
आजकल भारत में कोरियन ड्रामा देखने का क्रेज दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है और इसी के साथ कोरियन स्किन केयर के प्रति युवतियों में जागरूकता भी बढ़ रही है। कोरियन महिलाओं के ब्यूटी केयर रूटीन के बारे में जानने का और उसे अपने स्किन केयर में शामिल करने का हमारे अंदर क्रेज भी बढ़ रहा है क्योंकि हम सभी चाहते हैं कि कोरियन महिलाओं की तरह हमारी त्वचा भी बेदाग और चमकदार बन जाए। हम पहले भी आपको कोरियन ब्यूटी रेमेडीज बता चुके हैं। इस कड़ी में आज हम आपको आंखों के काले घेरों को कम करने के टिप्स बताएंगे। आपको बाजार में मिलने वाले कोरियन आई केयर प्रोडेक्ट्स में जो इंग्रेडिएंट्स मिलेंगे, वह आपको अपनी रसोई में भी मिल सकते हैं और उन्हीं से आप आंखों के काले घेरों को कम कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें- इस होममेड मास्क के उपयोग से छूमंतर हो जाएगी आंखो की थकान
सामग्री
विधि
एक बाउल में कॉफी और दूध को मिक्स करें और उसमें विटामिन-सी ऑयल की ड्रॉप डालें। अब आप इस मिश्रण को आंखों के नीचे लगाएं। कम से कम 10 मिनट तक इस मास्क को लगा रहने दें और फिर आप आंखों को पानी से वॉश कर लें। आप नियमित इस आई मास्क को यदि लगाती हैं, तो डार्क सर्कल्स काफी हद तक कम हो सकते हैं।
फायदा- कॉफी एंटी एजिंग होती है। कई बार उम्र के बढ़ने के साथ-साथ त्वचा में मेलेनिन बनने लगता है, जिससे त्वचा में कालापन आने लगता है। डार्क सर्कल्स भी उसका नतीजा हो सकते हैं।
सामग्री
विधि
गुलाब जल और नींबू के रस को मिक्स करें और इसमें ड्राई अंडर आई मास्क को डिप करें और आंखों के नीचे कुछ वक्त के लिए लगा लें। अब आप 10 मिनट बाद इसे रिमूव कर सकती हैं। यदि आप नियमित रूप से इस आई मास्क का प्रयोग करेंगी तो आंखों के आस-पास का कालापन कम हो जाएगा।
फायदा- गुलाब जल में त्वचा को डीप मॉइश्चराइज करने और क्लीन करने की क्षमता होती है। वहीं नींबू में ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज होती हैं, जो त्वचा के रंग को निखारती है। ऐसे में यह बहुत ही असरदार अंडर आई मास्क हो सकता है।
इसे जरूर पढ़ें- आंखों के नीचे मौजूद डार्क सर्कल्स को कम करेगा यह घरेलू नुस्खा, जानें तरीका और फायदे

सामग्री
विधि
एलोवेरा जेल में टी-ट्री ऑयल को मिक्स करें और इस मिश्रण को आंखों के आस-पास लगाएं। 10 मिनट बाद आप आंखों को पानी से वॉश कर लें। आपको यह आई मास्क रात में सोने से पहले आंखों के नीचे लगाना चाहिए। आप इसे ओवर नाइट आई मास्क के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
फायदा- एलोवेरा जेल में विटामिन-सी भरपूर मात्रा में होता है। यह आंखों के आस-पास के कालेपन को कम करता है, वहीं टी-ट्री ऑयल डैमेज त्वचा को रिपेयर करने का काम करता है।
शहद में त्वचा को मॉइश्चरइज और ब्लीच करने के गुण होते हैं। आप शहद को बिना किसी मिश्रण के डायरेक्ट आंखों के आस-पास लगा सकती हैं। यदि आप नियमित दिन में दो बार आंखों के आस-पास शहद लगाती हैं, तो आपको इसका बहुत अधिक फायदा हो सकता है। आप चाहें तो शहद में चुटकी भर हल्दी भी मिला सकती हैं।

सामग्री
विधि
आलू को कद्दूकस कर लें और ग्रीन-टी को गरम पानी में उबाल लें। फिर आप इन दोनों मिश्रण को मिक्स करें और आई पैक की तरह आंखों के आस-पास लगा लें। यदि आप रोजाना यह काम करती हैं, तो आपको इससे बहुत ज्यादा लाभ मिलेगा।
फायदा- आलू में विटामिन-सी की प्रचुर मात्रा होती है,जो स्किन को ब्लीच करती है। वहीं ग्रीन -टी वॉटर से त्वचा में चमक आती है। इस तरह से यह एक परफेक्ट होममेड आई पैक बन सकता है।
चावल में न केवल त्वचा में कसाव लाने का गुण होता है बल्कि आप चावल का प्रयोग त्वचा में चमक लाने और डेड स्किन को रिमूव करने के लिए भी कर सकती हैं। कई बार आंखों के आस-पास डेड स्किन के जमने के कारण भी कालापन महसूस होता है, जिसे आप चावल के पानी से कम कर सकती हैं। इसके लिए आपको रात भर के लिए चावल को पानी में डिप करके रखना है और फिर आप इस पानी में ड्राई आई पैड्स को डिप करके आंखों पर 10 मिनट के लिए रख सकती हैं।
नोट- ऊपर बताई गईं होम रेमेडीज के जरिए हम ऐसा कोई दावा नहीं कर रहे हैं कि इनके प्रयोग से आपको त्वरित नतीजे देखने को मिलेंगे। हां, इनके लगातार प्रयोग से आपको समस्या से राहत जरूर मिल सकती है। यदि आपकी त्वचा सेंसिटिव है, तो आपको स्किन एक्सपर्ट की सलाह के बाद ही इन घरेलू नुस्खों को प्रयोग करना चाहिए।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।