरा

त्‍वचा को यूथफुल बनाए रखने के लिए आप घर पर आसानी से चावल के पानी का टोनर तैयार कर सकती हैं। 

face glow new images

कोरियन स्किन केयर से जुड़े बहुत सारे प्रोडक्‍ट्स आपको बाजार में मिल जाएंगे। कोरियन स्किन केयर रूटीन में सबसे ज्यादा चावल का प्रयोग होता है और बाजार में भी आपको चावल से बने प्रोडक्‍ट्स आसानी से मिल जाएंगे, मगर यह प्रोडक्‍ट्स महंगे होते हैं और इनका प्रभाव स्थाई नहीं होता है। ऐसे में आप घर पर ही मौजूद सामग्रियों से कोरियन स्किन केयर प्रोडक्‍ट्स तैयार कर सकती हैं। आज हम आपको इस आर्टिकल में सबसे आसान कोरियन स्किन केयर प्रोडक्‍ट को बनाने की विधि बताएंगे।

चेहरे की त्‍वचा को चमकदार बनाने के लिए आप चावल के पानी से फेशियल टोनर बना सकती हैं। इस टोनर को बनाने के लिए आपको केवल 3 सामग्रियों की ही जरूरत पड़ेगी और यह तीनों ही आपको बाजार में बहुत ही कम दाम में उपलब्ध हो जाएंगी। तो चलिए सीखते हैं कोरियन फेशियल टोनर बनाना।

rice water toner for oily skin

सामग्री

  • 1 कप चावल का पानी
  • 3 बड़ा चम्मच गुलाब जल
  • 2 बड़े चम्मच नारियल का पानी

विधि

रात में एक बाउल में चावल को पानी में भिगोकर रख दें। सुबह उठने के बाद पानी को छान लें और चावल को आप खाने के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं। इस पानी में आपको गुलाब जल और नारियल का पानी डालना है, बस आपका होममेड फेशियल टोनर बनकर तैयार हो जाएगा। इस टोनर को एक स्‍प्रे बॉटल में भर लें और चेहरे पर इसका इस्तेमाल करें। दिन में 3 से 4 बार आप इस फेशियल टोनर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इस बात का ध्‍यान रखें कि यह फेशियल टोनर है, मेकअप रिमूवर नहीं है। चेहरे पर मेकअप लगा है, तो पहले आप उसे मेकअप रिमूवर से क्‍लीन कर लें। इसके बाद आप चावल के पानी से बने इस फेशियल टोनर का इस्तेमाल करें।

rice water toner benefits

इस फेस टोनर के फायदे जानें

  • चावल के पानी में एंटी एजिंग गुण होते हैं। आपकी त्‍वचा में यदि ढीलापन आ रहा है, तो चावल के पानी से बने इस टोनर का नियमित इस्तेमाल करने पर त्‍वचा में कसाव आ सकता है।
  • इस टोनर में गुलाब जल और नारियल का पानी भी मिला है, इसलिए इसके मॉइश्चराइजिंग बेनेफिट्स भी होते हैं। आपकी त्‍वचा ड्राई हो या फिर ऑयली यह टोनर हर तरह से आपकी त्‍वचा को फायदा ही पहुंचाएगा।
  • चावल में ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज भी होती हैं। इस टोनर के इस्तेमाल से चेहरे पर मौजूद दाग-धब्बे भी हल्के पड़ जाते हैं। इस बात का ध्‍यान रखें कि यदि चेहरे पर घाव है, तो आपको उसके ठीक होने के बाद ही इस टोनर का इस्तेमाल करना चाहिए।
  • इस टोनर के इस्तेमाल से चेहरे में एक अलग सा ग्‍लो भी आ जाता है। आप इसे चेहरे पर लगाकर रात भर के लिए चेहरे पर छोड़ सकती हैं।

इन बातों का रखें ध्‍यान

इस टोनर का इस्तेमाल सेंसिटिव स्किन पर बिल्कुल भी न करें। पहले स्किन एक्सपर्ट से सलाह ले लें और फिर आप इस टोनर का इस्तेमाल करें।
अगर आपकी स्किन पर दाने या मुंहासे हैं, तो पहले इनके ठीक होने का इंतजार करें। जब दानों और मुंहासों की समस्या ठीक हो जाए, तब आप इस टोनर का इस्तेमाल कर सकती हैं।
चेहरे पर कोई केमिकल ट्रीटमेंट लिया है, तब भी आपको इस टोनर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

कब तक रख सकती हैं इस टोनर कर इस्‍तेमाल?

आप इस टोनर को बनाकर फ्रिज में बॉटल को रख सकती हैं और कम से कम 3 से 4 हफ्तों तक इसका इस्तेमाल कर सकती हैं। जब आप इसे चेहरे पर लगाएं, तो पहले बॉटल को शेक कर लें और फिर स्प्रे करें।

नोट- ऊपर बताए गए किसी भी नुस्खे से आपको इंस्‍टेंट लाभ प्राप्त नहीं होगा। नियमित इसका प्रयोग करने पर आपको जल्दी ही अच्‍छे रिजल्‍ट्स देखने को मिलेंगे। सेंसिटिव स्किन वालों को पहले एक्‍सपर्ट की सलाह लेनी चाहिए और सभी को कोई भी नुस्खा अपनाने से पूर्व स्किन पैच टेस्ट भी जरूर कर लेना चाहिए।अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit:freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP